burhanpur citizen media helpline:जिले व शहर की जनसमस्याओं को जनता – प्रशासन – शासन और जनप्रतिनिधियों के समक्ष उजागर करने के लिए हमार शुरू हुए अभियान सिटीजन मीडिया हेल्प लाईन। हमारे इस सेगमेंट में शहर के नामचीन तुलसी मॉल की चौथी मंजिल जो कि टेरेस है पर एक कैफे पर आई नाबालिग छात्रा ने अज्ञात कारणों से चौथी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है इस घटना के बाद शहर में हाईराईस सार्वजनिक भवनों पर जनसुरक्षा को लेकर सवाल खडे हो गए है सिटीजन हेल्प लाईन में हम तुलसी मॉल के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ऑडिट किया जाए इसी को लेकर केस शामिल कर रहे है
#CASE NO 02/04/08/23
विभाग – जिला प्रशासन बुरहानपुर
प्रगति – पुलिस विभाग ने तुलसी मॉल की चौथी मंजिल पर बने कैफे का निरीक्षण किया संचालक को सुरक्षा इंतेजाम करने की हिदायत दी साथ ही तुलसी मॉल के मालिक को गैलेरी की मुंडेर ऊंची करने व सुरक्षा गार्ड तैनात करने को कहा है
शहर के लालबाग रोड पर स्थित तुलसी मॉल की चौथी मंजिल पर जहां टेरेस बना हुआ है यहां एक कैफे संचालित किया जा रहा है शुक्रवार शाम एक नाबालिग छात्रा इस टेरेस पर पहुंची और चौथी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है लेकिन इस घटना के बाद तुलसी मॉल भवन में जनसुरक्षा को लेकर सवाल खडे होना शुरू हो गए है नागरिको ने कलेक्टर भव्या मित्तल से मांग की है कि भविष्य में यहां ऐसी घटना घटित ना हो लिहाजा जिला प्रशासन को नए सिरे से तुलसी मॉल भवन की सुरक्षा को लेकर ऑडिट करने की मांग नागरिकों ने की है
#CASE NO 01/04/08/23
जिम्मेदार विभाग – नगर निगम बुरहानपुर
प्रगति – समस्या यथावत
आवारा मवेशियों की समस्या से राहगीर वाहन चालक परेशान
बुरहानपुर। शहर में एक लंबे समय से मुख्य चौराहों, चौक बाजारों व मुख्य मार्गो पर आवारा मवेशियों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है इन आवारा मवेशियों के बीच रास्ते व बीच चौराहों पर विचरण और आराम करने से राहगीरों, वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है भारी वाहनों से मवेशियों के घायल होने का खतरा बना रहता है इससे सडक दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है साथ ही पैदल जा रहे नागरिकों को आवारा मवेशियों के हमला करने का भय बना रहता है नागरिकों ने जिम्मेदार विभाग नगर निगम से मांग की है कि शहर में सभी तरह के आवारा मवेशियों को मुख्य मार्गों व चौराहों से सुरक्षित शिफ्ट करने की ठोस कार्ययोजना बनाए साथ ही आवारा मवेशी मुख्य मार्गों चौक चौराहों पर न तो विचरण करे और ना ही आराम ऐसी ठोस व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंग