Goa Express Stopage : दयालु दादा का अथक प्रयास, बुरहानपुर स्टेशन पर आधा दर्जन छुक छुक ठहरी
IndoreBhagirathpuraEffect: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल पीने से हुई मौतो के बाद मोहन यादव सरकार एक्शन मोड में है मोहन सरकार व्दारा अब मप्र के किसी भी शहर गांव में भागीरथपुरा जैसी घटना ना हो इसके लिए अपने मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है इसी के चलते बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री व जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट गुरूवार को बुरहानपुर पहुंचे और कलेक्टर सभाकक्ष में जिलेभर मे हो रही पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली
मंत्री सिलावट ने यह दिए निर्देश
बैठक में मंत्री सिलावट ने बैठक में अफसरों को निर्देश देते हुए कहा नागरिकों को शुध्द एवं स्वच्छ पेयजल की सतत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए इसके लिए पानी की टंकियो की नियमित सफाई पेयजल समस्याओ के समाधान हेतु कंट्रोल रूम स्थापित कर टोल फ्री नंबर जारी किए जाए उन्होने यह काम सभी अफसरों को प्राथमिकता और गंभीरता से करने की हिदायत दी
मंत्री सिलावट ने की निकायवार समीक्षा
समीक्षा बैठक में मंत्री सिलावट ने जिले की निकायवार समीक्षा की साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुध्द और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिये कि, इंदौर के भागीरथपुरा में जो घटना घटित हुई है, उसकी पुनरावृत्ति न हो इस हेतु नगर निगम जागरूकता, समन्वय एवं सांमजस्य के साथ भविष्य की रूपरेखा बनाए। शहर के सभी वार्डों में स्थित पानी की टंकियों की सफाई नियमित अंतराल पर किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पानी को शुद्ध करने के लिए उसमें क्लोरिन की मात्रा निर्धारित मापदण्ड अनुसार रखी जाए तथा निश्चित अंतराल पर पानी में टीडीएस एवं क्लोरिन की मात्रा की क्लोरोस्कोप मशीन के द्वारा जांच भी की जाए। जहां सीवर व पेयजल लाइनें समानांतर या नजदीक हैं, वहां तत्काल सुधार करें। शहर में जहां-जहां हेंडपंप एवं नलकूप हैं, उनमें ड्रेनेज का दूषित जल न मिल रहा हो, उसकी भी जांच की जाए। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के हेण्डपंपों की भी जांच की जाए, जहां दूषित पानी मिल रहा हो उसे रोकने एवं जिन हेण्डपंपों के प्लेटफॉर्म न हो अथवा जीर्ण-शीर्ण हो वहां पक्के प्लेटफॉर्म निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। पेयजल समस्याओं का भी तत्काल समाधान किया जायें।
यह भी दिए गए निर्देश
✅ अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर विकास कार्यों को गति देवें।
✅ सड़कों के उन्नयन का कार्य करें।
✅ स्कूलों में शौचालय, बिजली, पानी एवं पंखे की व्यवस्था सुनिश्चित रहें।
✅ चेम्बर खुले न रखें, लीकेज को तुरंत रिपेयर करें।
✅ जल का शुद्धिकरण निर्धारित मापदण्ड अनुसार करें।
✅ खाद्यान्न आपूर्ति समय पर हो।
✅ खाद की उपलब्धता सुनिश्चित रखें।
✅ मंडियों में किसानों की सुविधाएं बढ़ाये।
✅ स्वास्थ्य संस्थाओं में साफ-सफाई एवं सेवाएं दुरुस्त रखें।
✅ राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर त्वरित निराकरण किया जाए।
✅ आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति एवं पोषण पर विशेष ध्यान दें।
✅ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाए।
✅ अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
✅ सुरक्षा की दृष्टि से ट्रांसफार्मरों को कवर करने के निर्देश।
✅ शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति समिति की बैठकें लेने के निर्देश।
✅ योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश।
जिले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्काे, अध्यक्ष श्री मनोज माने सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार, सीईओ जिला पंचायत श्री सृजन वर्मा एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Mla visit Ayurved collage: दीदी अचानक पहुंची आयुर्वेद कॉलेज अस्पताल, व्यवस्थाए मिली ऑल इज वेल



