burhanpur breaking news बुरहानपुर मिशन 2023 विधानसभा चुनाव से ठीक 3 महीने पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवारो की पहली सूची जारी कर दी है ऐसा पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लगने के पहले अपने उम्मीवार को नामों का ऐलान कर दिया है बीजेपी के बाद भी कांग्रेस भी 6 सितंबर तक अपनी पहली सूची जारी कर सकती है इसी तरह हम भी पार्टी नेताओं व से चर्चा और जनता से मिली जानकारी के अनुसार मिशन 2023 विधानसभा चुनाव में बुरहानपुर सीट से बीजेपी से टिकट की दौड में शामिल दावेदारों की पहली सूची जारी कर रहे है
बुरहानपुर से बीजेपी के MLA IN WAITING की पहली सूची
1 अर्चना चिटनीस – इस फहरिस्त में सबसे अव्वल नाम पूर्व मंत्री बीजेपी की कद्दावर नेता बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस का नाम है संघ संगठन और सरकार मेें जाना पहचाना नाम अर्चना चिटनीस 2018 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा से काफी कम अंतर से पराजित हो गई थी लेकिन बीजेपी पहली सूची में हारे और काफी अंतर से हारे नामों पर दोबारा दाव खेला जा रहा है ऐसे में माना जा रहा है टिकट की रेस में अर्चना चिटनीस सबसे अव्वल है अब गेंद बीजेपी संगठन पर है कि वह किसे अपना चेहरा बनाकर चुनाव की रणभेरी में उतारता है
2 ज्ञानेश्वर पाटील– हालांकि इस सूची में दूसरा नाम सुनकर आप हैरान हो जाएंगे लेकिन राजनीति में सब संभव है वर्तमान में खंडवा बुरहानपुर से सांसद ज्ञानेश्वर पाटील को पार्टी बुरहानपुर विधानसभा से उतार सकती है अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट के मद्देनजर सियासी जानकार ज्ञानेश्वर पाटील को सॉफ्ट चेहरा मान रहे है लोकसभा उपचुनाव में ज्ञानेश्वर पाटील को बुरहानपुर सीट से अच्छे खासे वोट हासिल हुए थे सूत्रों के अनुसार पार्टी अकेले सांसद ज्ञानेश्वर पाटील को टिकट नहीं देगी बल्कि कुछ और सांसदों को विधानसभा का टिकट दे सकती है
3 मनोज तारवाला – इस फहरिस्त में चर्चित नाम है नगर निगम के पूर्व सभापति मनोज तारवाला जो कि पूर्व सांसद अमृत लाल तारवाला के छोटे भाई है साथ ही बृहद गुजराती समाज के अध्यक्ष है इनकी भी अल्पसंख्यक वर्ग में अच्छी पैठ है
4 हर्षवर्धन चौहान – दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र और बीजेपी युवा मोर्चा से अपनी सियासत की शुरूआत करने वाले हर्षवर्धन चौहान का भी इस फहरिस्त में नाम है लोकसभा उपचुनाव में उनके पिता के निधन के बाद ऐसा माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है लेकिन परिवारवाद की नीति के चलते उनका टिकट कट गया था अगर दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के पार्टी के समर्पण के चलते पार्टी उन्हें भी टिकट दे सकती है
5 मनोज लधवे – बीजेपी के वर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज लधवे का नाम भी इस फहरिस्त में है उन्हें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का करीबी माना जाता है साथ ही संघ की करीबी और लगातार संगठन के लिए काम करने व युवा चेहरा होने का उन्हें फायदा मिल सकता है
6 द्रविंद्र मोरे – इस सूची में सबसे चौकाने वाला नाम मप्र राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे का है शिक्षित, कानून के जानकार मृदुभाषी व मिलनसार संघ की पृष्ठ भूमि से ताल्लुक रखने वाले द्रविंद्र मोरे का ऐसा माना जा रहा है अगर टिकट वितरण में पार्टी को किसी भीतरघात के खतरे का अंदेशा हो और संघ की चली तो द्रविंद्र मोरे को बुरहानपुर सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है
7महेश चौहान – महेश चौहान पूर्व संघ कार्यकर्ता और बीजेपी से जुडे हुए है एलएलबी तक शिक्षित हिंदूवादी युवा नेता रूप में अपनी पहचान बनाने वाले महेश चौहान भी बीजेपी से चुनाव लडने के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर चुके है बीजेपी अन्य पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे महेश चौहान ने हाल ही में द केरला स्टोरी फिल्म युवाओं को मुफ्त दिखाकर लव जेहाद धर्मांतरण के प्रति युवाओं को जागरूक करने की पहल की थी
8 ठाकुर प्रियांक सिंह – ठाकुर प्रियांक सिंह हिंदू जागरण मंच, संघ में पूर्व पदाधिकारी , विहिप बजरंग दल से जुडे हिंदूवादी युवा नेता और उच्च शिक्षित है भारतीय किसान संघ के पूर्व मीडिया प्रभारी भी रहे है इन्होने भी बीजेपी से बुरहानपुर सीट से टिकट की मांग की है
09 भूषण पाठक – बिरोदा के रहने वाले शिक्षित पूर्व में संघ से जुडे रहे, राजनीति में पहले शिवसेना उसके बाद बीजेपी से जुडे लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई लडते दिखाई देते है जिला पंचायत सीईओ अमिताभ सिरवैया को लोकायुक्त से ट्रेप कराने के बाद चर्चा में आए भूषण पाठक बुरहानपुर को ब्रह्मपुर नाम परिवर्तित करने के एक मुद्दे को लेकर बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे है उन्होने क्षेत्र में जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है देखना यह है बीजेपी आलाकमान उनकी इस मांग पर कितनी तरजीह देता है