Iponews : भारतीय IPO मार्केट का नया रिकॉर्ड, 2 साल में जुटाए 3.8 लाख करोड़ रुपए
प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में मुख्य सचिवों के सम्मेलन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री में सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन का विषय था ‘विकसित भारत के लिए मानव पूंजी’।
PMMODI SHABD,Delhi, December 28, दिसंबर 28, नई दिल्ली: प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में मुख्य सचिवों के सम्मेलन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री में सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन का विषय था ‘विकसित भारत के लिए मानव पूंजी’।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स
पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘’मुख्य सचिवों के सम्मेलन को संबोधित किया। इस वर्ष का विषय था ‘विकसित भारत के लिए मानव पूंजी’। मैंने इस बात पर अपने विचार साझा किए कि हम सब मिलकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने, गरीबों को सशक्त बनाने और विकसित भारत के अपने सपने को साकार करने के लिए कैसे काम कर सकते हैं।‘’
प्रधानमंत्री ने लिखा कि मुख्य सचिवों का यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब भारत अगली पीढ़ी के सुधारों का साक्षी बन रहा है। भारत सुधार की एक्सप्रेस में सवार हो चुका है और इस सुधार की एक्सप्रेस का प्राथमिक इंजन भारत का युवा वर्ग है, हमारी जनसंख्या। इसीलिए, हमारा प्रयास इस जनसंख्या वर्ग को सशक्त बनाना है। मैंने हर कार्य में गुणवत्ता के महत्व पर जोर दिया। शासन में गुणवत्ता। वितरण में गुणवत्ता। विनिर्माण में गुणवत्ता। आइए, ‘मेड इन इंडिया’ को गुणवत्ता का पर्याय बनाने और ‘शून्य प्रभाव, शून्य दोष’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में काम करें।”
प्रधानमंत्री ने लिखा कि शासन और सेवा वितरण के क्षेत्र में नई कार्य संस्कृति बनाने के लिए उठाए गए प्रमुख कदमों पर प्रकाश डाला गया। लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए नवीनतम तकनीक को एकीकृत करने पर भी चर्चा हुई। कौशल विकास, उच्च शिक्षा, युवा सशक्तिकरण, खेल और अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। राज्यों से विनिर्माण को प्रोत्साहित करने, व्यापार करने में सुगमता बढ़ाने और सेवा क्षेत्र को मजबूत करने का आह्वान किया गया। आइए, भारत को वैश्विक सेवा क्षेत्र का महाशक्ति बनाने का लक्ष्य रखें।”
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘’भारत में विश्व का खाद्य भंडार बनने की क्षमता है। हमें उच्च मूल्य वाली कृषि, बागवानी, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन और मत्स्य पालन की ओर बढ़ना चाहिए। इसी तरह भारत एक प्रमुख खाद्य निर्यातक बन सकता है।”
Source:
X(Narendra Modi)
President Pm Meet : राष्ट्रपति मुर्मु से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात



