spot_imgspot_imgspot_img
Friday, April 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Burhānpur
scattered clouds
37.7 ° C
37.7 °
37.7 °
15 %
2.9kmh
41 %
Fri
37 °
Sat
41 °
Sun
42 °
Mon
43 °
Tue
43 °

Spiritual Clinic मप्र के बुरहानपुर में है एक अनूठा स्पिरिचुअल क्लिनीक रेडिएंट हीलिंग हब जहां एक छत के नीचे सात आध्यात्मिक विधाओ से मप्र की सब से कम उम्र की लाईफ ट्रेनर सिध्दि बरोले से मिलता है समस्याओं का समाधान

Spiritual Clinic बुरहानपुर।आज की दौडती भागती जिंदगी में व्यक्ति शारिरीक, मानसिक और आत्मिक रूप से परेशान हो रहा है परेशान इतना हो रहा है कि वह बीमारी से ग्रसित होता चला जा रहा है शारिरीक और मानसिक बीमारी के इलाज के लिए व्यक्ति विभिन्न पैथी के डॉक्टरों के पास जा कर अपना इलाज करा लेता है लेकिन आत्मिक और कई मानसिक बीमारियों का व्यक्ति को इलाज नहीं मिल पाता जिसको लेकर व्यक्ति परेशान होता रहता है लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रहने वाली 22वर्षीय बेटी सिध्दि बरोले ने बीडा उठाया है संभवत सिध्दि बरोले मप्र की सबसे कम उम्र की ऐसी प्रतिभा है जो एक साथ एक छत के नीचे 8 अलग अलग अध्यात्मिक विधाओ में महारत हासिल कर  बुरहानपुर  खंडवा जिले के साथ साथ मप्र महाराष्ट्र और विदेशो में बैठे लोगो के स्वास्थ्य, करियर, विवाह व्यापार व्यवसाय जैसी समस्याओ को सुलझाने का कार्य सफलतापूर्वक कर रही है सिध्दि बरोले बताती है इसकी प्रेरणा उन्हें अपने घर से माता पिता से ही मिली है आज के युवा डॉक्टर इंजीनियर सीए सिविल सर्विस के क्षेत्र में अपना करियर बना रहे है लेकिन सिध्दि ने लोगो की समस्याओं को सुलझाने के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि आठ अलग अलग विभिन्न प्रसिध्द आध्यात्मिक विधाओं का बकायदा मुंबई व अलग अलग शहर से प्रशिक्षण प्राप्त किया है सिध्दि बरोले के पिता सुनील कुमार बरोले बिजली कंपनी में कार्यरत है जबकि माता अनामिका बरोले  शहर के प्रसिध्द टॉडलर्स किंडर गार्डन स्कूल की प्रिंसिपल है 17 साल की उम्र से ही सिध्दि बरोले ने ने देश के नामचीन संस्थानों से प्रशिक्षण हासिल किया फिलहाल सिध्दि बरोले बुरहानपुर शहर की हाउसिंग बोर्ड की सबसे पॉश इंदिरा कॉलोनी में अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने श्री बिल्डिंग के प्रथम तल पर लिफ्ट के बाजु में  रेडिएंट हीलिंग हब नाम से अपना दफ्तर संचालित करती है जिसका समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक रहता है अपनी समस्याओं को लेकर व अप्वॉइमेंट के लिए मोबाईल नंबर  8319880301,7999332525 पर संपर्क किया जा सकता है

सिद्धि बरोले बताती है कि अगर कोई व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान है, अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, पारिवारिक संबंधों में कड़वाहट है, बिजनेस और कैरियर में सफलता नहीं मिल रही है, अगर कोई अपने घर या ऑफिस के वास्तु दोष को दूर कराना चाहता है, इन तमाम विषय को लेकर परामर्श दिया जात है

सिद्धि बुरहानपुर खंडवा जिले के साथ साथ देश-विदेश के लोगों कोऑनलाइन परामर्श भी देती हैं. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के साथ ही अमेरिका, कैनेडा, इजिप्ट के लोग भी उनसे ऑनलाइन परामर्श ले रहे

कौन कौन से आध्यात्मिक विधाओ की है जानकार

स्पिरिचुअल क्लिनिक रेडिएंट हीलिंग हब की डॉक्टर कही जाने वाली सिध्दि बरोले से हमने उन व्दारा हासिल की गई आध्यात्मिक विधाओ की जानकारी चाही तो सिध्दि बरोले ने बताया उन्होने रेकी ग्रैड मास्टर, लामा फेरा मास्टर, एंजल हीलिंग मास्टर, क्रिस्टल थैरेपिस्ट, न्यूमैरोलॉजिस्ट, 7 चक्रा हीलर और टैरो एक्पर्ट का प्रशिक्षण हासिल किया है

यह 8 अध्यात्मिक विधाओं की जानकारी तो कई लोगो को होगी लेकिन अधिकतर लोग ऐसे है जिन्होने इन सभी के या इनमें से कुछ विधाओ के नाम ही पहले बार सुनेगे होंगे इस पर सिध्दि बरोले ने अपने अतिव्यस्ततम होने के बाद भी हमारे पाठको के लिए सभी आठ आध्यात्मिक विधाओं के बारे में थोडी सामान्य जानकारी देने अनुमति जैसा सिध्दि बरोले ने बताया हम आपको भी इन 8 आध्यात्मिक विधाओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश करे ताकि जब आप सिध्दि बरोले के स्पिरिचुअल क्लिनिक रेडिएंट हीलिंग हब जाए या उनसे वर्चुअली संपर्क करें तो आप अपनी समस्या का समाधान अपनी मनचाही विधा में प्राप्त करें

(1) रेकी ग्रैंड मास्टर – Reiki Grand Master

आध्यात्मिक विधाओ में रेकी ग्रैंड मास्टर कुछ जाना पहचाना नाम है सिध्दि बरोले इस विधा के बारे में बताती है यह एक थच थैरेपी होती है इस विधा में हम ब्राह्मांड से शक्तियां लेते है और हमारे क्लाईंट को टच करके उसकी समस्याओ का समाधान करते है वैसे जरूरी नहीं इस विधा से अपनी समस्या हल करने के लिए क्लाईंट हमारे पर उपस्थित रहे हम क्लाईंट के डिस्टेंस पर भी होने पर उसका समाधान करते है जो क्लाईंट हमारे दफ्तर नहीं आ सकता है उसके नाम फोटो और जन्म तारिख से भी इस विधा से समस्या का समाधान किया जा सकता है इस विधा से लोगो की स्वास्थ्य, फायनेंसशियल, जीवन में नकारात्मकता, जीवन में कडवाहट कालू जादू जैसे समस्याओ का समाधान किया जात है

