spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, July 31, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Burhānpur
overcast clouds
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
66 %
5.6kmh
100 %
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
33 °
Mon
33 °

Burhanpur Crime News : मवेशियों को नहलाने के दौरान तीन युवक नदी में डूबे, एक बचा दो की तलाश जारी

पढिए नो पार्किंग में वाहनों की पार्किंग से चालकों को हो रही क्या परेशानी
burhanpur Crime news । ताप्ती नदी में पाड़ा नहलाने के लिए गए तीन युवक नदी में डूब गए। युवक को बचा लिया गया। दो की तलाश देर शाम तक चलती रही। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र में ग्राम हथनूर पुल के पास ताप्ती नदी की है। युवकों के डूबने की खबर फैलते ही सैकड़ो ग्रामीण नदी किनारे पहुंच गए। सुबह से देर शाम तक लोग नदी किनारे उपर से सारी मशक्कत देखते रहे।

पढिए नवरात्रि पर्व पर बेटी बचाओं आंदोलन को लेकर यह हॉस्पीटल ने शुरू की क्या योजना

जानकारी के मुताबिक ग्राम सिरसौदा निवासी तीन युवक प्रदीप नायके, अविनाश वानखेड़े और तुषार नायके पाड़े को नहलाने के लिए रविवार सुबह 11 बजे ताप्ती नदी पर गए थे। पाड़े को नहलाते हुए तीनों गहरे पानी में चले गए। डूब रहे युवकों को आसपास मौजूद लोगों ने देख लिया। तैराकों ने नदी में छलांग लगाई। तैराकों ने तुषार नायके को बचा लिया। उसे सुरक्षित बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। अन्य दो युवक प्रदीप और अविनाश को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तैराकों को दोनों युवक नहीं मिले। सूचना पर राज्य प्राकृतिक आपदा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची। गोताखारों ने गोता लगया और डूबे युवकों को ढूंढने के लिए जुटे। काफी तलाशी के बाद भी दोनों युवक देर शाम तक नहीं मिले।

पढिए भगवान बालाजी से जुडी यह खबर

बुरहानपुर आरपीएफ ने चोरी गया रेलवे का 42 टन लोहा नागपुर से किया बरामद

 

Rpf Police बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रेकमैन व्दारा रेलवे का लाखों रूपए का लोहा चोरी कर बाले बाले बेचने का मामला अब तुल पकडता जा रहा है इस तरह की पहली बार किसी रेलवे अफसर के व्दारा की गई लोहे की चोरी से मध्य रेलवे में हडकंप मच गया है आरपीएफ के आला अधिकारी एक एक करके बुरहानपुर पहुंच रहे है गौरतलब महाराष्ट्र के नागपुर में रेलवे के लोहे से भरा ट्रक पकडा गया था जिसके बाद पता चला यह लोहा बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रेकमैन भरत कुमार के व्दारा बिना रेलवे की अनुमति व टेंडर के बेचा गया इस पर आरपीएफ क्राईम ब्रांच भुसावल और बुरहानपुर आरपीएफ ने दो आरोपी अफसर कर्मचारी को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर लिया है आरपीएफ ने नागपुर से रेलवे के चोरी के लोहे को खरीदने वाले 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों व्दारा रेलवे का करीबन 42 टन लोहा जिसकी कीमत 50 लाख के आसपास है बेचा गया पाया गया जिसे आरपीएफ से बरामद कर बुरहानपुर ले आ गई है मामले की जांच करने के लिए भुसावल रेलवे के आरपीएफ कमान्डेट एस श्रीनिवास भी पहुंचे इस मामले के हाईप्रोफाईल होने पर कल सोमवार को आरपीएफ मुंबई के आईजी भी जांच करने पहुंच रहे है सूत्रों के अनुसार इस मामले में अभी और लोग आरोपी बनाए जा सकते है

यह खबर भी है आपके काम की

जानिए क्या है पूरा मामला

बुरहानपुर रेलवे का लाखों का लोहा चोरी का मामला 3 चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी व्यापारी नागपुर से गिफ्तार चोरी गया 42 टन लोहा बरामद


बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रेकमैन व्दारा रेलवे का लाखों रूपए का लोहा चोरी कर बाले बाले बेचने का मामला अब तुल पकडता जा रहा है इस तरह की पहली बार किसी रेलवे अफसर के व्दारा की गई लोहे की चोरी से मध्य रेलवे में हडकंप मच गया है आरपीएफ के आला अधिकारी एक एक करके बुरहानपुर पहुंच रहे है गौरतलब महाराष्ट्र के नागपुर में रेलवे के लोहे से भरा ट्रक पकडा गया था जिसके बाद पता चला यह लोहा बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रेकमैन भरत कुमार के व्दारा बिना रेलवे की अनुमति व टेंडर के बेचा गया इस पर आरपीएफ क्राईम ब्रांच भुसावल और बुरहानपुर आरपीएफ ने दो आरोपी अफसर कर्मचारी को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर लिया है आरपीएफ ने नागपुर से रेलवे के चोरी के लोहे को खरीदने वाले 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों व्दारा रेलवे का करीबन 42 टन लोहा जिसकी कीमत 50 लाख के आसपास है बेचा गया पाया गया जिसे आरपीएफ से बरामद कर बुरहानपुर ले आ गई है मामले की जांच करने के लिए भुसावल रेलवे के आरपीएफ कमान्डेट एस श्रीनिवास भी पहुंचे इस मामले के हाईप्रोफाईल होने पर कल सोमवार को आरपीएफ मुंबई के आईजी भी जांच करने पहुंच रहे है सूत्रों के अनुसार इस मामले में अभी और लोग आरोपी बनाए जा सकते है

जानिए शहर की बेटी ने किस क्षेत्र में किया नाम रोशन

रेलवे का लोहा बिना अनुमति बेचने के मामले में गिरफ्तार रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रैकमैन भरत कुमार से पूछताछ की जा रही है। शनिवार को आरपीएफ ने नागपुर से लोहा खरीदने वाले तीन व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। भुसावल क्राइम ब्रांच एवं आरपीएफ की टीम ने माल जब्ती की कार्यवाही की। पूरा मामला 7 अक्टूबर का है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रैकमैन ने अपनी सीमा क्षेत्र में रेलवे का मेंटेनेंस सहित पटरी बदलने का काम होने के बाद निकले करीब 42 टन से अधिक लोहे को वाघोड़ा रेल लाइन के पास रखा था। बिना अनुमति के ही अन्य लोगों के सहयोग से नागपुर के व्यापारियों को बेच दिया था।

इसकी सूचना विजिलेंस टीम भुसावल रेलवे क्राइम ब्रांच मिलने के बाद जांच शुरू की। रेलवे का लोहा गलत तरीके से बेचने की पुष्टि होने के बाद अफसरों की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारियां शुरू की।

आरपीएफ ने बुरहानपुर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रैकमैन को खंडवा रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशकर पूछताछ की। आरोपियों ने लोहा बेचने की बात स्वीकार की। आरपीएफ लोहा जब्त करने पहुंची। लोहा व्यापारी अब्दुल रसीद पिता अब्दुल अजीज, मो. शाहनवाज पिता सलीम और राहुल पिता रामनाथ गुप्ता तीनों निवासी नागपुर को बुरहानपुर लाया गया है। उन्हें भी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशकर 17 अक्टूबर तक रिमांड ली गई।

बड़ी मात्रा में रेलवे का लोहा बेचने का मामला सामने के बाद भी अफसरों पर विभागीय कार्यवाही भी शुरू हो गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Burhanpur Crime News : मवेशियों को नहलाने के दौरान तीन युवक नदी में डूबे, एक बचा दो की तलाश जारी

पढिए नो पार्किंग में वाहनों की पार्किंग से चालकों को हो रही क्या परेशानी
burhanpur Crime news । ताप्ती नदी में पाड़ा नहलाने के लिए गए तीन युवक नदी में डूब गए। युवक को बचा लिया गया। दो की तलाश देर शाम तक चलती रही। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र में ग्राम हथनूर पुल के पास ताप्ती नदी की है। युवकों के डूबने की खबर फैलते ही सैकड़ो ग्रामीण नदी किनारे पहुंच गए। सुबह से देर शाम तक लोग नदी किनारे उपर से सारी मशक्कत देखते रहे।

पढिए नवरात्रि पर्व पर बेटी बचाओं आंदोलन को लेकर यह हॉस्पीटल ने शुरू की क्या योजना

जानकारी के मुताबिक ग्राम सिरसौदा निवासी तीन युवक प्रदीप नायके, अविनाश वानखेड़े और तुषार नायके पाड़े को नहलाने के लिए रविवार सुबह 11 बजे ताप्ती नदी पर गए थे। पाड़े को नहलाते हुए तीनों गहरे पानी में चले गए। डूब रहे युवकों को आसपास मौजूद लोगों ने देख लिया। तैराकों ने नदी में छलांग लगाई। तैराकों ने तुषार नायके को बचा लिया। उसे सुरक्षित बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। अन्य दो युवक प्रदीप और अविनाश को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तैराकों को दोनों युवक नहीं मिले। सूचना पर राज्य प्राकृतिक आपदा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची। गोताखारों ने गोता लगया और डूबे युवकों को ढूंढने के लिए जुटे। काफी तलाशी के बाद भी दोनों युवक देर शाम तक नहीं मिले।

पढिए भगवान बालाजी से जुडी यह खबर

बुरहानपुर आरपीएफ ने चोरी गया रेलवे का 42 टन लोहा नागपुर से किया बरामद

 

Rpf Police बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रेकमैन व्दारा रेलवे का लाखों रूपए का लोहा चोरी कर बाले बाले बेचने का मामला अब तुल पकडता जा रहा है इस तरह की पहली बार किसी रेलवे अफसर के व्दारा की गई लोहे की चोरी से मध्य रेलवे में हडकंप मच गया है आरपीएफ के आला अधिकारी एक एक करके बुरहानपुर पहुंच रहे है गौरतलब महाराष्ट्र के नागपुर में रेलवे के लोहे से भरा ट्रक पकडा गया था जिसके बाद पता चला यह लोहा बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रेकमैन भरत कुमार के व्दारा बिना रेलवे की अनुमति व टेंडर के बेचा गया इस पर आरपीएफ क्राईम ब्रांच भुसावल और बुरहानपुर आरपीएफ ने दो आरोपी अफसर कर्मचारी को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर लिया है आरपीएफ ने नागपुर से रेलवे के चोरी के लोहे को खरीदने वाले 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों व्दारा रेलवे का करीबन 42 टन लोहा जिसकी कीमत 50 लाख के आसपास है बेचा गया पाया गया जिसे आरपीएफ से बरामद कर बुरहानपुर ले आ गई है मामले की जांच करने के लिए भुसावल रेलवे के आरपीएफ कमान्डेट एस श्रीनिवास भी पहुंचे इस मामले के हाईप्रोफाईल होने पर कल सोमवार को आरपीएफ मुंबई के आईजी भी जांच करने पहुंच रहे है सूत्रों के अनुसार इस मामले में अभी और लोग आरोपी बनाए जा सकते है

यह खबर भी है आपके काम की

जानिए क्या है पूरा मामला

बुरहानपुर रेलवे का लाखों का लोहा चोरी का मामला 3 चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी व्यापारी नागपुर से गिफ्तार चोरी गया 42 टन लोहा बरामद


बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रेकमैन व्दारा रेलवे का लाखों रूपए का लोहा चोरी कर बाले बाले बेचने का मामला अब तुल पकडता जा रहा है इस तरह की पहली बार किसी रेलवे अफसर के व्दारा की गई लोहे की चोरी से मध्य रेलवे में हडकंप मच गया है आरपीएफ के आला अधिकारी एक एक करके बुरहानपुर पहुंच रहे है गौरतलब महाराष्ट्र के नागपुर में रेलवे के लोहे से भरा ट्रक पकडा गया था जिसके बाद पता चला यह लोहा बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रेकमैन भरत कुमार के व्दारा बिना रेलवे की अनुमति व टेंडर के बेचा गया इस पर आरपीएफ क्राईम ब्रांच भुसावल और बुरहानपुर आरपीएफ ने दो आरोपी अफसर कर्मचारी को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर लिया है आरपीएफ ने नागपुर से रेलवे के चोरी के लोहे को खरीदने वाले 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों व्दारा रेलवे का करीबन 42 टन लोहा जिसकी कीमत 50 लाख के आसपास है बेचा गया पाया गया जिसे आरपीएफ से बरामद कर बुरहानपुर ले आ गई है मामले की जांच करने के लिए भुसावल रेलवे के आरपीएफ कमान्डेट एस श्रीनिवास भी पहुंचे इस मामले के हाईप्रोफाईल होने पर कल सोमवार को आरपीएफ मुंबई के आईजी भी जांच करने पहुंच रहे है सूत्रों के अनुसार इस मामले में अभी और लोग आरोपी बनाए जा सकते है

