– संस्थान संचालक एमबीए उच्च शिक्षित मोहम्मद अशरफ सफल स्टार्टअप
-10 साल से सफल संचालित कर रहे अपना प्रतिष्ठान
– शिक्षित बेरोजगारों के लिए प्रेरणा है मोहम्मद अशरफ
-शहर के हृद्य स्थल शनवारा रोड पर स्थित है संस्थान प्रकाश इंटरप्राईजेस
Start up Indiaबुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर) हर व्यक्ति के जीवन में रोटी कपडा और मकान पाना अपना लक्ष्य होता है व्यक्ति जैसे तैसे रोटी और कपडा तो पा लेता है लेकिन मकान यानी एक महल हो सपनों का पाने के लिए उसे काफी संघर्ष करना पडता है आज के इस प्रतिस्पर्धा और महंगाई के युग में जो लोग अपना मकान यानी अपने सपनों का महल बनाने जा रहे है उन्हें काफी सावधानी की जरूरत है अपना मकान बनाने वाले खासकर मध्यमवर्गीय परिवारो को मकान बनाने से पहले बेहतर परामर्श की जरूरत होती है बुरहानपुर शहर व आसपास के नागरिको की इसी आवश्यकता को पिछले 10 साल से पूरा कर रहा है बुरहानपुर के शनवारा रोड स्थित संस्थान प्रकाश इंटरप्राईजेस संस्थान की थीम है वन स्टॉप सोलुशन यूअर होम।
कौन है संस्थान के संचालक
प्रकाश इंटरप्राईजेस के संचालक है मोहम्मद अशरफ जो कि एक शिक्षित युवा होने के साथ साथ अपने हर ग्राहक के उनके सपनों का महल बनाने में सहयोगी की भूमिका निभाते है जब ग्राहक संस्थान में आकर अपना मकान बनाने से पहले संचालक मोहम्मद अशरफ को अपनी कल्पना और सोच को बताते है तो मोहम्मद अशरफ एक परामर्शदाता के रूप में अपने आऩे वाले हर ग्राहक की कल्पना व सोच को पंख लगाने का काम अपनी बेहतर सलाह देकर करते है यही परिणाम है कि बीते एक दशक से उनका संस्थान शहर व आसपास के शहरों व ग्रामीण इलाकों में काफी फेमस हो गया है
जानिए संस्थान प्रकाश इंटरप्राईजेस को
शहर के शनवारा रोड पर यूनियन बैंक के सामने पूराने एसबीआई बिल्डिंग में स्थित है प्रकाश इंटरप्राईजेस जिसके संचालक मोहम्मद अशरफ शिक्षित युवा होने के साथ साथ मिलनसार व मृदुभाषी है महज दस साल के अल्प समय में उन्होने बडी संख्या में अपने संतुष्ट ग्राहको का नेटवर्क खडा कर दिया है और उनका यह क्रम जारी है मोहम्मद अशरफ बताते है उनकी संस्था की टैग लाईन है वन स्टॉप शोलुशन यूअर होम
विशेष कर मकान निर्माण में सबसे एहम जरूरत होती है पानी की पाईप लाईन की संस्थान प्लम्बिंग की सेल्स और सर्विस मुहैया कराता है साथ ही मकान बनने के बाद मकान में कलरिंग की जरूरत होती है संस्था व्दारा आकर्षक कलर्स के साथ सेल्स और उच्च प्रशिक्षण प्राप्त विश्वसनीय बिल्डिंग पेटरो से मकान के कलर का काम करवाया जाता है इसके अलावा मकान निर्माण होने के बाद स्टील एवं एल्युमुनियम फेब्रिकेशन का कार्य भी बेहतर भरोसे मंद कारीगरों व्दारा कराया जाता है
मोहम्मद अशरफ ने बताया संस्था सुप्रीम पाईप्स, आशीर्वाद पाईप्स ( प्लम्बिंग पाईप्स) बर्जर पेंट्स, इंडिगो पेट्ंस, एशियन पेंट्स अधिकृत डीलर भी है
24 घंटे प्लम्बिंग हेल्प लाईन