2 लामा फेरा मास्टर  Lama Ferra Master

सिध्दि बरोले आगे अपनी दूसरी आध्यात्मिक विधा लामा फेरा मास्टर के बारे में बताती है यह विधा बहुत ही कम लोग जानते है लेकिन जो जानते है इसी विधा से अपनी समस्याओं का समाधान करवाते है वे बताती है यह विधा तिब्बत की बुध्दिस्थ हीलिंग टेक्निक है इस विधा को करने के लिए हमें एक विशेष तरह की पोषाख (ड्रेस कोड) धारण करना पडता है साथ ही हाथ में एक स्टिक लेना होती है जिसे वज्र कहा जाता है इस विधा में निर्धारित मंत्रोच्चार करके क्लाईंट की समस्याओ को सुनकर उनका समस्या का समाधान किया जाता है इस विधा से गंभीर बीमारिया जैसे कैंसर, ब्रेंन समस्या, काला जादू, पारिवारिक कलह, वास्तु दोष का समस्या का समाधान किया जाता है

3 एंजल हीलिंग मास्टर 3 Angel Healing Master

इस आध्यात्मिक विधा के बारे में सिध्दि बरोले बताती है इस में क्लाईंट की समस्या की काउंसलिंग करके देवदूतो के माध्यम से समस्या का समाधान कराया जाता है इस विधा के लिए क्लाईंट या तो दफ्तर में हाजिर होकर या वर्चुअली भी अपनी समस्या बता कर समाधान पा सकते है इस विधा से समाधान करने पर क्लाईंट को एक अलग ही ऊर्जा मिलती है और उसे अपनी समस्या का समाधान दिखाई देने लगता है यह कार्य देवदूतो से कराया जाता है उन्होने बताया दो तरह के एंजल होते है

पहला आर्च एंजल और दूसरा गार्जियन एंजल जिसमें आर्च एंजलों की संख्या 07 होती है और गार्जियन एंजल की संख्या 02 होती है हर समस्या का समाधान अलग अलग एंजलों से कराया जाता है इस विधा से कलाईंट की विवाह संबंधी समस्या, स्वास्थ्य सुरक्षा, फायनेसशियल ग्राथ, जैसी समस्याओ का समाधान किया जाता है इस विधा में क्लाईंट को उनकी समस्या के अनुरूप  कुछ तेल सोल्ड बाथ दिए जाते है

4 क्रिस्टल थैरेपिस्ट 4 Crystal Therapist

सिध्दि बरोले के अनुसार चौथी आध्यात्मिक विधा जिसका नाम है क्रिस्टल थैरेपी जिसका भी उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त किया है यह थोडी प्रसिध्द विधा है जिसे जनसामान्य परिचित है इस विधा में कुछ जमीन के भीतर के कुछ पहाड के रत्नों को क्लाईंट की समस्या को सुनने के बाद अभिमंत्रित कर दिए जाते है इस थैरेपी से क्लाईंट के स्वास्थ्य, करियर, व्यापार बिजनेस, रिलेशनशीप, जैसे इश्युज को सोल्व किया जाता है इस थैरेपी के अंतर्गत क्रिस्टल ब्रेस्लेट, लॉकेट, क्रिस्टल जल पीने के लिए घऱ में रखने के लिए विभिन्न क्रिस्टल आयटम दिए जाते है

5 न्यूमैरोलॉजिस्ट 5 Numerologist

वैसे बहुत ही कम व्यक्ति होते है जो इतनी सारी आध्यात्मिक विधाओ की शिक्षा लेकर एक छत के नीचे इन विधाओं का सहारा लेकर लोगो की समस्याओं का समाधान करे स्पिरिचुअल क्लिनिक रेडिएंट हीलिंग हब की डॉक्टर कही जाने वाली सिध्दि बरोले अपनी अगली आध्यात्मिक विधा न्यूमैरोलॉजिस्ट अंक ज्योतिष के बारे में बताती है यह विधा कुछ हद तक लोगो की जानकारी में है इस विधा में क्लाईंट की जन्म तारिख नाम के आधार पर उसकी समस्याओं का समाधान किया जाता है साथ ही क्लाईंट का भविष्य़ बताया जाता है इस विधा में क्लाईंट की स्वास्थ्य पारिवारिक, नौकरी व्यापार व्यवसाय शादी आदि समस्या  के लिए जो उपाय बताए जाते है उसमें नाम परिवर्तन करना शुभ दिन शुभ अंक शुभ रंग बताकर उसे धारण करना बताया जाता है साथ ही कुछ रत्नो को पहनने की सलाह दी जाती है

06 सेवन चक्रास हीलर  06 Seven Chakras Healer

इस आध्यात्मिक विधा के बारे में सिध्दि बरोले बताती है इस में शरीर में मौजूद 114 चक्रास में से 07 चक्रास का पता लगाकर उसे संतुलित किया जाता है उन साथ चक्रास का नाम है मूल आधार चक्र, स्वाधिष्ठ चक्र, मणिपुर चक्र, अनाहत चक्र, विशुध्दी चक्र, आज्ञा चक्र, सहस्थ रार

कलाईंट की समस्या जानकर यह पता किया जाता है कौन से चक्र के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है फिर उस चक्र को संतुलित किया जाता है उसके के लिए मेडिटेशन, खान पान में बदलाव या क्या खाना है क्या नहीं खाना है, कौने रंग की पौशाख पहनना है लाईफ स्टाईल को चैंज करने की सलाह देकर समस्या का समाधन किया जाता है

07 टेरो एक्पर्ट 07 tarot expert

सिध्दि बरोले अपनी सातवी और आखरी आध्यात्मिक विधा टैरो कार्ड मास्टर के बारे में बताती है यह काफी फेमस विधा है इस विधा में क्लाईंट की काउंसलिंग की जाती है इसके बाद उसे आंख बंद करके जब बोला जाए तब समस्या बताने को कहा जाता है उसके सामने 79 टैरो कार्ड स्प्रैड किए जाते है और टैरो कार्ड निकाल कर उसकी समस्या का समाधान बताया जाता है यानी कोई क्लाईंट पूछे कि उसे नौकरी कब मिलेगी उसके इस सवाल का जवाब टैरो कार्ड आए प्रिडिक्शन कार्ड को देखकर बताया जाता है इस विधा से क्लाईंट की भविष्य सभी तरह की जिज्ञासाओं को बताया जाता है

वास्तु सलाहकार

इन आध्यात्मिक विधाओं के साथ साथ सिध्दि बरोले वास्तु सलाहकार भी है वह अपने क्लाईंट्स के घर दफ्तर के वास्तु दोष का दूर करने के लिए आवश्यक टिप्स देती है साथ ही किस दिशा में क्या रखना है और क्या नहीं रखना है इसके भी सुझाव देती है साथ ही वास्तु दोष का समाधान वास्तु के तहत तैयार किए गए आयटम्स देकर भी करती है

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Spiritual Clinic मप्र के बुरहानपुर में है एक अनूठा स्पिरिचुअल क्लिनीक रेडिएंट हीलिंग हब जहां एक छत के नीचे सात आध्यात्मिक विधाओ से मप्र की सब से कम उम्र की लाईफ ट्रेनर सिध्दि बरोले से मिलता है समस्याओं का समाधान

Spiritual Clinic बुरहानपुर।आज की दौडती भागती जिंदगी में व्यक्ति शारिरीक, मानसिक और आत्मिक रूप से परेशान हो रहा है परेशान इतना हो रहा है कि वह बीमारी से ग्रसित होता चला जा रहा है शारिरीक और मानसिक बीमारी के इलाज के लिए व्यक्ति विभिन्न पैथी के डॉक्टरों के पास जा कर अपना इलाज करा लेता है लेकिन आत्मिक और कई मानसिक बीमारियों का व्यक्ति को इलाज नहीं मिल पाता जिसको लेकर व्यक्ति परेशान होता रहता है लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रहने वाली 22वर्षीय बेटी सिध्दि बरोले ने बीडा उठाया है संभवत सिध्दि बरोले मप्र की सबसे कम उम्र की ऐसी प्रतिभा है जो एक साथ एक छत के नीचे 8 अलग अलग अध्यात्मिक विधाओ में महारत हासिल कर  बुरहानपुर  खंडवा जिले के साथ साथ मप्र महाराष्ट्र और विदेशो में बैठे लोगो के स्वास्थ्य, करियर, विवाह व्यापार व्यवसाय जैसी समस्याओ को सुलझाने का कार्य सफलतापूर्वक कर रही है सिध्दि बरोले बताती है इसकी प्रेरणा उन्हें अपने घर से माता पिता से ही मिली है आज के युवा डॉक्टर इंजीनियर सीए सिविल सर्विस के क्षेत्र में अपना करियर बना रहे है लेकिन सिध्दि ने लोगो की समस्याओं को सुलझाने के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि आठ अलग अलग विभिन्न प्रसिध्द आध्यात्मिक विधाओं का बकायदा मुंबई व अलग अलग शहर से प्रशिक्षण प्राप्त किया है सिध्दि बरोले के पिता सुनील कुमार बरोले बिजली कंपनी में कार्यरत है जबकि माता अनामिका बरोले  शहर के प्रसिध्द टॉडलर्स किंडर गार्डन स्कूल की प्रिंसिपल है 17 साल की उम्र से ही सिध्दि बरोले ने ने देश के नामचीन संस्थानों से प्रशिक्षण हासिल किया फिलहाल सिध्दि बरोले बुरहानपुर शहर की हाउसिंग बोर्ड की सबसे पॉश इंदिरा कॉलोनी में अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने श्री बिल्डिंग के प्रथम तल पर लिफ्ट के बाजु में  रेडिएंट हीलिंग हब नाम से अपना दफ्तर संचालित करती है जिसका समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक रहता है अपनी समस्याओं को लेकर व अप्वॉइमेंट के लिए मोबाईल नंबर  8319880301,7999332525 पर संपर्क किया जा सकता है

सिद्धि बरोले बताती है कि अगर कोई व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान है, अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, पारिवारिक संबंधों में कड़वाहट है, बिजनेस और कैरियर में सफलता नहीं मिल रही है, अगर कोई अपने घर या ऑफिस के वास्तु दोष को दूर कराना चाहता है, इन तमाम विषय को लेकर परामर्श दिया जात है

सिद्धि बुरहानपुर खंडवा जिले के साथ साथ देश-विदेश के लोगों कोऑनलाइन परामर्श भी देती हैं. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के साथ ही अमेरिका, कैनेडा, इजिप्ट के लोग भी उनसे ऑनलाइन परामर्श ले रहे

कौन कौन से आध्यात्मिक विधाओ की है जानकार

स्पिरिचुअल क्लिनिक रेडिएंट हीलिंग हब की डॉक्टर कही जाने वाली सिध्दि बरोले से हमने उन व्दारा हासिल की गई आध्यात्मिक विधाओ की जानकारी चाही तो सिध्दि बरोले ने बताया उन्होने रेकी ग्रैड मास्टर, लामा फेरा मास्टर, एंजल हीलिंग मास्टर, क्रिस्टल थैरेपिस्ट, न्यूमैरोलॉजिस्ट, 7 चक्रा हीलर और टैरो एक्पर्ट का प्रशिक्षण हासिल किया है

यह 8 अध्यात्मिक विधाओं की जानकारी तो कई लोगो को होगी लेकिन अधिकतर लोग ऐसे है जिन्होने इन सभी के या इनमें से कुछ विधाओ के नाम ही पहले बार सुनेगे होंगे इस पर सिध्दि बरोले ने अपने अतिव्यस्ततम होने के बाद भी हमारे पाठको के लिए सभी आठ आध्यात्मिक विधाओं के बारे में थोडी सामान्य जानकारी देने अनुमति जैसा सिध्दि बरोले ने बताया हम आपको भी इन 8 आध्यात्मिक विधाओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश करे ताकि जब आप सिध्दि बरोले के स्पिरिचुअल क्लिनिक रेडिएंट हीलिंग हब जाए या उनसे वर्चुअली संपर्क करें तो आप अपनी समस्या का समाधान अपनी मनचाही विधा में प्राप्त करें

(1) रेकी ग्रैंड मास्टर – Reiki Grand Master

आध्यात्मिक विधाओ में रेकी ग्रैंड मास्टर कुछ जाना पहचाना नाम है सिध्दि बरोले इस विधा के बारे में बताती है यह एक थच थैरेपी होती है इस विधा में हम ब्राह्मांड से शक्तियां लेते है और हमारे क्लाईंट को टच करके उसकी समस्याओ का समाधान करते है वैसे जरूरी नहीं इस विधा से अपनी समस्या हल करने के लिए क्लाईंट हमारे पर उपस्थित रहे हम क्लाईंट के डिस्टेंस पर भी होने पर उसका समाधान करते है जो क्लाईंट हमारे दफ्तर नहीं आ सकता है उसके नाम फोटो और जन्म तारिख से भी इस विधा से समस्या का समाधान किया जा सकता है इस विधा से लोगो की स्वास्थ्य, फायनेंसशियल, जीवन में नकारात्मकता, जीवन में कडवाहट कालू जादू जैसे समस्याओ का समाधान किया जात है

2 लामा फेरा मास्टर  Lama Ferra Master

सिध्दि बरोले आगे अपनी दूसरी आध्यात्मिक विधा लामा फेरा मास्टर के बारे में बताती है यह विधा बहुत ही कम लोग जानते है लेकिन जो जानते है इसी विधा से अपनी समस्याओं का समाधान करवाते है वे बताती है यह विधा तिब्बत की बुध्दिस्थ हीलिंग टेक्निक है इस विधा को करने के लिए हमें एक विशेष तरह की पोषाख (ड्रेस कोड) धारण करना पडता है साथ ही हाथ में एक स्टिक लेना होती है जिसे वज्र कहा जाता है इस विधा में निर्धारित मंत्रोच्चार करके क्लाईंट की समस्याओ को सुनकर उनका समस्या का समाधान किया जाता है इस विधा से गंभीर बीमारिया जैसे कैंसर, ब्रेंन समस्या, काला जादू, पारिवारिक कलह, वास्तु दोष का समस्या का समाधान किया जाता है

3 एंजल हीलिंग मास्टर 3 Angel Healing Master

इस आध्यात्मिक विधा के बारे में सिध्दि बरोले बताती है इस में क्लाईंट की समस्या की काउंसलिंग करके देवदूतो के माध्यम से समस्या का समाधान कराया जाता है इस विधा के लिए क्लाईंट या तो दफ्तर में हाजिर होकर या वर्चुअली भी अपनी समस्या बता कर समाधान पा सकते है इस विधा से समाधान करने पर क्लाईंट को एक अलग ही ऊर्जा मिलती है और उसे अपनी समस्या का समाधान दिखाई देने लगता है यह कार्य देवदूतो से कराया जाता है उन्होने बताया दो तरह के एंजल होते है

पहला आर्च एंजल और दूसरा गार्जियन एंजल जिसमें आर्च एंजलों की संख्या 07 होती है और गार्जियन एंजल की संख्या 02 होती है हर समस्या का समाधान अलग अलग एंजलों से कराया जाता है इस विधा से कलाईंट की विवाह संबंधी समस्या, स्वास्थ्य सुरक्षा, फायनेसशियल ग्राथ, जैसी समस्याओ का समाधान किया जाता है इस विधा में क्लाईंट को उनकी समस्या के अनुरूप  कुछ तेल सोल्ड बाथ दिए जाते है

4 क्रिस्टल थैरेपिस्ट 4 Crystal Therapist

सिध्दि बरोले के अनुसार चौथी आध्यात्मिक विधा जिसका नाम है क्रिस्टल थैरेपी जिसका भी उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त किया है यह थोडी प्रसिध्द विधा है जिसे जनसामान्य परिचित है इस विधा में कुछ जमीन के भीतर के कुछ पहाड के रत्नों को क्लाईंट की समस्या को सुनने के बाद अभिमंत्रित कर दिए जाते है इस थैरेपी से क्लाईंट के स्वास्थ्य, करियर, व्यापार बिजनेस, रिलेशनशीप, जैसे इश्युज को सोल्व किया जाता है इस थैरेपी के अंतर्गत क्रिस्टल ब्रेस्लेट, लॉकेट, क्रिस्टल जल पीने के लिए घऱ में रखने के लिए विभिन्न क्रिस्टल आयटम दिए जाते है

5 न्यूमैरोलॉजिस्ट 5 Numerologist

वैसे बहुत ही कम व्यक्ति होते है जो इतनी सारी आध्यात्मिक विधाओ की शिक्षा लेकर एक छत के नीचे इन विधाओं का सहारा लेकर लोगो की समस्याओं का समाधान करे स्पिरिचुअल क्लिनिक रेडिएंट हीलिंग हब की डॉक्टर कही जाने वाली सिध्दि बरोले अपनी अगली आध्यात्मिक विधा न्यूमैरोलॉजिस्ट अंक ज्योतिष के बारे में बताती है यह विधा कुछ हद तक लोगो की जानकारी में है इस विधा में क्लाईंट की जन्म तारिख नाम के आधार पर उसकी समस्याओं का समाधान किया जाता है साथ ही क्लाईंट का भविष्य़ बताया जाता है इस विधा में क्लाईंट की स्वास्थ्य पारिवारिक, नौकरी व्यापार व्यवसाय शादी आदि समस्या  के लिए जो उपाय बताए जाते है उसमें नाम परिवर्तन करना शुभ दिन शुभ अंक शुभ रंग बताकर उसे धारण करना बताया जाता है साथ ही कुछ रत्नो को पहनने की सलाह दी जाती है

06 सेवन चक्रास हीलर  06 Seven Chakras Healer

इस आध्यात्मिक विधा के बारे में सिध्दि बरोले बताती है इस में शरीर में मौजूद 114 चक्रास में से 07 चक्रास का पता लगाकर उसे संतुलित किया जाता है उन साथ चक्रास का नाम है मूल आधार चक्र, स्वाधिष्ठ चक्र, मणिपुर चक्र, अनाहत चक्र, विशुध्दी चक्र, आज्ञा चक्र, सहस्थ रार

कलाईंट की समस्या जानकर यह पता किया जाता है कौन से चक्र के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है फिर उस चक्र को संतुलित किया जाता है उसके के लिए मेडिटेशन, खान पान में बदलाव या क्या खाना है क्या नहीं खाना है, कौने रंग की पौशाख पहनना है लाईफ स्टाईल को चैंज करने की सलाह देकर समस्या का समाधन किया जाता है

07 टेरो एक्पर्ट 07 tarot expert

सिध्दि बरोले अपनी सातवी और आखरी आध्यात्मिक विधा टैरो कार्ड मास्टर के बारे में बताती है यह काफी फेमस विधा है इस विधा में क्लाईंट की काउंसलिंग की जाती है इसके बाद उसे आंख बंद करके जब बोला जाए तब समस्या बताने को कहा जाता है उसके सामने 79 टैरो कार्ड स्प्रैड किए जाते है और टैरो कार्ड निकाल कर उसकी समस्या का समाधान बताया जाता है यानी कोई क्लाईंट पूछे कि उसे नौकरी कब मिलेगी उसके इस सवाल का जवाब टैरो कार्ड आए प्रिडिक्शन कार्ड को देखकर बताया जाता है इस विधा से क्लाईंट की भविष्य सभी तरह की जिज्ञासाओं को बताया जाता है

वास्तु सलाहकार

इन आध्यात्मिक विधाओं के साथ साथ सिध्दि बरोले वास्तु सलाहकार भी है वह अपने क्लाईंट्स के घर दफ्तर के वास्तु दोष का दूर करने के लिए आवश्यक टिप्स देती है साथ ही किस दिशा में क्या रखना है और क्या नहीं रखना है इसके भी सुझाव देती है साथ ही वास्तु दोष का समाधान वास्तु के तहत तैयार किए गए आयटम्स देकर भी करती है

