Instagram :सोशल मीडिया प्लेफार्म इंस्टाग्राम से रील डाउनलोड यह सावधानियां रखे
खबर क्या है ?
Youtube वर्तमान में माता पिता अपने बच्चों के सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर घंटो शॉर्ट्स देखने की समस्या से परेशान है लेकिन ऐसे माता पिता के लिए यह अच्छी खबर है बच्चों का लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर जरूरत से ज्यादा स्क्रीन टाईम बढ जाने से बच्चों की सेहत और पढाई पर बुरा असर पडता है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब ने शॉर्ट्स फीड लिमिट नाम का नया फीचर शुरू किया है यह फीचर माता पिता और सामान्य यूजर्स को वीडियो देखने की समयसीमा निर्धारित करने में मददगार साबित होगा
जानिए यूट्यूब का शॉर्ट्स फीड लिमिट फीचर?
यह फीचर यूट्यूब मोबाईल ऐप में दिया गया है इसकी मदद से यूजर और माता पिता रोजाना के लिए शॉर्ट वीडियो देखने की टाईम लिमिट सेट कर सकते है जैसे टाईम लिमिट पूरी होती है ऐप स्क्रीन पर एक रिमाइंडर शो करता है यह मैसेज बताता है कि आज की वीडियो देखने की लिमिट समाप्त हो गई है इससे यूजर्स माता पिता को अपने बच्चों को लिमिटेड स्क्रीन टाईम व्यतित करने के प्रति जागरूता मिलती है
कैसे सेट करे ऐप में शॉर्टस फीड लिमिट फीचर
इस फीचर को एक्टिव करना काफी सरल है और इसे आसानी से समझा जा सकता है इसके लिए यूजर्स को अपने मोबाईल हैंडसेट में यूट्यूब ऐप खोलकर इसके ऊपर उल्टे हाथ की तरफ अपनी प्रोफाईल फोटो पर टैप करके सेटिंग्स में जाना होगा इसके बाद सामान्य ऑपशन्स में शॉर्ट्स फीड लिमिट का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर टैप करके अपनी आवश्यकता और अपने बच्चे की उम्र के हिसाब से टाईम लिमिट चयन करे इसके बाद ऐप ऑटोमैटिक डेली स्क्रीन का टाईम काउंट करता रहेगा
टाईम लिमिट पूरी होने पर क्या होग
जब यूजर्स व्दारा जो टाईम लिमिट निर्धारित की जाती है और यह टाईम लिमिट पूरी हो जाती है तो यूट्यूब स्क्रीन में एक मैसेज दिखता है
यूजर और माता पिता इस सूचना को देखकर वीडियो देखना बंद कर सकते है या मैसेज को हटाकर निरंतर वीडियो देख सकते है यह फीचर सख्त नहीं है बल्कि आपके स्क्रीन टाईम को निर्धारित करने के लिए सहायता करता है
इसका फीचर का उद्देश्य बच्चों, किशोरों और परिवारों में हेल्डी स्क्रीन टाइम आदतों को बढ़ावा देना और डिजिटल संतुलन बनाए रखना है।