जानिए शहर की बेटी ने किस क्षेत्र में किया नाम रोशन

रेलवे का लोहा बिना अनुमति बेचने के मामले में गिरफ्तार रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रैकमैन भरत कुमार से पूछताछ की जा रही है। शनिवार को आरपीएफ ने नागपुर से लोहा खरीदने वाले तीन व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। भुसावल क्राइम ब्रांच एवं आरपीएफ की टीम ने माल जब्ती की कार्यवाही की। पूरा मामला 7 अक्टूबर का है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रैकमैन ने अपनी सीमा क्षेत्र में रेलवे का मेंटेनेंस सहित पटरी बदलने का काम होने के बाद निकले करीब 42 टन से अधिक लोहे को वाघोड़ा रेल लाइन के पास रखा था। बिना अनुमति के ही अन्य लोगों के सहयोग से नागपुर के व्यापारियों को बेच दिया था।

इसकी सूचना विजिलेंस टीम भुसावल रेलवे क्राइम ब्रांच मिलने के बाद जांच शुरू की। रेलवे का लोहा गलत तरीके से बेचने की पुष्टि होने के बाद अफसरों की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारियां शुरू की।

आरपीएफ ने बुरहानपुर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रैकमैन को खंडवा रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशकर पूछताछ की। आरोपियों ने लोहा बेचने की बात स्वीकार की। आरपीएफ लोहा जब्त करने पहुंची। लोहा व्यापारी अब्दुल रसीद पिता अब्दुल अजीज, मो. शाहनवाज पिता सलीम और राहुल पिता रामनाथ गुप्ता तीनों निवासी नागपुर को बुरहानपुर लाया गया है। उन्हें भी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशकर 17 अक्टूबर तक रिमांड ली गई।

बड़ी मात्रा में रेलवे का लोहा बेचने का मामला सामने के बाद भी अफसरों पर विभागीय कार्यवाही भी शुरू हो गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest Articles

Burhanpur Crime News : मवेशियों को नहलाने के दौरान तीन युवक नदी में डूबे, एक बचा दो की तलाश जारी

पढिए नो पार्किंग में वाहनों की पार्किंग से चालकों को हो रही क्या परेशानी
burhanpur Crime news । ताप्ती नदी में पाड़ा नहलाने के लिए गए तीन युवक नदी में डूब गए। युवक को बचा लिया गया। दो की तलाश देर शाम तक चलती रही। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र में ग्राम हथनूर पुल के पास ताप्ती नदी की है। युवकों के डूबने की खबर फैलते ही सैकड़ो ग्रामीण नदी किनारे पहुंच गए। सुबह से देर शाम तक लोग नदी किनारे उपर से सारी मशक्कत देखते रहे।

पढिए नवरात्रि पर्व पर बेटी बचाओं आंदोलन को लेकर यह हॉस्पीटल ने शुरू की क्या योजना

जानकारी के मुताबिक ग्राम सिरसौदा निवासी तीन युवक प्रदीप नायके, अविनाश वानखेड़े और तुषार नायके पाड़े को नहलाने के लिए रविवार सुबह 11 बजे ताप्ती नदी पर गए थे। पाड़े को नहलाते हुए तीनों गहरे पानी में चले गए। डूब रहे युवकों को आसपास मौजूद लोगों ने देख लिया। तैराकों ने नदी में छलांग लगाई। तैराकों ने तुषार नायके को बचा लिया। उसे सुरक्षित बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। अन्य दो युवक प्रदीप और अविनाश को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तैराकों को दोनों युवक नहीं मिले। सूचना पर राज्य प्राकृतिक आपदा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची। गोताखारों ने गोता लगया और डूबे युवकों को ढूंढने के लिए जुटे। काफी तलाशी के बाद भी दोनों युवक देर शाम तक नहीं मिले।

पढिए भगवान बालाजी से जुडी यह खबर

बुरहानपुर आरपीएफ ने चोरी गया रेलवे का 42 टन लोहा नागपुर से किया बरामद

 