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest Articles

Spiritual Clinic मप्र के बुरहानपुर में है एक अनूठा स्पिरिचुअल क्लिनीक रेडिएंट हीलिंग हब जहां एक छत के नीचे सात आध्यात्मिक विधाओ से मप्र की सब से कम उम्र की लाईफ ट्रेनर सिध्दि बरोले से मिलता है समस्याओं का समाधान

Spiritual Clinic बुरहानपुर।आज की दौडती भागती जिंदगी में व्यक्ति शारिरीक, मानसिक और आत्मिक रूप से परेशान हो रहा है परेशान इतना हो रहा है कि वह बीमारी से ग्रसित होता चला जा रहा है शारिरीक और मानसिक बीमारी के इलाज के लिए व्यक्ति विभिन्न पैथी के डॉक्टरों के पास जा कर अपना इलाज करा लेता है लेकिन आत्मिक और कई मानसिक बीमारियों का व्यक्ति को इलाज नहीं मिल पाता जिसको लेकर व्यक्ति परेशान होता रहता है लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रहने वाली 22वर्षीय बेटी सिध्दि बरोले ने बीडा उठाया है संभवत सिध्दि बरोले मप्र की सबसे कम उम्र की ऐसी प्रतिभा है जो एक साथ एक छत के नीचे 8 अलग अलग अध्यात्मिक विधाओ में महारत हासिल कर  बुरहानपुर  खंडवा जिले के साथ साथ मप्र महाराष्ट्र और विदेशो में बैठे लोगो के स्वास्थ्य, करियर, विवाह व्यापार व्यवसाय जैसी समस्याओ को सुलझाने का कार्य सफलतापूर्वक कर रही है सिध्दि बरोले बताती है इसकी प्रेरणा उन्हें अपने घर से माता पिता से ही मिली है आज के युवा डॉक्टर इंजीनियर सीए सिविल सर्विस के क्षेत्र में अपना करियर बना रहे है लेकिन सिध्दि ने लोगो की समस्याओं को सुलझाने के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि आठ अलग अलग विभिन्न प्रसिध्द आध्यात्मिक विधाओं का बकायदा मुंबई व अलग अलग शहर से प्रशिक्षण प्राप्त किया है सिध्दि बरोले के पिता सुनील कुमार बरोले बिजली कंपनी में कार्यरत है जबकि माता अनामिका बरोले  शहर के प्रसिध्द टॉडलर्स किंडर गार्डन स्कूल की प्रिंसिपल है 17 साल की उम्र से ही सिध्दि बरोले ने ने देश के नामचीन संस्थानों से प्रशिक्षण हासिल किया फिलहाल सिध्दि बरोले बुरहानपुर शहर की हाउसिंग बोर्ड की सबसे पॉश इंदिरा कॉलोनी में अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने श्री बिल्डिंग के प्रथम तल पर लिफ्ट के बाजु में  रेडिएंट हीलिंग हब नाम से अपना दफ्तर संचालित करती है जिसका समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक रहता है अपनी समस्याओं को लेकर व अप्वॉइमेंट के लिए मोबाईल नंबर  8319880301,7999332525 पर संपर्क किया जा सकता है

सिद्धि बरोले बताती है कि अगर कोई व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान है, अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, पारिवारिक संबंधों में कड़वाहट है, बिजनेस और कैरियर में सफलता नहीं मिल रही है, अगर कोई अपने घर या ऑफिस के वास्तु दोष को दूर कराना चाहता है, इन तमाम विषय को लेकर परामर्श दिया जात है

सिद्धि बुरहानपुर खंडवा जिले के साथ साथ देश-विदेश के लोगों कोऑनलाइन परामर्श भी देती हैं. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के साथ ही अमेरिका, कैनेडा, इजिप्ट के लोग भी उनसे ऑनलाइन परामर्श ले रहे

कौन कौन से आध्यात्मिक विधाओ की है जानकार

स्पिरिचुअल क्लिनिक रेडिएंट हीलिंग हब की डॉक्टर कही जाने वाली सिध्दि बरोले से हमने उन व्दारा हासिल की गई आध्यात्मिक विधाओ की जानकारी चाही तो सिध्दि बरोले ने बताया उन्होने रेकी ग्रैड मास्टर, लामा फेरा मास्टर, एंजल हीलिंग मास्टर, क्रिस्टल थैरेपिस्ट, न्यूमैरोलॉजिस्ट, 7 चक्रा हीलर और टैरो एक्पर्ट का प्रशिक्षण हासिल किया है

यह 8 अध्यात्मिक विधाओं की जानकारी तो कई लोगो को होगी लेकिन अधिकतर लोग ऐसे है जिन्होने इन सभी के या इनमें से कुछ विधाओ के नाम ही पहले बार सुनेगे होंगे इस पर सिध्दि बरोले ने अपने अतिव्यस्ततम होने के बाद भी हमारे पाठको के लिए सभी आठ आध्यात्मिक विधाओं के बारे में थोडी सामान्य जानकारी देने अनुमति जैसा सिध्दि बरोले ने बताया हम आपको भी इन 8 आध्यात्मिक विधाओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश करे ताकि जब आप सिध्दि बरोले के स्पिरिचुअल क्लिनिक रेडिएंट हीलिंग हब जाए या उनसे वर्चुअली संपर्क करें तो आप अपनी समस्या का समाधान अपनी मनचाही विधा में प्राप्त करें

(1) रेकी ग्रैंड मास्टर – Reiki Grand Master

आध्यात्मिक विधाओ में रेकी ग्रैंड मास्टर कुछ जाना पहचाना नाम है सिध्दि बरोले इस विधा के बारे में बताती है यह एक थच थैरेपी होती है इस विधा में हम ब्राह्मांड से शक्तियां लेते है और हमारे क्लाईंट को टच करके उसकी समस्याओ का समाधान करते है वैसे जरूरी नहीं इस विधा से अपनी समस्या हल करने के लिए क्लाईंट हमारे पर उपस्थित रहे हम क्लाईंट के डिस्टेंस पर भी होने पर उसका समाधान करते है जो क्लाईंट हमारे दफ्तर नहीं आ सकता है उसके नाम फोटो और जन्म तारिख से भी इस विधा से समस्या का समाधान किया जा सकता है इस विधा से लोगो की स्वास्थ्य, फायनेंसशियल, जीवन में नकारात्मकता, जीवन में कडवाहट कालू जादू जैसे समस्याओ का समाधान किया जात है

2 लामा फेरा मास्टर  Lama Ferra Master

सिध्दि बरोले आगे अपनी दूसरी आध्यात्मिक विधा लामा फेरा मास्टर के बारे में बताती है यह विधा बहुत ही कम लोग जानते है लेकिन जो जानते है इसी विधा से अपनी समस्याओं का समाधान करवाते है वे बताती है यह विधा तिब्बत की बुध्दिस्थ हीलिंग टेक्निक है इस विधा को करने के लिए हमें एक विशेष तरह की पोषाख (ड्रेस कोड) धारण करना पडता है साथ ही हाथ में एक स्टिक लेना होती है जिसे वज्र कहा जाता है इस विधा में निर्धारित मंत्रोच्चार करके क्लाईंट की समस्याओ को सुनकर उनका समस्या का समाधान किया जाता है इस विधा से गंभीर बीमारिया जैसे कैंसर, ब्रेंन समस्या, काला जादू, पारिवारिक कलह, वास्तु दोष का समस्या का समाधान किया जाता है

3 एंजल हीलिंग मास्टर 3 Angel Healing Master

इस आध्यात्मिक विधा के बारे में सिध्दि बरोले बताती है इस में क्लाईंट की समस्या की काउंसलिंग करके देवदूतो के माध्यम से समस्या का समाधान कराया जाता है इस विधा के लिए क्लाईंट या तो दफ्तर में हाजिर होकर या वर्चुअली भी अपनी समस्या बता कर समाधान पा सकते है इस विधा से समाधान करने पर क्लाईंट को एक अलग ही ऊर्जा मिलती है और उसे अपनी समस्या का समाधान दिखाई देने लगता है यह कार्य देवदूतो से कराया जाता है उन्होने बताया दो तरह के एंजल होते है

पहला आर्च एंजल और दूसरा गार्जियन एंजल जिसमें आर्च एंजलों की संख्या 07 होती है और गार्जियन एंजल की संख्या 02 होती है हर समस्या का समाधान अलग अलग एंजलों से कराया जाता है इस विधा से कलाईंट की विवाह संबंधी समस्या, स्वास्थ्य सुरक्षा, फायनेसशियल ग्राथ, जैसी समस्याओ का समाधान किया जाता है इस विधा में क्लाईंट को उनकी समस्या के अनुरूप  कुछ तेल सोल्ड बाथ दिए जाते है

4 क्रिस्टल थैरेपिस्ट 4 Crystal Therapist

सिध्दि बरोले के अनुसार चौथी आध्यात्मिक विधा जिसका नाम है क्रिस्टल थैरेपी जिसका भी उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त किया है यह थोडी प्रसिध्द विधा है जिसे जनसामान्य परिचित है इस विधा में कुछ जमीन के भीतर के कुछ पहाड के रत्नों को क्लाईंट की समस्या को सुनने के बाद अभिमंत्रित कर दिए जाते है इस थैरेपी से क्लाईंट के स्वास्थ्य, करियर, व्यापार बिजनेस, रिलेशनशीप, जैसे इश्युज को सोल्व किया जाता है इस थैरेपी के अंतर्गत क्रिस्टल ब्रेस्लेट, लॉकेट, क्रिस्टल जल पीने के लिए घऱ में रखने के लिए विभिन्न क्रिस्टल आयटम दिए जाते है

5 न्यूमैरोलॉजिस्ट 5 Numerologist

वैसे बहुत ही कम व्यक्ति होते है जो इतनी सारी आध्यात्मिक विधाओ की शिक्षा लेकर एक छत के नीचे इन विधाओं का सहारा लेकर लोगो की समस्याओं का समाधान करे स्पिरिचुअल क्लिनिक रेडिएंट हीलिंग हब की डॉक्टर कही जाने वाली सिध्दि बरोले अपनी अगली आध्यात्मिक विधा न्यूमैरोलॉजिस्ट अंक ज्योतिष के बारे में बताती है यह विधा कुछ हद तक लोगो की जानकारी में है इस विधा में क्लाईंट की जन्म तारिख नाम के आधार पर उसकी समस्याओं का समाधान किया जाता है साथ ही क्लाईंट का भविष्य़ बताया जाता है इस विधा में क्लाईंट की स्वास्थ्य पारिवारिक, नौकरी व्यापार व्यवसाय शादी आदि समस्या  के लिए जो उपाय बताए जाते है उसमें नाम परिवर्तन करना शुभ दिन शुभ अंक शुभ रंग बताकर उसे धारण करना बताया जाता है साथ ही कुछ रत्नो को पहनने की सलाह दी जाती है

06 सेवन चक्रास हीलर  06 Seven Chakras Healer

इस आध्यात्मिक विधा के बारे में सिध्दि बरोले बताती है इस में शरीर में मौजूद 114 चक्रास में से 07 चक्रास का पता लगाकर उसे संतुलित किया जाता है उन साथ चक्रास का नाम है मूल आधार चक्र, स्वाधिष्ठ चक्र, मणिपुर चक्र, अनाहत चक्र, विशुध्दी चक्र, आज्ञा चक्र, सहस्थ रार

कलाईंट की समस्या जानकर यह पता किया जाता है कौन से चक्र के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है फिर उस चक्र को संतुलित किया जाता है उसके के लिए मेडिटेशन, खान पान में बदलाव या क्या खाना है क्या नहीं खाना है, कौने रंग की पौशाख पहनना है लाईफ स्टाईल को चैंज करने की सलाह देकर समस्या का समाधन किया जाता है

07 टेरो एक्पर्ट 07 tarot expert

सिध्दि बरोले अपनी सातवी और आखरी आध्यात्मिक विधा टैरो कार्ड मास्टर के बारे में बताती है यह काफी फेमस विधा है इस विधा में क्लाईंट की काउंसलिंग की जाती है इसके बाद उसे आंख बंद करके जब बोला जाए तब समस्या बताने को कहा जाता है उसके सामने 79 टैरो कार्ड स्प्रैड किए जाते है और टैरो कार्ड निकाल कर उसकी समस्या का समाधान बताया जाता है यानी कोई क्लाईंट पूछे कि उसे नौकरी कब मिलेगी उसके इस सवाल का जवाब टैरो कार्ड आए प्रिडिक्शन कार्ड को देखकर बताया जाता है इस विधा से क्लाईंट की भविष्य सभी तरह की जिज्ञासाओं को बताया जाता है

वास्तु सलाहकार

इन आध्यात्मिक विधाओं के साथ साथ सिध्दि बरोले वास्तु सलाहकार भी है वह अपने क्लाईंट्स के घर दफ्तर के वास्तु दोष का दूर करने के लिए आवश्यक टिप्स देती है साथ ही किस दिशा में क्या रखना है और क्या नहीं रखना है इसके भी सुझाव देती है साथ ही वास्तु दोष का समाधान वास्तु के तहत तैयार किए गए आयटम्स देकर भी करती है

