spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, July 31, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Burhānpur
overcast clouds
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
66 %
5.6kmh
100 %
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
33 °
Mon
33 °

Attemp to loot : बुरहानपुर की सबसे पॉश इंदिरा कॉलोनी में देर शाम गिफ्ट सेंटर पर अज्ञात बदमाश ने दुकान संचालक पर किया हमला, लूट का असफल प्रयास

Attemp to loot : बुरहानपुर की सबसे पॉश इंदिरा कॉलोनी स्थित एक गिफ्ट सेंटर पर शाम 9 बजे के आसापास एक अज्ञात बदमाश ने लूट की नीयत से दुकान संचालक पर धारदार कटर से हमले का असफल प्रयास किया अज्ञात बदमाश की पूरी करतुत गिफ्ट सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई दरअसल अज्ञात बदमाश ग्राहक बनकर आया सर्दी के चलते मुंह पर मफलर ओढे हुआ था पहले बदमाश ने ग्राहक बनने का बहाना करते हुए गिफ्ट सेंटर में गिफ्ट देखने का नाटक किया संचालक को बदमाश पर थोडा शक जरूर हुआ और दुकान संचालक भी अलर्ट हो गया जैसे ही बदमाश ने दुकान संचालक पर धारदार कटर से हमला करने का प्रयास किया वैसे ही दुकानदार ने अपना मुंह पीछे किया और उसका मुकाबला किया जिसके बाद बदमाश भाग खडा हुआ बदमाश जिस बाइक से वारदात करने के लिए आया था वह बाइक भी मौके पर छोड कर फरार हो गया लालबाग पुलिस ने बाइक जप्त कर दुकानदार की शिकायत पर और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर जांच शुरू कर दी है

शहर के इंदिरा कॉलोनी स्थित गिफ्ट सेंटर संचालक राकेश रामचंदानी ने बताया हमेशा वह अपनी दुका जल्दी बंद कर देते है लेकिन पिछले कुछ दिनों से शादी पार्टी का सीजन होने के चलते ग्राहक के कारण दुकान थोडी देरी से बंद कर रहे है समय शाम 9 बजे का था वह दुकान में अकेले कि अचानक एक युवक ग्राहक बन कर उनके शॉप पर आया और गिफ्ट सामान्य ग्राहकों की तरह गिफ्ट पसंद करने लगा सर्दी का मौसम होने के चलते युवक ने चेहरे पर मफलर डाले रखा था लेकिन मुझे उस पर थोडा शक हुआ तभी मैने भी अपने डिफेंस की तैयार कर ली जब बदमाश युवक उधर गिफ्ट पसंद कर रहा था तभी मैने भी डंडा अपने पास रख लिया गिफ्ट पसंद करने के बाद बदमाश युवक उस तरफ आया और एक धारादार कटर से उस पर हमला करने का प्रयास कि मैने अपना चेहरा बचाया और उसके पीछे लपका

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतुत

दुकानदार राकेश रामचंदानी ने बताया यह पूरी घटना उसकी दुकान और दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गया अज्ञात बदमाश पर जैसे ही उसने अपने बचाव में डंडे से मारने की कोशिश की पहले तो बदमाश ने भागने का नाटक किया उसके बाद बदमाश दोबारा लौटा फिर मैने उसका मुकाबला किया और उसे दुकान से भगाया इस दौरान उनके एक परिचित अपने पालतु कुत्ते को टहलाते हुए उनकी दुकान पर पहुंच गए थे इस दौरान बदमाश जिस बाइक से वारदात करने आया था वह मौके पर ही छोड कर भाग गया घटना के बाद रहवासियों की भीड जमा हो गई इस घटना को सुनने के बाद रहवासियों में काफी दहशत है

पुलिस ने पीडित की शिकायत पर शुरू की कार्यवाही

रहवासियों के साथ पीडित दुकान संचालक राकेश रामचंदानी पुलिस थाना लालबाग पहुंचे और पूरी आपबीती सुनाई पुलिस ने पीडित का मेडिकल कराकर उसकी शिकायत पर अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने सीसीटीवी पर बदमाश के हुलिए की जानकारी अपने खबरी नेटवर्क को दे दी है पुलिस जल्द ही अज्ञात बदमाश को तलाश करने का दावा कर रही है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Attemp to loot : बुरहानपुर की सबसे पॉश इंदिरा कॉलोनी में देर शाम गिफ्ट सेंटर पर अज्ञात बदमाश ने दुकान संचालक पर किया हमला, लूट का असफल प्रयास