Rpf Police बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रेकमैन व्दारा रेलवे का लाखों रूपए का लोहा चोरी कर बाले बाले बेचने का मामला अब तुल पकडता जा रहा है इस तरह की पहली बार किसी रेलवे अफसर के व्दारा की गई लोहे की चोरी से मध्य रेलवे में हडकंप मच गया है आरपीएफ के आला अधिकारी एक एक करके बुरहानपुर पहुंच रहे है गौरतलब महाराष्ट्र के नागपुर में रेलवे के लोहे से भरा ट्रक पकडा गया था जिसके बाद पता चला यह लोहा बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रेकमैन भरत कुमार के व्दारा बिना रेलवे की अनुमति व टेंडर के बेचा गया इस पर आरपीएफ क्राईम ब्रांच भुसावल और बुरहानपुर आरपीएफ ने दो आरोपी अफसर कर्मचारी को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर लिया है आरपीएफ ने नागपुर से रेलवे के चोरी के लोहे को खरीदने वाले 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों व्दारा रेलवे का करीबन 42 टन लोहा जिसकी कीमत 50 लाख के आसपास है बेचा गया पाया गया जिसे आरपीएफ से बरामद कर बुरहानपुर ले आ गई है मामले की जांच करने के लिए भुसावल रेलवे के आरपीएफ कमान्डेट एस श्रीनिवास भी पहुंचे इस मामले के हाईप्रोफाईल होने पर कल सोमवार को आरपीएफ मुंबई के आईजी भी जांच करने पहुंच रहे है सूत्रों के अनुसार इस मामले में अभी और लोग आरोपी बनाए जा सकते है

यह खबर भी है आपके काम की

जानिए क्या है पूरा मामला

बुरहानपुर रेलवे का लाखों का लोहा चोरी का मामला 3 चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी व्यापारी नागपुर से गिफ्तार चोरी गया 42 टन लोहा बरामद


बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रेकमैन व्दारा रेलवे का लाखों रूपए का लोहा चोरी कर बाले बाले बेचने का मामला अब तुल पकडता जा रहा है इस तरह की पहली बार किसी रेलवे अफसर के व्दारा की गई लोहे की चोरी से मध्य रेलवे में हडकंप मच गया है आरपीएफ के आला अधिकारी एक एक करके बुरहानपुर पहुंच रहे है गौरतलब महाराष्ट्र के नागपुर में रेलवे के लोहे से भरा ट्रक पकडा गया था जिसके बाद पता चला यह लोहा बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रेकमैन भरत कुमार के व्दारा बिना रेलवे की अनुमति व टेंडर के बेचा गया इस पर आरपीएफ क्राईम ब्रांच भुसावल और बुरहानपुर आरपीएफ ने दो आरोपी अफसर कर्मचारी को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर लिया है आरपीएफ ने नागपुर से रेलवे के चोरी के लोहे को खरीदने वाले 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों व्दारा रेलवे का करीबन 42 टन लोहा जिसकी कीमत 50 लाख के आसपास है बेचा गया पाया गया जिसे आरपीएफ से बरामद कर बुरहानपुर ले आ गई है मामले की जांच करने के लिए भुसावल रेलवे के आरपीएफ कमान्डेट एस श्रीनिवास भी पहुंचे इस मामले के हाईप्रोफाईल होने पर कल सोमवार को आरपीएफ मुंबई के आईजी भी जांच करने पहुंच रहे है सूत्रों के अनुसार इस मामले में अभी और लोग आरोपी बनाए जा सकते है

जानिए शहर की बेटी ने किस क्षेत्र में किया नाम रोशन

रेलवे का लोहा बिना अनुमति बेचने के मामले में गिरफ्तार रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रैकमैन भरत कुमार से पूछताछ की जा रही है। शनिवार को आरपीएफ ने नागपुर से लोहा खरीदने वाले तीन व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। भुसावल क्राइम ब्रांच एवं आरपीएफ की टीम ने माल जब्ती की कार्यवाही की। पूरा मामला 7 अक्टूबर का है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रैकमैन ने अपनी सीमा क्षेत्र में रेलवे का मेंटेनेंस सहित पटरी बदलने का काम होने के बाद निकले करीब 42 टन से अधिक लोहे को वाघोड़ा रेल लाइन के पास रखा था। बिना अनुमति के ही अन्य लोगों के सहयोग से नागपुर के व्यापारियों को बेच दिया था।