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Spiritual Clinic मप्र के बुरहानपुर में है एक अनूठा स्पिरिचुअल क्लिनीक रेडिएंट हीलिंग हब जहां एक छत के नीचे सात आध्यात्मिक विधाओ से मप्र की सब से कम उम्र की लाईफ ट्रेनर सिध्दि बरोले से मिलता है समस्याओं का समाधान

Spiritual Clinic बुरहानपुर।आज की दौडती भागती जिंदगी में व्यक्ति शारिरीक, मानसिक और आत्मिक रूप से परेशान हो रहा है परेशान इतना हो रहा है कि वह बीमारी से ग्रसित होता चला जा रहा है शारिरीक और मानसिक बीमारी के इलाज के लिए व्यक्ति विभिन्न पैथी के डॉक्टरों के पास जा कर अपना इलाज करा लेता है लेकिन आत्मिक और कई मानसिक बीमारियों का व्यक्ति को इलाज नहीं मिल पाता जिसको लेकर व्यक्ति परेशान होता रहता है लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रहने वाली 22वर्षीय बेटी सिध्दि बरोले ने बीडा उठाया है संभवत सिध्दि बरोले मप्र की सबसे कम उम्र की ऐसी प्रतिभा है जो एक साथ एक छत के नीचे 8 अलग अलग अध्यात्मिक विधाओ में महारत हासिल कर  बुरहानपुर  खंडवा जिले के साथ साथ मप्र महाराष्ट्र और विदेशो में बैठे लोगो के स्वास्थ्य, करियर, विवाह व्यापार व्यवसाय जैसी समस्याओ को सुलझाने का कार्य सफलतापूर्वक कर रही है सिध्दि बरोले बताती है इसकी प्रेरणा उन्हें अपने घर से माता पिता से ही मिली है आज के युवा डॉक्टर इंजीनियर सीए सिविल सर्विस के क्षेत्र में अपना करियर बना रहे है लेकिन सिध्दि ने लोगो की समस्याओं को सुलझाने के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि आठ अलग अलग विभिन्न प्रसिध्द आध्यात्मिक विधाओं का बकायदा मुंबई व अलग अलग शहर से प्रशिक्षण प्राप्त किया है सिध्दि बरोले के पिता सुनील कुमार बरोले बिजली कंपनी में कार्यरत है जबकि माता अनामिका बरोले  शहर के प्रसिध्द टॉडलर्स किंडर गार्डन स्कूल की प्रिंसिपल है 17 साल की उम्र से ही सिध्दि बरोले ने ने देश के नामचीन संस्थानों से प्रशिक्षण हासिल किया फिलहाल सिध्दि बरोले बुरहानपुर शहर की हाउसिंग बोर्ड की सबसे पॉश इंदिरा कॉलोनी में अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने श्री बिल्डिंग के प्रथम तल पर लिफ्ट के बाजु में  रेडिएंट हीलिंग हब नाम से अपना दफ्तर संचालित करती है जिसका समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक रहता है अपनी समस्याओं को लेकर व अप्वॉइमेंट के लिए मोबाईल नंबर  8319880301,7999332525 पर संपर्क किया जा सकता है

सिद्धि बरोले बताती है कि अगर कोई व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान है, अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, पारिवारिक संबंधों में कड़वाहट है, बिजनेस और कैरियर में सफलता नहीं मिल रही है, अगर कोई अपने घर या ऑफिस के वास्तु दोष को दूर कराना चाहता है, इन तमाम विषय को लेकर परामर्श दिया जात है

सिद्धि बुरहानपुर खंडवा जिले के साथ साथ देश-विदेश के लोगों कोऑनलाइन परामर्श भी देती हैं. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के साथ ही अमेरिका, कैनेडा, इजिप्ट के लोग भी उनसे ऑनलाइन परामर्श ले रहे

कौन कौन से आध्यात्मिक विधाओ की है जानकार

स्पिरिचुअल क्लिनिक रेडिएंट हीलिंग हब की डॉक्टर कही जाने वाली सिध्दि बरोले से हमने उन व्दारा हासिल की गई आध्यात्मिक विधाओ की जानकारी चाही तो सिध्दि बरोले ने बताया उन्होने रेकी ग्रैड मास्टर, लामा फेरा मास्टर, एंजल हीलिंग मास्टर, क्रिस्टल थैरेपिस्ट, न्यूमैरोलॉजिस्ट, 7 चक्रा हीलर और टैरो एक्पर्ट का प्रशिक्षण हासिल किया है

यह 8 अध्यात्मिक विधाओं की जानकारी तो कई लोगो को होगी लेकिन अधिकतर लोग ऐसे है जिन्होने इन सभी के या इनमें से कुछ विधाओ के नाम ही पहले बार सुनेगे होंगे इस पर सिध्दि बरोले ने अपने अतिव्यस्ततम होने के बाद भी हमारे पाठको के लिए सभी आठ आध्यात्मिक विधाओं के बारे में थोडी सामान्य जानकारी देने अनुमति जैसा सिध्दि बरोले ने बताया हम आपको भी इन 8 आध्यात्मिक विधाओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश करे ताकि जब आप सिध्दि बरोले के स्पिरिचुअल क्लिनिक रेडिएंट हीलिंग हब जाए या उनसे वर्चुअली संपर्क करें तो आप अपनी समस्या का समाधान अपनी मनचाही विधा में प्राप्त करें

(1) रेकी ग्रैंड मास्टर – Reiki Grand Master

आध्यात्मिक विधाओ में रेकी ग्रैंड मास्टर कुछ जाना पहचाना नाम है सिध्दि बरोले इस विधा के बारे में बताती है यह एक थच थैरेपी होती है इस विधा में हम ब्राह्मांड से शक्तियां लेते है और हमारे क्लाईंट को टच करके उसकी समस्याओ का समाधान करते है वैसे जरूरी नहीं इस विधा से अपनी समस्या हल करने के लिए क्लाईंट हमारे पर उपस्थित रहे हम क्लाईंट के डिस्टेंस पर भी होने पर उसका समाधान करते है जो क्लाईंट हमारे दफ्तर नहीं आ सकता है उसके नाम फोटो और जन्म तारिख से भी इस विधा से समस्या का समाधान किया जा सकता है इस विधा से लोगो की स्वास्थ्य, फायनेंसशियल, जीवन में नकारात्मकता, जीवन में कडवाहट कालू जादू जैसे समस्याओ का समाधान किया जात है

2 लामा फेरा मास्टर  Lama Ferra Master

सिध्दि बरोले आगे अपनी दूसरी आध्यात्मिक विधा लामा फेरा मास्टर के बारे में बताती है यह विधा बहुत ही कम लोग जानते है लेकिन जो जानते है इसी विधा से अपनी समस्याओं का समाधान करवाते है वे बताती है यह विधा तिब्बत की बुध्दिस्थ हीलिंग टेक्निक है इस विधा को करने के लिए हमें एक विशेष तरह की पोषाख (ड्रेस कोड) धारण करना पडता है साथ ही हाथ में एक स्टिक लेना होती है जिसे वज्र कहा जाता है इस विधा में निर्धारित मंत्रोच्चार करके क्लाईंट की समस्याओ को सुनकर उनका समस्या का समाधान किया जाता है इस विधा से गंभीर बीमारिया जैसे कैंसर, ब्रेंन समस्या, काला जादू, पारिवारिक कलह, वास्तु दोष का समस्या का समाधान किया जाता है

3 एंजल हीलिंग मास्टर 3 Angel Healing Master

इस आध्यात्मिक विधा के बारे में सिध्दि बरोले बताती है इस में क्लाईंट की समस्या की काउंसलिंग करके देवदूतो के माध्यम से समस्या का समाधान कराया जाता है इस विधा के लिए क्लाईंट या तो दफ्तर में हाजिर होकर या वर्चुअली भी अपनी समस्या बता कर समाधान पा सकते है इस विधा से समाधान करने पर क्लाईंट को एक अलग ही ऊर्जा मिलती है और उसे अपनी समस्या का समाधान दिखाई देने लगता है यह कार्य देवदूतो से कराया जाता है उन्होने बताया दो तरह के एंजल होते है

पहला आर्च एंजल और दूसरा गार्जियन एंजल जिसमें आर्च एंजलों की संख्या 07 होती है और गार्जियन एंजल की संख्या 02 होती है हर समस्या का समाधान अलग अलग एंजलों से कराया जाता है इस विधा से कलाईंट की विवाह संबंधी समस्या, स्वास्थ्य सुरक्षा, फायनेसशियल ग्राथ, जैसी समस्याओ का समाधान किया जाता है इस विधा में क्लाईंट को उनकी समस्या के अनुरूप  कुछ तेल सोल्ड बाथ दिए जाते है

4 क्रिस्टल थैरेपिस्ट 4 Crystal Therapist

सिध्दि बरोले के अनुसार चौथी आध्यात्मिक विधा जिसका नाम है क्रिस्टल थैरेपी जिसका भी उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त किया है यह थोडी प्रसिध्द विधा है जिसे जनसामान्य परिचित है इस विधा में कुछ जमीन के भीतर के कुछ पहाड के रत्नों को क्लाईंट की समस्या को सुनने के बाद अभिमंत्रित कर दिए जाते है इस थैरेपी से क्लाईंट के स्वास्थ्य, करियर, व्यापार बिजनेस, रिलेशनशीप, जैसे इश्युज को सोल्व किया जाता है इस थैरेपी के अंतर्गत क्रिस्टल ब्रेस्लेट, लॉकेट, क्रिस्टल जल पीने के लिए घऱ में रखने के लिए विभिन्न क्रिस्टल आयटम दिए जाते है

5 न्यूमैरोलॉजिस्ट 5 Numerologist

वैसे बहुत ही कम व्यक्ति होते है जो इतनी सारी आध्यात्मिक विधाओ की शिक्षा लेकर एक छत के नीचे इन विधाओं का सहारा लेकर लोगो की समस्याओं का समाधान करे स्पिरिचुअल क्लिनिक रेडिएंट हीलिंग हब की डॉक्टर कही जाने वाली सिध्दि बरोले अपनी अगली आध्यात्मिक विधा न्यूमैरोलॉजिस्ट अंक ज्योतिष के बारे में बताती है यह विधा कुछ हद तक लोगो की जानकारी में है इस विधा में क्लाईंट की जन्म तारिख नाम के आधार पर उसकी समस्याओं का समाधान किया जाता है साथ ही क्लाईंट का भविष्य़ बताया जाता है इस विधा में क्लाईंट की स्वास्थ्य पारिवारिक, नौकरी व्यापार व्यवसाय शादी आदि समस्या  के लिए जो उपाय बताए जाते है उसमें नाम परिवर्तन करना शुभ दिन शुभ अंक शुभ रंग बताकर उसे धारण करना बताया जाता है साथ ही कुछ रत्नो को पहनने की सलाह दी जाती है

06 सेवन चक्रास हीलर  06 Seven Chakras Healer

इस आध्यात्मिक विधा के बारे में सिध्दि बरोले बताती है इस में शरीर में मौजूद 114 चक्रास में से 07 चक्रास का पता लगाकर उसे संतुलित किया जाता है उन साथ चक्रास का नाम है मूल आधार चक्र, स्वाधिष्ठ चक्र, मणिपुर चक्र, अनाहत चक्र, विशुध्दी चक्र, आज्ञा चक्र, सहस्थ रार

कलाईंट की समस्या जानकर यह पता किया जाता है कौन से चक्र के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है फिर उस चक्र को संतुलित किया जाता है उसके के लिए मेडिटेशन, खान पान में बदलाव या क्या खाना है क्या नहीं खाना है, कौने रंग की पौशाख पहनना है लाईफ स्टाईल को चैंज करने की सलाह देकर समस्या का समाधन किया जाता है

07 टेरो एक्पर्ट 07 tarot expert

सिध्दि बरोले अपनी सातवी और आखरी आध्यात्मिक विधा टैरो कार्ड मास्टर के बारे में बताती है यह काफी फेमस विधा है इस विधा में क्लाईंट की काउंसलिंग की जाती है इसके बाद उसे आंख बंद करके जब बोला जाए तब समस्या बताने को कहा जाता है उसके सामने 79 टैरो कार्ड स्प्रैड किए जाते है और टैरो कार्ड निकाल कर उसकी समस्या का समाधान बताया जाता है यानी कोई क्लाईंट पूछे कि उसे नौकरी कब मिलेगी उसके इस सवाल का जवाब टैरो कार्ड आए प्रिडिक्शन कार्ड को देखकर बताया जाता है इस विधा से क्लाईंट की भविष्य सभी तरह की जिज्ञासाओं को बताया जाता है

वास्तु सलाहकार

इन आध्यात्मिक विधाओं के साथ साथ सिध्दि बरोले वास्तु सलाहकार भी है वह अपने क्लाईंट्स के घर दफ्तर के वास्तु दोष का दूर करने के लिए आवश्यक टिप्स देती है साथ ही किस दिशा में क्या रखना है और क्या नहीं रखना है इसके भी सुझाव देती है साथ ही वास्तु दोष का समाधान वास्तु के तहत तैयार किए गए आयटम्स देकर भी करती है

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles