Banana Vefers Export Newsबुरहानपुर/19 मार्च, 2024/-कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्षन में जिले में एक जिला-एक उत्पाद के तहत केला फसल को बढ़ावा देने के उद्देष्य से विभिन्न स्तर पर कार्य किये जा रहे है। उपसंचालक उद्यानीकि श्री राजू बडवाया ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले में 18 एवं 19 मार्च में रशिया से आयी एक्सपोर्टर श्रीमति आरती सोनी ने ग्राम ईच्छापुर स्थित लुकमान फ्रुट एक्सपोर्ट कंपनी का भ्रमण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उपसंचालक उद्यानीकि ने बताया कि, जिले से केला एक्सपोर्ट के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही ग्राम ईच्छापुर में ईच्छा केला चिप्स यूनिट का भ्रमण कर केला चिप्स एवं हल्दी फसल के एक्सपोर्ट को बढावा देने के लिये खकनार फार्मर कृषि विकास फार्मर प्रोडूयसर कंपनी के डायरेक्टर एवं सदस्यों से भी चर्चा की गई। एक्सपोर्ट करने हेतु आवष्यक सहयोग प्रदान करने की सहमति व्यक्त की गई।
यह भी जरूर पढे – केरल के बाद अब बुरहानपुर में तैयार होंगे केले के रेशे से बने सेनेटरी पैड्स
कलेक्टर भव्या मित्तल ने नवीन निर्माणाधीन नेशनल हाईवे का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बुरहानपुर/19, मार्च, 2024/- कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने आज नवीन प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग 753 एल के बोरगांव बुजुर्ग से शाहपुर खंड (इंदौर-एदलाबाद पैकेज-5, पार्ट-1) मार्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने नव प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग में प्रभावित ग्राम असीर, झिरी, शाहपुर एवं अन्य ग्रामों के बायपास में प्रस्तावित अंडरपासों की जानकारी ली एवं सड़क निर्माण कार्य तीव्र गति से किये जाने हेतु निर्देष दिये। ताप्ती एवं मोहना नदी पर बनने वाले पुल (मेजर ब्रिज) के संबंध में अधिकारियों से चर्चा भी की। इस अवसर पर भा.रा.रा.प्रा. इकाई खंडवा मैनेजर (तक.) एवं साईट इंजीनियर मौजूद रहे।
बुरहानपुर ने ठाना है, मतदान करने जाना है‘‘-स्वीप गतिविधियाँ
बुरहानपुर/19, मार्च, 2024/-हाट-बाजारों में मतदाताओं को तिलक लगाकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। डोईफोडिया हाट बाजार में महिला मतदाताओं को गुलाल लगाकर प्रेरित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार विभिन्न स्तरों पर जागरूकता गतिविधियाँ की जा रही है। जिसमें मतदाता जागरूकता के तहत मतदान की शपथ भी दिलवाई जा रही है।
इसी श्रृंखला में महाविद्यालय स्तर पर निर्वाचन संबंधी स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता की गई। जीजामाता शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन में अपना निष्पक्ष मतदान करने की तर्ज पर स्लोगन व निबंध लिखे गये। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में उर्मिला गोकुल ने प्रथम, धनश्री धर्मराज सुरलकर ने द्वितीय, गणेश देवीदास सोनवणे व दीपक दशरथ चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रणिता संजय पाटील, द्वितीय स्थान यशस्वी संजय चौधरी एवं तृतीय स्थान पर योगेश दिलीप पाटील रहे।
बिजली-खंभे के पास या बिजली लाइनों के नीचे होलिका दहन न करें
बुरहानपुर/19 मार्च, 2024/- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम नागरिकों से सुरक्षित होलिका दहन के लिये अपील की है। कंपनी ने कहा है कि बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर या फिर बिजली की ऐसी लाइनें जिसमें विद्युत प्रवाहित होती है, उनके नीचे होलिका दहन न करें। लाइनों के नीचे होलिका दहन से दुर्घटना की संभावना सदैव बनी रहती है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं से अपील की है कि होलिका का आयोजन और होलिका दहन बिजली लाइनों से कुछ हटकर अन्य स्थान पर ही करें। आग की लपटों से एल्यूमिनियम तारों एवं बिजली केबल के गलने, जलने और टूटने की संभावना सदैव रहती है। इनके टूटने या गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती है। कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं एवं नागरिक बंधुओं से अपील है कि होलिका दहन बिजली की चालू लाइनों, उपकरणों से दूर करें और प्रसन्नता से त्यौहार मनाये।