इसकी सूचना विजिलेंस टीम भुसावल रेलवे क्राइम ब्रांच मिलने के बाद जांच शुरू की। रेलवे का लोहा गलत तरीके से बेचने की पुष्टि होने के बाद अफसरों की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारियां शुरू की।

आरपीएफ ने बुरहानपुर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रैकमैन को खंडवा रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशकर पूछताछ की। आरोपियों ने लोहा बेचने की बात स्वीकार की। आरपीएफ लोहा जब्त करने पहुंची। लोहा व्यापारी अब्दुल रसीद पिता अब्दुल अजीज, मो. शाहनवाज पिता सलीम और राहुल पिता रामनाथ गुप्ता तीनों निवासी नागपुर को बुरहानपुर लाया गया है। उन्हें भी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशकर 17 अक्टूबर तक रिमांड ली गई।

बड़ी मात्रा में रेलवे का लोहा बेचने का मामला सामने के बाद भी अफसरों पर विभागीय कार्यवाही भी शुरू हो गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Burhanpur Crime News : मवेशियों को नहलाने के दौरान तीन युवक नदी में डूबे, एक बचा दो की तलाश जारी

पढिए नो पार्किंग में वाहनों की पार्किंग से चालकों को हो रही क्या परेशानी
burhanpur Crime news । ताप्ती नदी में पाड़ा नहलाने के लिए गए तीन युवक नदी में डूब गए। युवक को बचा लिया गया। दो की तलाश देर शाम तक चलती रही। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र में ग्राम हथनूर पुल के पास ताप्ती नदी की है। युवकों के डूबने की खबर फैलते ही सैकड़ो ग्रामीण नदी किनारे पहुंच गए। सुबह से देर शाम तक लोग नदी किनारे उपर से सारी मशक्कत देखते रहे।

पढिए नवरात्रि पर्व पर बेटी बचाओं आंदोलन को लेकर यह हॉस्पीटल ने शुरू की क्या योजना

जानकारी के मुताबिक ग्राम सिरसौदा निवासी तीन युवक प्रदीप नायके, अविनाश वानखेड़े और तुषार नायके पाड़े को नहलाने के लिए रविवार सुबह 11 बजे ताप्ती नदी पर गए थे। पाड़े को नहलाते हुए तीनों गहरे पानी में चले गए। डूब रहे युवकों को आसपास मौजूद लोगों ने देख लिया। तैराकों ने नदी में छलांग लगाई। तैराकों ने तुषार नायके को बचा लिया। उसे सुरक्षित बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। अन्य दो युवक प्रदीप और अविनाश को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तैराकों को दोनों युवक नहीं मिले। सूचना पर राज्य प्राकृतिक आपदा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची। गोताखारों ने गोता लगया और डूबे युवकों को ढूंढने के लिए जुटे। काफी तलाशी के बाद भी दोनों युवक देर शाम तक नहीं मिले।

पढिए भगवान बालाजी से जुडी यह खबर

बुरहानपुर आरपीएफ ने चोरी गया रेलवे का 42 टन लोहा नागपुर से किया बरामद

 

Rpf Police बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रेकमैन व्दारा रेलवे का लाखों रूपए का लोहा चोरी कर बाले बाले बेचने का मामला अब तुल पकडता जा रहा है इस तरह की पहली बार किसी रेलवे अफसर के व्दारा की गई लोहे की चोरी से मध्य रेलवे में हडकंप मच गया है आरपीएफ के आला अधिकारी एक एक करके बुरहानपुर पहुंच रहे है गौरतलब महाराष्ट्र के नागपुर में रेलवे के लोहे से भरा ट्रक पकडा गया था जिसके बाद पता चला यह लोहा बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रेकमैन भरत कुमार के व्दारा बिना रेलवे की अनुमति व टेंडर के बेचा गया इस पर आरपीएफ क्राईम ब्रांच भुसावल और बुरहानपुर आरपीएफ ने दो आरोपी अफसर कर्मचारी को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर लिया है आरपीएफ ने नागपुर से रेलवे के चोरी के लोहे को खरीदने वाले 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों व्दारा रेलवे का करीबन 42 टन लोहा जिसकी कीमत 50 लाख के आसपास है बेचा गया पाया गया जिसे आरपीएफ से बरामद कर बुरहानपुर ले आ गई है मामले की जांच करने के लिए भुसावल रेलवे के आरपीएफ कमान्डेट एस श्रीनिवास भी पहुंचे इस मामले के हाईप्रोफाईल होने पर कल सोमवार को आरपीएफ मुंबई के आईजी भी जांच करने पहुंच रहे है सूत्रों के अनुसार इस मामले में अभी और लोग आरोपी बनाए जा सकते है

