suspend:बुरहानपुर/28 जुलाई, 2023/-इंदौर संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा ने शासकीय उ.मा.विद्यालय सिरपुर शिक्षक श्री राजेश सावकारे एवं माध्यमिक शाला नावरा प्रधान पाठक श्री कैलाश पिता इंदरसिंह पांचाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। संभागायुक्त द्वारा यह कार्यवाही कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के प्रतिवेदन एवं मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टोरेट खण्डवा किया गया है तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
विदित है कि, शिक्षक श्री राजेश सावकारे एवं प्रधान पाठक माध्यमिक शाला नावरा श्री कैलाश पिता श्री इंदरसिंह पांचाल के विरूद्ध क्रमशः लालबाग थाना में अपराध क्रमांक 612/23 धारा 420, 409, 23/34 भादवि में संलिप्तता पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
suspend:इंदौर संभागायुक्त डॉ.शर्मा ने शिक्षक श्री सावकारे एवं प्रधान पाठक श्री पांचाल को किया निलंबित
suspend:इंदौर संभागायुक्त डॉ.शर्मा ने शिक्षक श्री सावकारे एवं प्रधान पाठक श्री पांचाल को किया निलंबित
suspend:बुरहानपुर/28 जुलाई, 2023/-इंदौर संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा ने शासकीय उ.मा.विद्यालय सिरपुर शिक्षक श्री राजेश सावकारे एवं माध्यमिक शाला नावरा प्रधान पाठक श्री कैलाश पिता इंदरसिंह पांचाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। संभागायुक्त द्वारा यह कार्यवाही कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के प्रतिवेदन एवं मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टोरेट खण्डवा किया गया है तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
विदित है कि, शिक्षक श्री राजेश सावकारे एवं प्रधान पाठक माध्यमिक शाला नावरा श्री कैलाश पिता श्री इंदरसिंह पांचाल के विरूद्ध क्रमशः लालबाग थाना में अपराध क्रमांक 612/23 धारा 420, 409, 23/34 भादवि में संलिप्तता पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
LEAVE A REPLY
suspend:इंदौर संभागायुक्त डॉ.शर्मा ने शिक्षक श्री सावकारे एवं प्रधान पाठक श्री पांचाल को किया निलंबित
suspend:बुरहानपुर/28 जुलाई, 2023/-इंदौर संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा ने शासकीय उ.मा.विद्यालय सिरपुर शिक्षक श्री राजेश सावकारे एवं माध्यमिक शाला नावरा प्रधान पाठक श्री कैलाश पिता इंदरसिंह पांचाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। संभागायुक्त द्वारा यह कार्यवाही कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के प्रतिवेदन एवं मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टोरेट खण्डवा किया गया है तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
विदित है कि, शिक्षक श्री राजेश सावकारे एवं प्रधान पाठक माध्यमिक शाला नावरा श्री कैलाश पिता श्री इंदरसिंह पांचाल के विरूद्ध क्रमशः लालबाग थाना में अपराध क्रमांक 612/23 धारा 420, 409, 23/34 भादवि में संलिप्तता पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
LEAVE A REPLY
suspend:इंदौर संभागायुक्त डॉ.शर्मा ने शिक्षक श्री सावकारे एवं प्रधान पाठक श्री पांचाल को किया निलंबित
suspend:बुरहानपुर/28 जुलाई, 2023/-इंदौर संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा ने शासकीय उ.मा.विद्यालय सिरपुर शिक्षक श्री राजेश सावकारे एवं माध्यमिक शाला नावरा प्रधान पाठक श्री कैलाश पिता इंदरसिंह पांचाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। संभागायुक्त द्वारा यह कार्यवाही कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के प्रतिवेदन एवं मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टोरेट खण्डवा किया गया है तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
विदित है कि, शिक्षक श्री राजेश सावकारे एवं प्रधान पाठक माध्यमिक शाला नावरा श्री कैलाश पिता श्री इंदरसिंह पांचाल के विरूद्ध क्रमशः लालबाग थाना में अपराध क्रमांक 612/23 धारा 420, 409, 23/34 भादवि में संलिप्तता पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।