administration in actionबुरहानपुर।बुरहानपुर जिले के ग्राम जम्बुपानी मे रास्ता बंद होने से मरीज को खटीया पर डालकर नदी पार कर रहे हैं ग्रामीण इस खबर के सोशल मीडिया और मीडिया में आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है बुरहानपुर तहसीलदार रामलाल पगारे ने बताया जिला प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है ग्रामीण को हो रही आवाजाही की परेशानी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग व जलसंसाधन विभाग व्दारा जम्बूपानी का वैकल्पिक रास्ता तैयार किया गया है साथ ही निर्माणाधीन पुल के अधूरे निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए है
गौरतलब है सतपुड़ा की ऊंची पहाड़ी बसा गांव जम्बुपानी जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर है, विगत दिनों तेज बारिश के वजह से पहाड़ी क्षेत्र का सड़क भी उखड़ गई है सिर्फ दो पहिया वाहन आ जा सकता है, लेकिन बीच नदी में पानी होने से इस पार से उस पार लोग नहीं आ जा सकते बाढ़ के पानी से आने जाने के रास्ते पर बना पुल वह भी टूट कर बह गया है।
ग्राम के राहुल महाजन ने बताया हमारे गांव का आम सिंह का पैर फैक्चर होने पर डॉक्टर ने इसे 5 दिन बाद बुरहानपुर बुलाया था,
सड़क का रास्ता बंद होने के कारण इलाज के लिए इसे खटिया पर डाल के गांव वालों की मदद से इसे नदी पार करवाया गया
ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल को भी इसी तरह अपने कंधे पर उठाकर नदी पार की तब कहीं जाकर यह अस्पताल तथा जरूरी काम के लिए जाना आना पड़ता है, ग्रामीण प्रमोद महाजन ने कहा प्रशासन को जल्दी से जल्दी इस और ध्यान देना चाहिए ताकि रास्ता पूरी तरह हमारा चालू हो सके।
इस गांव की लाईट भी 5 से 6 दीन बंद पडी है आटा चक्कीया भी बंद पड़ी है, जिससे जीवन यापन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने यह समस्या सोशल मीडिया व मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से मदद की गुहार की थी इस पर प्रशासन एक्शन में आ गया है वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है जल्द ही रूके पुल निर्माण शुरू कराने का आश्वासन दिया