यह खबर भी है आपके काम की

जानिए क्या है पूरा मामला

बुरहानपुर रेलवे का लाखों का लोहा चोरी का मामला 3 चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी व्यापारी नागपुर से गिफ्तार चोरी गया 42 टन लोहा बरामद


बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रेकमैन व्दारा रेलवे का लाखों रूपए का लोहा चोरी कर बाले बाले बेचने का मामला अब तुल पकडता जा रहा है इस तरह की पहली बार किसी रेलवे अफसर के व्दारा की गई लोहे की चोरी से मध्य रेलवे में हडकंप मच गया है आरपीएफ के आला अधिकारी एक एक करके बुरहानपुर पहुंच रहे है गौरतलब महाराष्ट्र के नागपुर में रेलवे के लोहे से भरा ट्रक पकडा गया था जिसके बाद पता चला यह लोहा बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रेकमैन भरत कुमार के व्दारा बिना रेलवे की अनुमति व टेंडर के बेचा गया इस पर आरपीएफ क्राईम ब्रांच भुसावल और बुरहानपुर आरपीएफ ने दो आरोपी अफसर कर्मचारी को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर लिया है आरपीएफ ने नागपुर से रेलवे के चोरी के लोहे को खरीदने वाले 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों व्दारा रेलवे का करीबन 42 टन लोहा जिसकी कीमत 50 लाख के आसपास है बेचा गया पाया गया जिसे आरपीएफ से बरामद कर बुरहानपुर ले आ गई है मामले की जांच करने के लिए भुसावल रेलवे के आरपीएफ कमान्डेट एस श्रीनिवास भी पहुंचे इस मामले के हाईप्रोफाईल होने पर कल सोमवार को आरपीएफ मुंबई के आईजी भी जांच करने पहुंच रहे है सूत्रों के अनुसार इस मामले में अभी और लोग आरोपी बनाए जा सकते है

जानिए शहर की बेटी ने किस क्षेत्र में किया नाम रोशन

रेलवे का लोहा बिना अनुमति बेचने के मामले में गिरफ्तार रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रैकमैन भरत कुमार से पूछताछ की जा रही है। शनिवार को आरपीएफ ने नागपुर से लोहा खरीदने वाले तीन व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। भुसावल क्राइम ब्रांच एवं आरपीएफ की टीम ने माल जब्ती की कार्यवाही की। पूरा मामला 7 अक्टूबर का है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रैकमैन ने अपनी सीमा क्षेत्र में रेलवे का मेंटेनेंस सहित पटरी बदलने का काम होने के बाद निकले करीब 42 टन से अधिक लोहे को वाघोड़ा रेल लाइन के पास रखा था। बिना अनुमति के ही अन्य लोगों के सहयोग से नागपुर के व्यापारियों को बेच दिया था।

इसकी सूचना विजिलेंस टीम भुसावल रेलवे क्राइम ब्रांच मिलने के बाद जांच शुरू की। रेलवे का लोहा गलत तरीके से बेचने की पुष्टि होने के बाद अफसरों की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारियां शुरू की।

आरपीएफ ने बुरहानपुर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रैकमैन को खंडवा रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशकर पूछताछ की। आरोपियों ने लोहा बेचने की बात स्वीकार की। आरपीएफ लोहा जब्त करने पहुंची। लोहा व्यापारी अब्दुल रसीद पिता अब्दुल अजीज, मो. शाहनवाज पिता सलीम और राहुल पिता रामनाथ गुप्ता तीनों निवासी नागपुर को बुरहानपुर लाया गया है। उन्हें भी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशकर 17 अक्टूबर तक रिमांड ली गई।

बड़ी मात्रा में रेलवे का लोहा बेचने का मामला सामने के बाद भी अफसरों पर विभागीय कार्यवाही भी शुरू हो गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles