flood news: बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के फोपनार व आसपास के गांव मे 22 जुलाई को भारी बारिश के चलते नदी में बाढ आने से बाढ ने तबाही मचाई, फोपनार गांव में मोहना नदी के उफान पर आने से करीब 400 मकान जलमग्न हो गए कुछ कच्चे मकान होने से यह मकान पानी के बहाव में बह गए बाढ आने के बाद जिला प्रशासन ने युध्द स्तर पर राहत कार्य तेज किया प्रभावितों को जिला प्रशासन ने अस्थाई राहत शिविर में विस्थापित किया जहां उन्हें सर छुपाने के लिए छत व रोजाना भोजन वितरित किया जा रहा है जिला प्रशासन के साथ साथ बाढ पीडितों की मदद करने के लिए एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठन भी आगे आए है जो रोजाना प्रभावितों को कपडे, कंबल, बर्तन, आवश्यक घरेलू सामग्री कच्चा व पकी हुई खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे है संसद सत्र समाप्त होते ही खंडवा बुरहानपुर के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील भी बाढ प्रभावितो से मिलने पहुंचे उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया साथ ही सांसद पाटील ने कहा नदी किनारे रहने वालों को यहां से विस्थापित कर गांव में दो हेक्टयर जमीन चिन्हित कर बसाया जाएगा
पूर्व सांसद अरूण यादव ने भी बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और अपनी पार्टी व पार्टी के नेताओं से हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया वहीं बाढ आने के दूसरे दिन से ही बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने यहां मोर्चा संभाल लिया था और बाढ प्रभावितो की जिला प्रशासन व राज्य शासन के माध्यम से मदद करवाई वहीं स्थानीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने भी बाढ प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बांधी साथ ही हर तरह की मदद करने का भरोसा दिया
इन समाजिक संगठनों ने की मदद
बाढ़ पीड़ितों की एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठन यहां पर मदद कर रहे हैं हर्षित ठाकुर मित्र मंडल हर्षवर्धन सिंह चौहान मित्र मंडल, अमृत फाउंडेशन, अर्चना चिटनिस मित्र मंडल, दरगाह ए हकीमी असहाबे सूफ्फा एजुकेशन सोसायटी, अविरल फाउंडेशन, दादा मित्र मंडल, रिंकू टाक मित्र मंडल, साहस सेवा समिति, शैली किर मित्र मंडल सहित सामाजिक संगठन मदद करने के लिए आगे आए हैं, जिन्होंने बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री कपड़े और बर्तन वितरित किए हैं जिससे पीड़ितों की जिंदगी पटरी पर लौट रही है.