– आम आदमी पार्टी के लोकसभा सचिव शांतनु पाटीदार ने की कलेक्टर को शिकायत
– शिकायत पर कलेक्टर भव्या मित्तल ने डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार को मौके पर भेजा
– डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार की मौजूदगी में प्रसुता महिलाओ को सामान्य वार्ड में किया गया शिफ्ट
burhanpur breaking newsबुरहानपुर। बुरहानपुर जिला अस्पताल की बडी लापरवाही सामने आई है दरअसल डिलेवरी के बाद प्रसुताओं का नसबदी ऑपरेशन किया गया और उन्हें सामान्य वार्ड की बजाए टीबी के मरीजों के साथ आईसोलेटेड वार्ड में भर्ती किया गया इस दौरान एक टीबी के मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई जब परिजनों को पता चला कि यह टीबी के मरीजों का वार्ड है तो परिजन दहशत में आ गए परिजनों ने नवजात बच्चों को वार्ड के बाहर बरामदे में लेकर आ गए उन्होने डॉक्टरों को इस वार्ड में भर्ती करने का मना भी किया लेकिन उन्होने परिजनों की एक नहीं सुनी कुछ परिजनों ने इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी के लोकसभा सचिव शांतनु पाटीदार को की शांतनु पाटीदार अपने साथ कार्यकर्ता मान्टू सन्यास शेख नफीस अब्दुल वसीम अजय प्रजापति के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और शिकायत को सही पाया पहले आप नेताओं ने जिस डॉक्टर ने मरीजों इस वार्ड में शिफ्ट किया उसे सूचना दी लेकिन डॉक्टर मौके पर नहीं आए इस खबर के बाद जिला अस्पताल में हडकंप मच गया आप नेता शांतनु पाटीदार ने मोबाईल पर कलेक्टर भव्या मित्तल को इसकी जानकारी दी कलेक्टर ने तत्काल डिप्टी कलेक्टर व जिला अस्पताल के नोडल अधिकारी राजेश पाटीदार को मौके पर भेजा
डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार ने भी मौके पर पहुंचकर टीबी मरीजों के वार्ड में प्रसुता महिलाओं को भर्ती देखा और तत्काल सभी भर्ती प्रसुताओं को सामान्य वार्ड में शिफ्ट करने का आदेश दिया डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार ने कहा जिला अस्पताल के टीबी वार्ड में नसबंदी ऑपरेशन कराने वाली कुछ प्रसुताओं को भर्ती किया गया था परिजनो में संक्रमण फैलने का डर था सभी प्रसुता महिलाओं को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कराया जा रहा है उन्होने माना यह लापरवाही है इसकी जांच कराई जाएगी