मोहम्मद अशरफ ने बताया आज की इस दौडती भागती जिंदगी है यदि कोई व्यक्ति अपने कार्यस्थल या नौकरीपेशा व्यक्ति अपने जॉब स्थल पर होने या व्यापारी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में हो या रात के समय उनके घर की अचानक पानी की पाईप लाईन में खराबी आ जाए तो उन्हें अनावश्यक तनाव होता है नागरिकों के इसी चिंता और तनाव को दूर करने के लिए हमारी संस्थान प्रकाश इंटरप्राईजेस व्दारा 24 घंटे प्लम्बर सर्विस दी जाती है यानी कोई भी नागरिक हमारे मोबाईल नंबर 9926057740 पर फोन कॉल करके हमारी सेवा का लाभ ले सकता है
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व रैन वॉटर हार्वेस्टिंग एक्सपर्ट
प्रकाश इंटरप्राईजेस के संचालक मोहम्मद अशरफ ने बताया पर्यावरण विभाग ने इन दिनों बडे भवनों, फैक्ट्री, व्यवसायिक मॉल, होटल लॉज के लिए उनके यहां से निकलने वाले उपयोग किए हुए पानी को दोबारा उपयोग करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करना अऩिवार्य कर दिया है हमारे व्दारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने का परामर्श व संस्था व्दारा स्थापित भी किया जाता है इसी तरह इन दिनों घटते भूजलस्तर को बढाने के लिए सरकार रैन वॉटर हार्वेस्टिंग पर जोर दे रही है संस्था व्दारा रैन वॉटर हार्वेंस्टिंग स्थापित करने का परामर्श दिया जाता है साथ ही सिस्टम को स्थापित भी किया जाता है
मकान बनाने से पहले बरती जाने वाली सावधानिया
संस्थान के संचालक मोहम्मद अशरफ बताते है जब भी कोई व्यक्ति अपने लिए मकान बनाने की योजना बनाता है उन्हें कुछ खास सावधानिया जरूर रखना चाहिए मकान की ड्रैनेज लाईन अच्छी होना चाहिए ड्रेनेज लाईन तकनीकी रूप से दुरूस्त होना चाहिए मकान का बेस लेवल करते समय ड्रैनेज सिस्टम सही होना चाहिए अनुभवी व विश्वसनीय प्लंबर से ही फिटिंग का कार्य करवाना चाहिए इसी तरह मकान को कलर कराते समय भी अनुभवी व विश्वसनीय पेंटर का चयन करना चाहिए
मध्यमवर्गीय कम बजट कम स्थान में सर्वसुविधायुक्त मकान बनाने के लिए ले सलाह
संचालक मोहम्मद अशरफ ने बताया मध्यमवर्गीय परिवार के लोग जब अपना मकान बनाते है तो वह यह सोचते है उनका मकान भी सर्वसुविधा युक्त बने जैसे अमीर और उच्च वर्ग के लोगो के बनते है हालांकि उन्हे ऐसा लगता होगा कि ऐसा संभव नहीं हो सकता है लेकिन मोहम्मद अशरफ दावा करते है मध्यमवर्गीय परिवारों के कम बजट व कम स्थान में आधुनिक सर्वसुुविधाओं के साथ मकान बन सकते है उन्होने दावा किया हजारों मध्यमवर्गीय परिवार अपना मकान बनाने से पहले हम से सलाह लेकर आज अपना कम बजट कम स्थान में आधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक जीवन यापन कर रहे है लिहाजा उन्होने अपना मकान बनाने वाले यानी अपने सपनों का महल बनाने वाले नागरिको से एक बार उनके संस्थान में पधार कर सलाह लेकर सेवा का मौका देने बात कही है