goodthoughtsअपने जीवन को सुखद तनावमुक्त बेहतर बनाने के लिए पढे यह सुपर 30 सुविचार
1 खूद को बेहतर बनाने पर ध्यान दें, न कि साबित करने पर । – अज्ञात
2 हम अपनी उम्र की संख्या नहीं चुन सकते, पर दृष्टिकोण की उम्र चुन सकते है । – अज्ञात
3 अंदर से आप लचीले, साहसी और अपने डर से कहीं अधिक मजबूत है।- अज्ञात
4 सबसे मुश्किल काम है सोचना, यही कारण है कि इसमें कम लोग लगे होते है । – हेनरी फोर्ड
5 बाहरी स्वरूप को सुधारने के लिए पहले शांत रहे और आंतरिक स्वरूप को सुधारें। – अज्ञात
6 कभी कभी एक ही परिवर्तन की जरूरत होती है, दुनिया देखने के नजरिए में परिवर्तन । – अज्ञात
7 समस्याओ के बावजूद खूश रहेंगे, तो पाएंगे कि वे बहुत जल्दी गायब हो जाती है । – अज्ञात
8 दूसरो की गलतियों से सीखें । आप इतना नहीं जिएंगे कि खुद इतनी गललियां कर सकें । – अज्ञात
9 लगातार बेहतर होने की कोशिश करें।अपनी गलतियों को अपनी पहचान न बनने दें। – अज्ञात
10 हर चीज में बस अच्छाई देखें ताकि सौंदर्य की गुणवत्ता को अपने अंदर समा सकें । – परमहंस योगनंद
11 जोखिम उठाओ यदि आप जीते तो नेतृत्व करोंगे, अगर हारे तो अपने अनुभव से दूसरो का मार्गदर्शन करोंगे । – स्वामी विवेकानंद
12 हर बार जीतना जरूरी नहीं, जीतने की चाह रखना जरूरी होता है । – अज्ञात
13 जिस समय कोई समस्या जन्म लेती है, उसके साथ ही समाधान भी पैदा होता है । – अज्ञात
14 अपने आप से शपथ लें कि कभी हार नहीं मानेंगे, कभी रूकेंगे नहीं, और कभी पीछे मुडकर नहीं देखेगे। – अज्ञात
15 गौरव – आत्मसम्मान सबसे बडी कमाई है । इनकी सदा रक्षा करें । – महाराणा प्रताप
16 अगर कभी झुकने की नौबत आ जाए तब भी वीरों की तरह झुकना । – अज्ञात
17 सपनो की समयसीमा तय हो तो वह लक्ष्य बन जाती है । – अज्ञात
18 हम आंतरिक रूप से जो हासिल करेंगे, वह बाहरी वास्तविकता को बदल देगा। – अज्ञात
19 विनम्र रहें। बीज के रूप में जमीन के नीचे दबने के बाद ही विशाल पेड तैयार होता है । – अज्ञात
20 एक सफल व्यक्ति टूट टूट कर ही मजबूत बना होता है । – अज्ञात
21 उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती है । शुरूआती कठिनाई से डरे बिना इसी मार्ग पर बढें। – अज्ञात
22 एक छोटा कर्म भी सबसे अच्छे इरादे से बहुत बडा होता है । – अज्ञात
23 परिवर्तन को अवसर के रूप में देखने की क्षमता ही नवाचार है । – अज्ञात
24 हमेशा जीतने के लिए खेलें, चाहे वह अभ्यास के दौरान हो या असली गेम में । – माइकल जॉर्डन
25 सफलता इस बात में नहीं कि आप कितनी ऊंचाई पर पहुंचे, बल्कि इसमें है कि आपने क्या बदलाव किया । – अज्ञात
26 सफलता खूशी की चाबी नहीं है। खुशी सफलता की चाबी है । – अज्ञात
27 अवसर सूर्योदय की तरह होते है । देर तक इंतजार करेंगे, तो आप उन्हें खो देंगे
28 एक बहादुर मनुष्य मुसीबत में मुस्कुराता है और हक संकट से शक्ति जुटाता है ।
29 बडे मामलो में उत्कृष्टता चाहते है, तो पहले छोटी छोटी चीजों में इसे आदत बनाए
30 आपकी क्षमता नहीं बल्कि आपका दृष्टिकोण सफलता को तय करेंगा ।



