Icc world Cup 2023आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप 2023 का फाइनल भारत के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया,
Report Nafis khan cricket expert

जिसमें एक तरफ टूर्नामेंट में अविजीत रही भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ,
ऑस्ट्रेलिया ने एक तरफ़ा अंदाज़ में जीत दर्ज कर अपने नाम 6वी बार एकदिवसीय विश्वकप ट्रॉफी अपने नाम की लेकिन ट्रॉफी जितने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बहुत शर्मनाक तरीके से ट्रॉफी के साथ जश्न मनाया, जिसमें मिचेल मार्श के एक हाथ में शराब की बोतल और दोनों पैर ट्रॉफी पर रखकर फोटो शूट किया,जिससे सम्पूर्ण क्रिकेट प्रेमी को यह हरकत ना गवार गुज़री,क्यों की क्रिकेट को जेंटलमेन खेल कहा जाता हैं, हालांकि यह पहली बार नहीं हैं
के ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से जश्न मनाया,इससे पूर्व 1999 विश्वकप जितने के बाद शेन वार्न ने दर्शकों के सामने शराब पिया था,
2021 का T20 विश्वकप जितने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जूते में शराब भरकर पिए थे,इतना ही नहीं वर्ष 2005 में चैंपियन ट्रॉफी जितने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार को हाथ पकड़ कर पोडियम से निचे उतर दिया था,जिससे भारतीय दर्शकों को बहुत आघात पहुंचा था,अपनी दोयम दर्जे की खेल भावना के लिए ऑस्ट्रेलिया हमेशा चर्चा में रहा हैं,ऑस्ट्रेलिया ने भले ही 11वी आईसीसी ट्रॉफी जीती,लेकिन खेल भावना की दृष्टि से हमेशा शून्य पर सवार हैं,2005 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों एवं कप्तान ने बहुत बेईमानी एवं अनुशासनहीनता की हरकते की थी, और भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतरत्न सचिन तेंदुलकर को भी नहीं छोड़ा उनके साथ अपशब्दों का प्रयोग किया,कहते हैं जितने वाले को जश्न मनाने का हक़ होता हैं लेकिन किसी की भावनाओं को आहत करना उद्देश्य नहीं होना चाहिए,क्योंकि खेल किसी का नहीं होता, एक समय पर वेस्टइंडीज क्रिकेट की तुती सम्पूर्ण विश्व में बोला करती थी,लेकिन आज वो टीम वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में क्वालीफाई नहीं कर सकी!