bear dead bodyबुरहानपुर। जिले के खकनार वनपरिक्षेत्र की सांवरिया बीट से खेत के बाहर एक कुंए से वन विभाग की टीम ने भालू का शव बरामद किया है शुक्रवार को ग्रामीणों ने वन विभाग के अमले को भालू दिखने की सूचना दी थी सूचना पर वन विभाग का अमला भालू की तलाश करने पहुंचा तो खापरखेडा गांव के बाहर एक खेत के बाहर कुंए में भालू का शव बरामद हुआ वन विभाग के अमले ने खटिया की मदद से भालू का शव निकाला और उसका पोस्टमार्टम कर उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की वन विभाग के एसडीओ अजय सागर ने बताया भालू संरक्षित वन्यप्राणी है लिहाजा इसकी मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा यानी भालू की मौत डूबने से हुई या शिकार के कारण इसकी मौत हुई है भालू का बिसरा भोपाल लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा गौरतलब है खापरखेडा में भालू के देखे जाने की सूचनाए मिल रही थी अब तक भालू ने 4 लोगो पर हमले के शिकार हो चुके थे चार दिन पहले ही भालू ने एक दंपति पर हमला कर घायल कर दिया था