Attemp to loot : बुरहानपुर की सबसे पॉश इंदिरा कॉलोनी स्थित एक गिफ्ट सेंटर पर शाम 9 बजे के आसापास एक अज्ञात बदमाश ने लूट की नीयत से दुकान संचालक पर धारदार कटर से हमले का असफल प्रयास किया अज्ञात बदमाश की पूरी करतुत गिफ्ट सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई दरअसल अज्ञात बदमाश ग्राहक बनकर आया सर्दी के चलते मुंह पर मफलर ओढे हुआ था पहले बदमाश ने ग्राहक बनने का बहाना करते हुए गिफ्ट सेंटर में गिफ्ट देखने का नाटक किया संचालक को बदमाश पर थोडा शक जरूर हुआ और दुकान संचालक भी अलर्ट हो गया जैसे ही बदमाश ने दुकान संचालक पर धारदार कटर से हमला करने का प्रयास किया वैसे ही दुकानदार ने अपना मुंह पीछे किया और उसका मुकाबला किया जिसके बाद बदमाश भाग खडा हुआ बदमाश जिस बाइक से वारदात करने के लिए आया था वह बाइक भी मौके पर छोड कर फरार हो गया लालबाग पुलिस ने बाइक जप्त कर दुकानदार की शिकायत पर और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर जांच शुरू कर दी है

शहर के इंदिरा कॉलोनी स्थित गिफ्ट सेंटर संचालक राकेश रामचंदानी ने बताया हमेशा वह अपनी दुका जल्दी बंद कर देते है लेकिन पिछले कुछ दिनों से शादी पार्टी का सीजन होने के चलते ग्राहक के कारण दुकान थोडी देरी से बंद कर रहे है समय शाम 9 बजे का था वह दुकान में अकेले कि अचानक एक युवक ग्राहक बन कर उनके शॉप पर आया और गिफ्ट सामान्य ग्राहकों की तरह गिफ्ट पसंद करने लगा सर्दी का मौसम होने के चलते युवक ने चेहरे पर मफलर डाले रखा था लेकिन मुझे उस पर थोडा शक हुआ तभी मैने भी अपने डिफेंस की तैयार कर ली जब बदमाश युवक उधर गिफ्ट पसंद कर रहा था तभी मैने भी डंडा अपने पास रख लिया गिफ्ट पसंद करने के बाद बदमाश युवक उस तरफ आया और एक धारादार कटर से उस पर हमला करने का प्रयास कि मैने अपना चेहरा बचाया और उसके पीछे लपका

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतुत

दुकानदार राकेश रामचंदानी ने बताया यह पूरी घटना उसकी दुकान और दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गया अज्ञात बदमाश पर जैसे ही उसने अपने बचाव में डंडे से मारने की कोशिश की पहले तो बदमाश ने भागने का नाटक किया उसके बाद बदमाश दोबारा लौटा फिर मैने उसका मुकाबला किया और उसे दुकान से भगाया इस दौरान उनके एक परिचित अपने पालतु कुत्ते को टहलाते हुए उनकी दुकान पर पहुंच गए थे इस दौरान बदमाश जिस बाइक से वारदात करने आया था वह मौके पर ही छोड कर भाग गया घटना के बाद रहवासियों की भीड जमा हो गई इस घटना को सुनने के बाद रहवासियों में काफी दहशत है

पुलिस ने पीडित की शिकायत पर शुरू की कार्यवाही

रहवासियों के साथ पीडित दुकान संचालक राकेश रामचंदानी पुलिस थाना लालबाग पहुंचे और पूरी आपबीती सुनाई पुलिस ने पीडित का मेडिकल कराकर उसकी शिकायत पर अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने सीसीटीवी पर बदमाश के हुलिए की जानकारी अपने खबरी नेटवर्क को दे दी है पुलिस जल्द ही अज्ञात बदमाश को तलाश करने का दावा कर रही है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest Articles

Attemp to loot : बुरहानपुर की सबसे पॉश इंदिरा कॉलोनी में देर शाम गिफ्ट सेंटर पर अज्ञात बदमाश ने दुकान संचालक पर किया हमला, लूट का असफल प्रयास

Attemp to loot : बुरहानपुर की सबसे पॉश इंदिरा कॉलोनी स्थित एक गिफ्ट सेंटर पर शाम 9 बजे के आसापास एक अज्ञात बदमाश ने लूट की नीयत से दुकान संचालक पर धारदार कटर से हमले का असफल प्रयास किया अज्ञात बदमाश की पूरी करतुत गिफ्ट सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई दरअसल अज्ञात बदमाश ग्राहक बनकर आया सर्दी के चलते मुंह पर मफलर ओढे हुआ था पहले बदमाश ने ग्राहक बनने का बहाना करते हुए गिफ्ट सेंटर में गिफ्ट देखने का नाटक किया संचालक को बदमाश पर थोडा शक जरूर हुआ और दुकान संचालक भी अलर्ट हो गया जैसे ही बदमाश ने दुकान संचालक पर धारदार कटर से हमला करने का प्रयास किया वैसे ही दुकानदार ने अपना मुंह पीछे किया और उसका मुकाबला किया जिसके बाद बदमाश भाग खडा हुआ बदमाश जिस बाइक से वारदात करने के लिए आया था वह बाइक भी मौके पर छोड कर फरार हो गया लालबाग पुलिस ने बाइक जप्त कर दुकानदार की शिकायत पर और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर जांच शुरू कर दी है

शहर के इंदिरा कॉलोनी स्थित गिफ्ट सेंटर संचालक राकेश रामचंदानी ने बताया हमेशा वह अपनी दुका जल्दी बंद कर देते है लेकिन पिछले कुछ दिनों से शादी पार्टी का सीजन होने के चलते ग्राहक के कारण दुकान थोडी देरी से बंद कर रहे है समय शाम 9 बजे का था वह दुकान में अकेले कि अचानक एक युवक ग्राहक बन कर उनके शॉप पर आया और गिफ्ट सामान्य ग्राहकों की तरह गिफ्ट पसंद करने लगा सर्दी का मौसम होने के चलते युवक ने चेहरे पर मफलर डाले रखा था लेकिन मुझे उस पर थोडा शक हुआ तभी मैने भी अपने डिफेंस की तैयार कर ली जब बदमाश युवक उधर गिफ्ट पसंद कर रहा था तभी मैने भी डंडा अपने पास रख लिया गिफ्ट पसंद करने के बाद बदमाश युवक उस तरफ आया और एक धारादार कटर से उस पर हमला करने का प्रयास कि मैने अपना चेहरा बचाया और उसके पीछे लपका

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतुत

दुकानदार राकेश रामचंदानी ने बताया यह पूरी घटना उसकी दुकान और दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गया अज्ञात बदमाश पर जैसे ही उसने अपने बचाव में डंडे से मारने की कोशिश की पहले तो बदमाश ने भागने का नाटक किया उसके बाद बदमाश दोबारा लौटा फिर मैने उसका मुकाबला किया और उसे दुकान से भगाया इस दौरान उनके एक परिचित अपने पालतु कुत्ते को टहलाते हुए उनकी दुकान पर पहुंच गए थे इस दौरान बदमाश जिस बाइक से वारदात करने आया था वह मौके पर ही छोड कर भाग गया घटना के बाद रहवासियों की भीड जमा हो गई इस घटना को सुनने के बाद रहवासियों में काफी दहशत है

पुलिस ने पीडित की शिकायत पर शुरू की कार्यवाही

रहवासियों के साथ पीडित दुकान संचालक राकेश रामचंदानी पुलिस थाना लालबाग पहुंचे और पूरी आपबीती सुनाई पुलिस ने पीडित का मेडिकल कराकर उसकी शिकायत पर अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने सीसीटीवी पर बदमाश के हुलिए की जानकारी अपने खबरी नेटवर्क को दे दी है पुलिस जल्द ही अज्ञात बदमाश को तलाश करने का दावा कर रही है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Attemp to loot : बुरहानपुर की सबसे पॉश इंदिरा कॉलोनी में देर शाम गिफ्ट सेंटर पर अज्ञात बदमाश ने दुकान संचालक पर किया हमला, लूट का असफल प्रयास

Attemp to loot : बुरहानपुर की सबसे पॉश इंदिरा कॉलोनी स्थित एक गिफ्ट सेंटर पर शाम 9 बजे के आसापास एक अज्ञात बदमाश ने लूट की नीयत से दुकान संचालक पर धारदार कटर से हमले का असफल प्रयास किया अज्ञात बदमाश की पूरी करतुत गिफ्ट सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई दरअसल अज्ञात बदमाश ग्राहक बनकर आया सर्दी के चलते मुंह पर मफलर ओढे हुआ था पहले बदमाश ने ग्राहक बनने का बहाना करते हुए गिफ्ट सेंटर में गिफ्ट देखने का नाटक किया संचालक को बदमाश पर थोडा शक जरूर हुआ और दुकान संचालक भी अलर्ट हो गया जैसे ही बदमाश ने दुकान संचालक पर धारदार कटर से हमला करने का प्रयास किया वैसे ही दुकानदार ने अपना मुंह पीछे किया और उसका मुकाबला किया जिसके बाद बदमाश भाग खडा हुआ बदमाश जिस बाइक से वारदात करने के लिए आया था वह बाइक भी मौके पर छोड कर फरार हो गया लालबाग पुलिस ने बाइक जप्त कर दुकानदार की शिकायत पर और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर जांच शुरू कर दी है

शहर के इंदिरा कॉलोनी स्थित गिफ्ट सेंटर संचालक राकेश रामचंदानी ने बताया हमेशा वह अपनी दुका जल्दी बंद कर देते है लेकिन पिछले कुछ दिनों से शादी पार्टी का सीजन होने के चलते ग्राहक के कारण दुकान थोडी देरी से बंद कर रहे है समय शाम 9 बजे का था वह दुकान में अकेले कि अचानक एक युवक ग्राहक बन कर उनके शॉप पर आया और गिफ्ट सामान्य ग्राहकों की तरह गिफ्ट पसंद करने लगा सर्दी का मौसम होने के चलते युवक ने चेहरे पर मफलर डाले रखा था लेकिन मुझे उस पर थोडा शक हुआ तभी मैने भी अपने डिफेंस की तैयार कर ली जब बदमाश युवक उधर गिफ्ट पसंद कर रहा था तभी मैने भी डंडा अपने पास रख लिया गिफ्ट पसंद करने के बाद बदमाश युवक उस तरफ आया और एक धारादार कटर से उस पर हमला करने का प्रयास कि मैने अपना चेहरा बचाया और उसके पीछे लपका

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतुत

दुकानदार राकेश रामचंदानी ने बताया यह पूरी घटना उसकी दुकान और दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गया अज्ञात बदमाश पर जैसे ही उसने अपने बचाव में डंडे से मारने की कोशिश की पहले तो बदमाश ने भागने का नाटक किया उसके बाद बदमाश दोबारा लौटा फिर मैने उसका मुकाबला किया और उसे दुकान से भगाया इस दौरान उनके एक परिचित अपने पालतु कुत्ते को टहलाते हुए उनकी दुकान पर पहुंच गए थे इस दौरान बदमाश जिस बाइक से वारदात करने आया था वह मौके पर ही छोड कर भाग गया घटना के बाद रहवासियों की भीड जमा हो गई इस घटना को सुनने के बाद रहवासियों में काफी दहशत है

पुलिस ने पीडित की शिकायत पर शुरू की कार्यवाही

रहवासियों के साथ पीडित दुकान संचालक राकेश रामचंदानी पुलिस थाना लालबाग पहुंचे और पूरी आपबीती सुनाई पुलिस ने पीडित का मेडिकल कराकर उसकी शिकायत पर अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने सीसीटीवी पर बदमाश के हुलिए की जानकारी अपने खबरी नेटवर्क को दे दी है पुलिस जल्द ही अज्ञात बदमाश को तलाश करने का दावा कर रही है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles