the sabarmati report बुरहानपुर (political Reporter ) पीएम नरेंद्र मोदी( PM Narendra Modi) के ट्वीट से प्रेरीत होकर बुरहानपुर की विधायक और बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस (Burhanpur Bjp mla Archna Chitnis) ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिनेमा हॉल पहुंचकर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी यह फिल्म देश की सियासत से जुडी एक ऐतिहासिक घटना पर आधारित है जिसमें दर्शकों के लिए सच्चाई प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है
फिल्म देखने के बाद विधायक अर्चना चिटनीस ने कहा द साबरमती रिपोर्ट ने सालों पूरानी एक घटना की सच्चाई उजागर कर जनता को जागरूक करने का काम किया है फिल्म ने देश में झूठ की राजनीति करने वालो के बनाए भ्रम को तोडने का महत्वपूर्ण भूमिक निभाई है विधायक चिटनीस ने फिल्म के कलाकारों के अभिनय की तारिफ की उन्होने कहा कलाकारों ने अपने उत्कृष्ट अभिनय से उस ऐतिहासिक घटना की वास्तविकता को बखुबी प्रस्तुत किया है
गौरतलब है मप्र की डॉ मोहन यादव सरकार ने इस फिल्म को मप्र में टैक्स फ्री किया है इस पर विधायक अर्चना चिटनीस ने सीएम मोहन यादव का इस फिल्म को टैक्स फ्री करने पर आभार व्यक्त किया है उन्होने कहा यह फिल्म देशवासियों के लिए एक सीख है दशकों तक भ्रम और झूठ के आधार पर राजनीति करने वालों की सच्चाई इस फिल्म के जरिए उजागर हुई है
विधायक अर्चना चिटनीस ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि फिल्म ना केवल मनोरंजन का एक साधन है बल्कि जागरूकता अभियान का भी साधन है जनता को जरूर इस फिल्म को देखना चाहिए ताकि जनता के बीच झूठ की राजनीति फैलाने वाले बेनकाब हो