- बुरहानपुर: बढ़ती नशाखोरी और बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
- बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार विश्व में भारत का नशे के क्षेत्र में हुआ ग्राफ कम,
- बेरोजगारों को रोजगार और स्वरोजगार से जोडने के लिए सरकार चला रही कई योजनाए
- कांग्रेस को सिवाए हल्ला बोल करने के कोई काम बचा नहीं
- बुरहानपुर (पॉलिटिकल रिपोर्टर) कांग्रेस के युवराज और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में देश में फैल रही बेरोजगारी और नशाखोरी को लेकर हुंकार लगाई फिर क्या था पूरे देश में युवक कांग्रेस ने बेरोजगारी और नशाखोरी के खिलाफ हल्ला बोल दिया बुरहानपुर में युवक कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष उबैद उल्ला की अगुवाई में देश में बेरोजगारी और नशाखोरी को रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन किया युवक कांग्रेस ने महामहीम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया और देश में फैल रही बेरोजगारी व नशाखोरी रोकने के लिए ठोस और कारगर कदम उठाने का अनुरोध किया
संवाददाताओं से चर्चा करते हुए युवक कांग्रेस के अध्यक्ष उबैद उल्ला ने काफी बेबाकी से कहा हमारे नेता राहुल गांधी व्दारा संसद में देश में फैल रही बेरोजगारी और नशाखोरी को लेकर जो सवाल उठाया गया हम उसका समर्थन करते है उन्होने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए अपने साथियों के साथ जमकर नारेबाजी की उन्होने कहा केंद्र व राज्य की बीजेपी की सरकार युवाओ के भविष्य को लेकर उदासीन बनी हुई है आज बेरोजगारी की वजह से युवा नशे के दलदल की ओर जा रहा है जिसको रोकने की जिम्मदारी सरकार की है लेकिन सरकार इस समस्या को नजरअंदाज कर रही है उबैद उल्ला ने आगे कहा देश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार युवाओ के भविष्य को लेकर कतई गंभीर नहीं है आज देश का युवा शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है समय पर रोजगार नहीं मिलने के कारण तनाव में युवा नशे की तरफ आगे बड रहा है और देश की युवा शक्ति का एक बडा वर्ग नशे के दलदल में फंसता चला जा रहा है बीजेपी सरकार कुभकरणीय नींद सो रही है और युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है अंतर में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष उबैद उल्ला ने चेताया अगर समय रहते सरकार ने बढती बेरोजगारी व नशाखोरी के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाया तो युवक कांग्रेस उग्र आंदोलन करेंगी
युवक कांग्रेस के प्रदर्शन व ज्ञापन में यह नेता कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी, नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष गौरी शर्मा, इकराम अंसारी, पार्षद फहीम हाशमी, दिनेश शर्मा, हेमंत पाटील, शैली कीर, सचिन व्यास, गणेश महाजन, सुनील महाजन, राशीद अंसारी, शेख फारूक समेत कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे
बीजेपी का कांग्रेस को पलटवार
इस पूरे मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी अंकित व्यास ने बीजेपी सरकार का बचाव करते हुए कहा नशामुक्ति को लेकर हाल ही में मप्र की मोहन यादव सरकार ने 17 धार्मिक स्थल वाले नगरों व गांव में शराबबंदी का ऐलान किया है कांग्रेस की सरकार ने क्या कभी ऐसा कदम उठाया, रहा सवाल पूरे देश में नशाखोरी का तो हाल के दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक रूप से भारत में नशे का ग्राफ कम हुआ है केंद्र की मोदी सरकार और मप्र की मोहन यादव सरकार रोजगार और स्वरोजगार के क्षेत्र में कई तरह से काम करके बेरोजगार को रोजगार मुहैया करा रही है कांग्रेस को सिवाए हल्ला बोल करने के दूसरा कोई काम बचा