◆ *मोहर्रम पर्व की व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन तैयार। शहर में अखाड़े व मीना बाज़ार लगने से आमजन की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने जारी किया रुट-मैप।*
traffic mapबुरहानपुरदिनांक 29.07.23 को मुस्लिम समुदाय द्वारा मोहर्रम पर्व मनाया जाना है। मोहर्रम पर्व पर व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है। शहर में विभिन्न स्थानों से ताजिये अखाड़ों के रूप में निकाले जाकर ताप्ती नदी में विसर्जित किये जाएंगे साथ ही मीना बाज़ार भी भरेगा। मोहर्रम पर्व पर आमजन की सुविधा हेतु व सुगम यातायात बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा रुट मैप तैयार किया गया है। रुट मैप के अनुसार लाल रंग से दर्शाया शहर का क्षेत्र जिसमे *जय स्तंभ-मंडी चौक-रोशन चौक-कोतवाली क्षेत्र में मिलन चौराहे से सुभाष चौक क्षेत्र* कल दिनांक 29.07.23 के दोपहर 12:00 बजे से अग्रिम आदेश तक सभी तरह के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इन क्षेत्रों में अखाड़े व मीना बाजार लगने लोगों की भीड़ रहेगी। साथ ही दिनांक 30.07.23 के दिन *मंडी चौक से गांधी चौक-फूल चौक-पुलिस लाइन तिराहा-अंडा बाज़ार से लेकर पीपल घाट* तक सभी तरह के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अतः इन रास्तों पर जाने से बचें अथवा वैकल्पिक मार्गो का इस्तेमाल करें।