burhanpur bjp newsबुरहानपुर। हमेशा चुनाव मोड में रहने का दावा करने वाली बीजेपी ने टिकट की घोषणा करने में विपक्षी दल कांग्रेस से बढत बना ली है माना जा रहा है ऐसा पहली बार हुआ है बीजेपी ने चुनाव के कई महीनों पहले ही अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है बीजेपी सूत्रों के अनुसार यह क्रम आगे भी जारी रहेगा कयास यह लगाए जा रहे है 15 सितंबर तक दूसरी सूची आ सकती है पहली सूची से टिकट की कतार में खडे दावेदारों को अच्छे संकेत मिल गए है
नेपानगर सीट से पूर्व विधायक मंजू दादू टिकट की दौड में अव्वल नंबर
भरोसे मंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुरहानपुर जिले की एसटी वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर बीजेपी से टिकट की रेस में पूर्व विधायक मंजू राजेंद्र दादू सबसे आगे की पंक्ति में चल रही है बीजेपी की पहली सूचि में सिंधिया समर्थकों के टिकट कटने के बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि टिकट की रेस में मंजू राजेंद्र दादू पहले नंबर पर आ गई है
पार्टी से बगावत नहीं करने का मिल सकता है ईनाम
विधानसभा चुनाव 2018 में मामुली अंतर से मंजू राजेंद्र दादू कांग्रेस की उस वक्त की प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर से पराजित हो गई थी इस बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनके समर्थक विधायकों के कांग्रेस छोड बीजेपी में शामिल होने के बाद नेपानगर की कांग्रेस से विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने कांग्रेस पार्टी छोड विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गई थी इसके बाद हुए विधानसभा उपचुनाव में समझौते के तहत बीजेपी ने दोबारा सुमित्रा कास्डेकर को टिकट दिया और सुमित्रा कास्डेकर विधायक निर्वाचित हुई उपचुनाव के समय मंजू राजेंद्र दादू के समर्थकों ने इसका विरोध किया मंजू दादू अपने समर्थको को समझाने में कामयाब रही उस समय यह भी चर्चा चली की कांग्रेस ने मंजू दादू को कांग्रेस में शामिल होकर टिकट की पेशकश की लेकिन यह केवल अफवाह मात्र रही
इन परिस्थितियों और उनके दिवंगत विधायक राजेंद्र दादू के विकास कार्यो व खूद मंजू दादू की मतदाताओं में पैठ को देखते हुए पार्टी उन्हें नेपानगर से अपना चेहरा बना सकती है