DARGAH E HAKIMIबुरहानपुर() बिगडते पर्यावरण को सुधारने की जिम्मेदारी अब सरकार से लेकर संस्थाओं और प्रत्येक नागरिक की हो गई है और बिगडते पर्यावरण को सुधारने के लिए मात्र सशक्त हथियार है वह अधिक से अधिक पेड पौधे लगाना इसी जिम्मेदारी को आमजनमानस तक पहुंचाने के लिए दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरू डॉ सैय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन Dr Sayadana Sahab साहब अपने समाज स्तर पर क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया मिशन की कैंपेन शुरू की है डॉ सैय्यदना साहब की इस कैंपेन का असर अब जमीन पर उतरता दिखाई दे रहा है Burhanpur बुरहानपुर स्थित विश्व प्रसिध्द दाऊदी बोहरा समाज की दरगाह ए हकीमी परिसर में पर्यावण को स्वच्छ करने के लिए काफी अनूठी गार्डन विकसित किए गए है डॉ सैय्यदना साहब की क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया मिशन कैंपेन से प्रेरीत होकर स्थानीग दरगाह ए हकीमी प्रबंधन ने देश के आदर्श रेलवे स्टेशनों में शुमार बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 9 हजार स्क्वेर फीट में बुरहानपुर स्टेशन के सौंदर्यकरण के लिहाजा से पर्यावरण की शुध्दी और सफर करने वाले यात्रियों को स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के मकसद से एक व्यवस्थित गार्डन विकसित करने का जिम्मा लिया है
9 हजार स्क्वेयर फीट में विकसित होगा गार्डन विभिन्न प्रजाति के होगे पौधे
दरगाह ए हकीमी ट्रस्ट के पीआरओ तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला ने दोहराया हमारे धर्मगुरू डॉ सैयदना साहब के चलाए जा रहे क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया कैंपेन से प्रेरीत होकर दरगाह ए हकीमी प्रबंधन ने बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर गार्डन विकसित करने का जिम्मा लिया है 9 हजार स्के्वयर फीट में विकसित होने वाले गार्डन में 6 हजार स्केव्यर फीट में आकर्षक लॉन होगा साथ ही विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे यात्रियों के लिए गार्डन में बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी
22 दिंसबर को मध्य रेल के जीएम का दौरा, डीआरएम इति पांडे ने देखा गार्डन
22 दिसंबर को मध्य रेल के महाप्रबंधक आरके पांडे का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है महाप्रबंधक के दौरा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची भुसावल रेल मंडल की डीआरएम इति पांडे ने विकसित हो रहे गार्डन को देखा और दरगाह ए हकीमी प्रबंधन की सराहना की इस मौके पर दरगाह ए हकीमी ट्रस्ट के प्रबंधक शेख शब्बीर भाई और उप प्रबंधक मुस्तुफा भाई उज्जैनी ने डीआरएम इति पांडे का स्वागत किया सभी ने एक एक पौधा लगाकर इस गार्डन के विकसित करने का कार्य का शुभारंभ किया