खबर क्या है ?
Tigernews Madhyapradesh के sagar जिले के जंगल में बाघ Tiger deathका शव मिलने से सनसनी फैल गई है सूचना पर वन विभाग के अफसर कर्मी मौके पर पहुंचे बाघ के शव के पास घेरा बनाया चिंता की बात यह है कि बाघ के शव पर किसी भी तरह की चोट का निशान नहीं पाया गया है बाघ की मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी पता चल पाएंगी
क्या है पूरा मामला
मप्र के सागर जिले के दक्षिण वन परिक्षेत्र की ढाना रेंज अंतर्गत हिलगत गांव के पास रविवार को ग्रामीणों को एक बाघ का शव दिखाई दिया ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के आला अफसर और कर्मचारी पहुंच गए मौके पर वेटनरी डॉक्टरों को भी बुलाया गया है वन विभाग व्दारा पोस्टमार्टम के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा
क्या है मौत का कारण
सागर के दक्षिण वन मंडल के डीएफओ DFO वरूण यादव ने बताया ढाना रेंज के हिलगन गांव में बाघ का शव ग्रामीणों को दिखाई दिया सूचना पर वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची है बाघ नर है और उसकी उम्र 8 से 10 के आसपास है बाघ के शव पर किसी भी तरह के बाहरी चोटो के निशान नहीं है औ ना ही यह प्रतीत हो रहा है कि उसका किसी के साथ संघर्ष हुआ है बाघ का पोस्टमार्टम कराया जाएगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी बाघ की मौजूदगी भी जांच के दायरे में वन विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि बाघ किस क्षेत्र से यहां पहुंचा और लंबे समय से इस इलाके में था या नहीं। आसपास के जंगल क्षेत्रों से उसके मूवमेंट को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।
बिना किसी स्पष्ट चोट के बाघ की मौत ने वन विभाग और वन्यजीव विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है,वहीं क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
Iponews : भारतीय IPO मार्केट का नया रिकॉर्ड, 2 साल में जुटाए 3.8 लाख करोड़ रुपए



