ExitPoll:महाराष्ट्र निकाय चुनाव : बीएमसी में एग्जिट पोल के अनुसार किसको कितनी मिलेगी सीट ?
खबर क्या है ?
UttarPradesh के सहारनपुर में एक दलित नाबालिग युवक को घर से उठाकर उसकी हत्या करके शव पटरी पर फेंकने का मामला सामने आया है मृतक की उम्र 14 साल जो कक्षा 9वी का छात्र था ।
घटना देवबंद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव की है पुलिस ने बताया किशोर की हत्या करके शव को रेलवे ट्रेक पर फेंका गया था ताकि लगे कि किशोर ने आत्महत्या की हो परिजनों ने उसकी एक सहपाठी के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है
क्या है पूरा मामला
मृतक मयंक के पिता रूपचंद ने जानकारी देते हुए बताया उनका बेटा देवबंद इंटर कॉलेज में पढता था उसका अपनी ही जाति की एक लडकी से प्रेम प्रसंग था लडकी उसी की क्लास में पढती थी बुधवार को लडकी के घर से मयंक को फोन आया और कहा गया कि मिलने बुलाया है काफी देर तक मयंक नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी तलाश शुरू कर दी तलाश करने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना देवबंद कोतवाली थाना पुलिस को दी गुरूवार को जानकारी मिली कि एक शव रेलवे ट्रैक पर पडा है जिसकी पहचान मयंक के रूप में हुई
लोको पायलट ने देखा शव
देवबंद कोतवाली पुलिस ने बताया रेलवे ट्रैक पर मयंक का शव बोरे में भरकर फेंका गया था यहां से गुजर रही मालगाडी के लोको पायलट ने बोरा देखकर रेल अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची
पुलिस ने बोरे से एक शव बरामद किया पुलिस ने आशंका जताई कि बोरे में रखी लाश को पहले पिटाई की गई फिर चाकू मारकर उसकी हत्या करके पहचान छुपाने के मकसद से लाश को बोरे में बंद करके इसे रेलवे ट्रैक पर फेंका गया पुलिस ने मंयक के परिजनों की मदद से उसकी पहचान की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गांव में तनाव का माहौल
किशोर की हत्या के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने लडकी के माता पिता भाई बहन कुल 5 लोगो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है घटना के बाद गांव काफी शोक और स्थिति तनावपूर्ण हो गई है गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है पुलिस इस पूरे मामले को गहनता से और हर एंगल से जांच कर रही है फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है
Mla visit Ayurved collage: दीदी अचानक पहुंची आयुर्वेद कॉलेज अस्पताल, व्यवस्थाए मिली ऑल इज वेल



