free health cheak up camp बुरहानपुर। वकालत का पेशा पूरी तरह से दिमागी श्रम का है अधिवक्ताओं को एक एक केस की स्टडी करने में काफी मशक्कत करना पडती है इसके चलते अधिवक्ता अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते इसी बात को महसूस करते हुए जिला अधिवक्ता संघ ने 50 साल में पहली बार जिला न्यायालय परिसर में दो दिनी रक्तदान शिविर और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर free health cheak up camp का आयोजन किया इस शिविर में करीब 500 अधिवक्ताओं, पक्षकारों व अधिवक्ताओं के परिवार के सदस्यों ने लाभ लिया शिविर में जिला अस्पताल के 3 डॉक्टरों व स्टाफ ने अपनी सेवाए दी उनके व्दारा 10 प्रकार की जांच की गई और उनकी रिपोर्ट मोबाईल पर उपलब्ध कराई गई दो दिन तक सुचारू रूप से चले इस शिविर में सबसे पहले पर्ची बनाई गई फिर उनकी ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबीन जैसी आवश्यक जांच की गई जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष युनूस पटेल ने बताया जांच मेें जिन सदस्यो को गंभीर बीमारी पाई जाती है तो उनका उपचार जिला अस्पताल या स्थानीय निजी अस्पताल में कराने में संघ हरसंभव मदद करेंगा
जिले में 500 अधिवक्ता
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष युनूस पटेल ने बताया जिले में 500 अधिवक्ता है दो दिनी शिविर में 500 से अधिक अधिवक्ताओं व अन्य लोगो ने लाभ लिया उन्होने कहा 50 साल में यह इस तरह का पहला free health cheak up camp शिविर है जरूरत पडी तो ऐसे शिविर समय समय पर आयोजित कराए जाएंगे श्री पटेल ने शिविर को सफल बनाने के लिए संघ के उपाध्यक्ष मनोज मेहरा, सचिव विनोद काले सह सचिव भूपेंद्र जुनागढे, संजय विजयवर्गीय कार्यकारिणी सदस्यों एवं सभी अधिवक्ताओं का विशेष योगदान रहा साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के व्दारा भी इस आयोजन को सफल बनाने में आवश्यक सहयोग प्रदान किया