Burhanpur Big Breaking Newsबुरहानपुर (शारिक अख्तर दुररानी) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व्दारा अल्पसंख्यक को टिकट नहीं दिए जाने के शुरू हुए विरोध के बाद रोजाना नए नए सियासी बदलाव की खबरे आ रही है ताजी सियासी खबर यह है कि हैद्राबाद सांसद असद उद्दीन ओवैसी की एमआईएएम पार्टी ने मप्र में पहले चुनाव नहीं लडने का फैसला किया था लेकिन पार्टी के औरंगाबाद सांसद इम्तियाज जलील ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होने कहा है कि कांग्रेस ने मप्र में मुसलमानों को महज 2 टिकट दिए है इसको देखते हुए पार्टी ने मप्र में चुनाव लडने का फैसला किया है
नफीस मंशा खान हो सकते है बुरहानपुर से प्रत्याशी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस से नाराज अल्पसंख्यक पहले अपना निर्दलीय प्रत्याशी खडा करने का फैसला किया था लेकिन फिर निर्दलीय के बजाए किसी राजनैतिक दल के बैनर पर चुनाव लडने का फैसला किया गया जिसमें यह तय हुआ कि एमआईएम से चुनाव लडा जाए लिहाजा नफीस मंशा खान व कुछ पार्षद का दल औरंगाबाद सांसद एमआईएम इम्तियाज जलील से मुलाकात करने पहुंचा है संभवत शाम तक या कल तक आधिकारीक रूप से घोषणा की जाएगा
नफीस मंशा खान के मैदान में आने से गडबडाएंगे समीकरण
फिलहाल चुनाव मैदान में कांग्रेस से निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा बीजेपी से पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस और बीजेपी के बागी प्रत्याशी के रूप नंदु भैय्या के बेटे हर्षवर्धन चुनाव मैदान में है नफीस मंशा खान के चुनाव मैदान में आने से सबसे अधिक मुश्किल ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा की होगी अब पूरा दारोमदार अल्पसंख्यक वोटरो पर है अगर वह एक तरफा नफीस मंशा खान के पक्ष में जाते है है नफीस मंशा खान जीत सकते है अगर मतदाता वोटर विभाजित होते है तो जीत किसकी होगी यह तो आने वाला समय में ही पता चलेगा