Burhanpur Breaking Newsबुरहानपुर (शारिक अख्तर दुररानी) बुरहानपुर में एक लंबे समय से शहर की सडको व चौराहों के आसपास अव्यवस्थित विज्ञापन होर्डिंग्स लगे हुए है नगरीय प्रशासन विकास विभाग व्दारा ऐसे होर्डिंग्स लेिए तैयार गाईड लाईन आउट डोर मीडिया पॉलिसी 2017 का भी पालन नहीं किया जा रहा है विपक्षी दल ने सत्ताधारी दल के संरक्षण में संचालित इन विज्ञापन एजेंसियों पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है विपक्षी दल शहर में लगे होर्डिग्स को शासन की गाईड लाईन के अनुरूप व्यवस्थित लगाए जाने की मांग कर रहा है उधर नगर निगम प्रशासन लोकसभा चुनाव आचार संहिता के समाप्त होते ही इस दिशा में कार्यवाही करने की बात कह रहा है

मुंबई को घाटकोपर में होर्डिंग्स गिरने से हुई 16 लोगो के बेमौत मर जाने व कई लोगो के घायल होने के बाद हमने भी बुरहानपुर शहर में लगे विज्ञापन के लिए लगाए गए होर्डिंग्स का रियलिटी चेक किया तो हकीकत कुछ और ही निकली
बुरहानपुर शहर की मुख्य सडको मार्गों व चौराहों पर अवैध और अव्यवस्थित होर्डिंग्स के भरमार है इन अवैध और अव्यवस्थि विज्ञापन होर्डिंग्स से जहां एक तरह शहर की खूबसूरती को तो बट्टा लग रहा है साथ ही नगर निगम के राजस्व को भी चूना लग रहा है विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से नगर निगम में उपनेता प्रतिपक्ष एडवोकेट उबैद शेख ने लंबे समय से शहर में लगे अवैध और अव्यवस्थित होर्डिंग्स के लिए इन एजेंसियों पर सत्ताधारी दल व नेताओं का संरक्षण होने का आरोप लगाया है उऩ्होने नगर निगम कमिश्नर से यह मांग की है कि शासन व्दारा तय गाइड लाईन के अनुरूप ही शहर में विज्ञापन के होर्डिग्स स्थापित किए जाए

शहर में यातायात पुलिस ने भी 17 सडक किनारे व चौराहों पर होर्डिंग्स चिन्हित किए है जो वाहन चालकों के लिए ध्यान भटकाउ होर्डिंग्स साबित हो रहे है यातायात पुलिस ने इन ध्यान भटकाउ होर्डिंग्स को हटाने के लिेए नगर निगम को पत्र लिखा है इसके अलावा शहर में बडी संख्या में ध्यान भटकाउ होर्डिंग्स सीना ताने खेड हुए है
इस पूरे मामले में नगर निगम के कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव ने यह बात स्वीकार की शहर में नगरीय प्रशासन विकास विभाग व्दारा जारी आउट डोर मीडिया पॉलिसी 2017 के अनुरूप होर्डिंग्स नहीं लगाए गए है लोकसभा चुनाव आचार संहिता के समाप्त होते ही एमआईसी में अनुमोदन के लिए आउट डोर मीडिया पॉलिसी को रखा जाएगा उसके बाद शहर में अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग्स हटाए जाएगे और ध्यान भटकाउ होर्डिंग्स को हटाया जाएगा