Rail News रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से मुलाकात कर बुरहानपुर में बंद पड़ी ट्रेनों की बहाली और नई ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग उठाई। समिति के अध्यक्ष हमीदभाई सुपारीवाला, उपाध्यक्ष मंसूर सेवक, द्वितीय उपाध्यक्ष अताउल्ला खान, और सचिव रामकुमार अग्रवाल ने सांसद कार्यालय पहुंचकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र की रेलवे संबंधी समस्याओं को लेकर चर्चा की।
**नागपुर-भुसावल ट्रेन की बहाली की मांग**
समिति के सदस्यों ने कोरोना काल में बंद हुई **नागपुर-भुसावल ट्रेन** को फिर से शुरू करने की मांग रखी। उनका कहना था कि यह ट्रेन क्षेत्र के यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण थी और इसके बंद होने से लोगों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
**भोपाल-बेंगलुरु ट्रेन के स्टॉपेज की अपील**
सदस्यों ने जानकारी दी कि जल्द ही **भोपाल-बेंगलुरु वाया पुणे** नई ट्रेन प्रारंभ होने जा रही है। समिति ने इस ट्रेन का स्टॉप बुरहानपुर में करवाने की मांग की, ताकि क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके।
**सांसद का आश्वासन**
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने समिति को पूर्ण आश्वासन दिया कि नागपुर-भुसावल ट्रेन की बहाली के लिए वे पहले ही लोकसभा में मांग उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि यह ट्रेन जल्द ही चालू कर दी जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने समिति को भरोसा दिलाया कि वे नई ट्रेन के बुरहानपुर में स्टॉपेज के लिए भी पूरी कोशिश करेंगे।
**आगे की योजना**
समिति ने आगे की रणनीति बताते हुए कहा कि वे भुसावल जाकर डीआरएम इति पांडे से मुलाकात करेंगे और ट्रेन स्टॉपेज के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही, दिसंबर माह में समिति के सदस्य दिल्ली जाकर **रेल मंत्री से भेंट** करेंगे और बुरहानपुर के लिए ट्रेन स्टॉपेज को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे।
**बुरहानपुर के लिए रेल सुविधा का महत्व**
रेलवे संघर्ष समिति का कहना है कि बुरहानपुर क्षेत्र में यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाने से न केवल स्थानीय यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। क्षेत्र के नागरिक लंबे समय से इन सुविधाओं की कमी महसूस कर रहे हैं और ट्रेनों की बहाली से उनकी दिक्कतें कम होंगी।
**समिति का आह्वान**
समिति ने नागरिकों से भी अपील की कि वे रेलवे से संबंधित समस्याओं को लेकर जागरूक रहें और क्षेत्र की आवाज को बुलंद करने में सहयोग करें।