Mp Election 2023:बुरहानपुर/30 अगस्त, 2023/- madhyapradesh के burhanpur कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के मद्देनजर संयुक्त जिला कार्यालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि, जिले के सभी मतदान केन्द्रों की जीआईएस पोर्टल पर जीआईएस मैपिंग करना सुनिश्चित करें, ताकि मतदान केन्द्रों की जानकारी एवं निगरानी आसानी से की जा सकें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंकपाल व ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री मनोज मोहरे सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की लॉटरी आज
कामाख्या देवी हेतु तीर्थ यात्रियों का चयन कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी से 31 अगस्त को
बुरहानपुर/30 अगस्त, 2023/-मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत बुरहानपुर जिले से कामाख्या देवी के दर्शन हेतु तीर्थ यात्रियों का चयन कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी के माध्यम से 31 अगस्त, 2023 को संयुक्त जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में दोपहर 3 बजे किया जायेगा।