आदिवासी ग्रामीणों ने कहा पुलिया नहीं तो वोट नहीं
Election Boycottबुरहानपुर के Nepanagar Vidhansabha 179 नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी Tribles बाहुल्य धूलकोट में पहाडी क्षेत्र से बहने वाली नदियों पर बनी पुलिया corruption भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई पुलिया के घटिया निर्माण से Rainfall बारिश के चलते नदी में आई बाढ से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे आदिवासी ग्रामीणो के लिए आवाजाही की परेशानी हो गई नाराज ग्रामीणों ने पुलिया पर बैठकर प्रदर्शन किया और पुलिया नहीं तो वोट नहीं का नारा No Pulia No Vote लगाकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया मामले को मीडिया Press & Media ने प्रमुखता से प्रसारित किया इसके बाद District Administration जिला प्रशासन हरकत में आया अब जिला प्रशासन कार्यवाही करने और पुलिया को जल्द दूरस्त कराने की बात कह रहा है सियासी Political Analysit जानकारो के अनुसार लोगो ने चुनाव बहिष्कार Election Boycottका रास्ता नहीं अपनाना चाहिए बल्कि ऐसे जनप्रतिनिधी को चुनना चाहिए जो उनकी हर छोटी ब़डी समस्या में उनके साथ खडे रहे अबजब कि जनप्रतिनिधी निष्क्रिय है तो जनता ने अफसरो से अपनी समस्या बताना चाहिए
जानिए बाढ पीडितो ने कहा लगाया पक्षपात का आरोप
मीडिया ने जब इस मामले की जानकारी खंडवा बुरहानपुर के Bjp Mpसांसद ज्ञानेश्वर पाटील Gyaneshwar Patil को दी तो उन्होने बताया हम इस मसले को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिती की बैठक में उठाएंगे अगर किसी ठेकेदार Contractorने निर्माण में लापरवाही बरती होगी तो उसके खिलाफ कार्यवाही कराएंगे
गौरतलब है कि Nepanagar Vidhansabha 179 नेपानगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धुलकोट क्षेत्र में ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण कराने को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया है, पुलिया का घटिया निर्माण होने से पुलिया पानी के बहाव से टूट गई, ग्रामीणों ने पुलिया के गड्ढे में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया है।

बता दे क्षेत्र के मुंडिया माल, मगरिया माल, सैलानी बाबा मिट्ठू माल जाने वाला रूपारेल नदी में पुलिया बह जाने से ठेकेदार द्वारा भारी भ्र्ष्टाचार करने का मामला सामने आया है। यह पुलिया पानी मे बहकर टूट जाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने के।लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों में इस पुलिया को लेकर अब चुनाव बहिष्कार करने की बात कह डाली। ग्रामीणों ने कहा जब तक अच्छे पुलिया का निर्माण नही हो जाता अब आने वाली चुनाव में वोट नही करेंगे। इनका कहना है सिर्फ यह पुलिया नही टूटी है, इस क्षेत्र में 3 जगह पुलिया टूटी है, लेकिन शासन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नजर नही आ रहा है। क्षेत्र वासियों ने पुलिया नही तो वोट नही के नारों के साथ चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।