burhanpur spबुरहानपुर। बुरहानपुर के नवागत पुलिस कप्तान आईपीएस देवेंद्र पाटीदार ने बुधवार को बतौर बुरहानपुर एसपी का पदभार ग्रहण कर लिया है धार में एडिशनल एसपी रहते हुए प्रमोशन के बाद देवेंद्र पाटीदार जी की बुरहानपुर में एसपी के रूप में पदस्थापना हुई है देवेंद्र पाटीदार जी का एसपी के रूप में बुरहानपुर पहला जिला है उनके पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले एएसपी अंतरसिंह कनेश, सीएसपी बृजेश राजपूत, ट्राफिक सूबेदार हेमंत पाटीदार, आरआई सुनिल दीक्षित, सभी थानों के थाना प्रभारियों ने उनका स्वागत किया इसके बाद सभी मीडियाकर्मियों ने एसपी देवेंद्र पाटीदार का बुरहानपुर एसपी के रूप में पदस्थ होने पर उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकानाए दी
- पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा जिले में बेहतर पुलिससिंग देना हमारा प्रयास रहेगा
अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण, कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे जिले में एक पुलिस टीम का गठन करके जिले में और अच्छा क्या किया जा सकता है किया जाएगा जिले की जनता को एक बेहतर पुलिसिंग दे पाए यह ही हमारा प्रयास रहेगा पुलिस का जनता से बहुत अच्छा व्यवहार हो और जो अपराधी किस्म के लोग है उनके साथ सख्ती से निपटा जाए यह ही हमारा प्रयास रहेगा