- बुरहानपुर नफीस खान (क्रिकेट एक्सपर्ट )

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप 2023 का फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा,
मुकाबला दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा,
आइये जानते हैं क्रिकेट के कुछ रोचक तथ्य,इंग्लैंड ने क्रिकेट की शुरुआत की और टेस्ट क्रिकेट के रूप में पहले मैच का आयोजन मेल्बोर्न के एमसीजी स्टेडियम में वर्ष 1877 में खेला गया
इस प्रकार क्रिकेट की शुरुआत हुई और प्रथम विश्वकप मात्र 18 वनडे के बाद पहला विश्वकप 1975 में इंग्लैंड में खेला गया,जिसको वेस्टइंडीज ने जीता क्रिकेट विश्वकप का सबसे
भारत ने वर्ष 1983,2011 विश्वकप 2 बार की चैंपियन रही हैं तो वही ऑस्ट्रेलिया वर्ष 1987,1999,2003,2007,2015 बार की चैंपियन रही हैं
सबसे रोमांचक विश्वकप 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने ताबड़तोड़ 140 रन बनाये,इस पारी की यह अफवाह भी फैली के रिकी पोंटिंग ने जिस बेट से रन बनाए उसमे स्प्रिंग लगा हुआ था,इसी विश्व कप में केन्या ने सबको चौकाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया!
ऑस्ट्रेलिया ने अपना पिछला विश्वकप 2015 में तो वही मेज़बान भारत ने पिछला विश्वकप 2011 में 10 वर्ष पूर्व जीता था, इसी के साथ भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका के जोहानिस्बर्ग ग्राउंड में एक तरफ़ा अंदाज़ में धूल चटाई थी, और यही जख्म नासूर बन कर भारतीय टीम को दर्द दे रहा हैं लेकिन वर्तमान स्थिति बहुत भिन्न हैं,और भारत विश्वकप जितने की पूरी ताकत रखता हैं, विश्वकप में 10 मैचो में भारतीय टीम अविजीत हैं, वही ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज के शुरुआती 2 मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच चूका था,लेकिन पलटवार करना ऑस्ट्रेलिया की ताकत हैं,और सेमी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनायीं, वही भारत ने न्यूजीलेंड को हराया
अब देखना हैं कौन किसको मात देता,लेकिन हर लिहाज़ से भारतीय टीम बेहतर मानी जा रही हैं इसका कारण टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन विराट कोहली 711 तो वही गेंदबाज़ी में मोहम्मद शमी 21 विकेट के साथ शीघ्र पर हैं
घरेलु मैदान पर खेलना
और घरेलु दर्शकों का सपोर्ट भारतीय टीम के लिए कल वरदान साबित होगा!