healthnewsबुरहानपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेंद्र कुमार वर्मा के आदेश अनुसार एवं बुरहानपुर एचआईवी,एड्स विभाग का नोडल अधिकारी डॉ.आशुतोष जोशी के मार्गदर्शन में शनिवार को ग्राम पंचायत गोराडिया के आगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 में जांच शिविर का आयोजन किया गया था l शिविर में उपस्थित 49 महिलाओ और पुरुषों की स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया था l सामुदियक स्वास्थ केन्द्र खकनार अस्पताल के आईसीटीसी परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने उपस्थित महिलाओ और पुरुषों की जांच स्क्रीनिंग करके एचआईवी और सिफलिस के प्रमुख लक्षण के बारे में जानकारी देकर लोगो को जागरूक करके समय समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खकनार अस्पताल या आस-पास की सरकारी अस्पताल में एचआईवी,सिफलिस की निशुल्क जांच करवाने की सलाह दी गई है l
खकनार आईसीटीसी परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने एचआईवी के प्रमुख लक्षणों के बारे मैं जानकारी दी है :- दो से तीन माह तक लगातार बुखार आना, रात में पशीना आना, बार – बार टीबी होना, वजन नहीं बड़ना, तुतलापन बोलना लिम्फनोड में सूजन आ जाने के कारण, बार -बार दस्त लगना आदि ये लक्षण किसी आम जनता के अंदर दिखाई देते है तो उसको नजर अंदाज नहीं करना चाहिए और उसको आस पास की सरकारी अस्पताल में एचआईवी सिफलिस की निशुल्क जांच करवा लेना चाहिए l शिविर में आशा सुपरवाइजर ललिता दादू, गोराडिया आशा कार्यकर्ता ज्योति बाई रामप्रकाश, सविता बाई अशोक कास्डे, दूधीयाखेड़ा आशा कार्यकर्ता जयश्री मुन्ना कास्डे सहयोग रहा है l



