spot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, August 5, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Burhānpur
overcast clouds
28.3 ° C
28.3 °
28.3 °
64 %
2.4kmh
99 %
Mon
28 °
Tue
34 °
Wed
34 °
Thu
34 °
Fri
32 °

MP CRIME NEWS: थाना शाहपुर पुलिस ने करौली घाट पर हुई लूट की घटना के चार आरोपियों को जिला बुलढाणा महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार।

 

आरोपियों के कब्जे से सोने का मंगलसूत्र एवं वारदात में प्रयुक्त देशी पिस्टल की गई जप्त।

MP CRIME NEWSपुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक अखिलेश मिश्रा की टीम ने कारोली घाट पर हुई लूट की घटना को ट्रेस कर लिया है।थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करौली घाट पर दिनांक 02/07/2024 को फरियादिया अनुपमा पति संतोष गुडगिल्ला सारस्वत उम्र 54 साल निवासी वरवट बकाल तहसील संग्रामपुर जिला बुलढाणा अपनी फर्टिलाइजर की दुकान के लिए बीज का पार्सल लेकर बड़वाह से अपनी कार वेगनार क्रमांक MH 28 BQ 3814 में ड्रायवर गजानन वानेरे के वापस घर लोटते समय करौली घाट जलगांव-जामोद रोड पर रात्रि करीबन 09/50 बजे अज्ञात बदमाश मुंह पर काला कपड़ा बांधे मोटर साइकिल से आए और कार के सामने मोटर साइकिल अड़ाकर ड्रायवर गजानन की कनपट्टी पर पिस्टल लाग दी और फरियादिया अनुपमा के गले से ड्रायवर साइड से ही सोने की चेन पुरानी इस्तमाली वजनी 4.5 तोला (45 ग्राम) कीमती 36000 रुपए एवं गले में पहना सोने का मंगल सूत्र पुरानी इस्तमाली वजनी 3.5 तोला (35 ग्राम) कीमती 88000 रुपए कुल वजनी 08 तोला (80 ग्राम) कीमती 1,24000 रुपए की गले से खींच कर तोड़कर ले गए थे। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना शाहपुर पर अपराध क्रमांक 504/2024 धारा 309(4) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी थाना शाहपुर द्वारा गठित टीम ने बड़ी मेहनत और लगन से कार्य करते हुए अपराध के मुख्य आरोपी *प्रशांत रावनकर निवासी हिंगलवाडी थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र* को हिरासत में लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा लूट की घटना को साजिश के तहत अंजाम देना बताया एवं आरोपी द्वारा लूट की घटना में शामिल साथी
(1) *अमोल पिता जीवनसिंह सोलंकी निवासी निवाना थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र*
(2) *दत्ता पिता शंकर लोने निवासी अकोली थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र*
(3) *अविनाश पिता हरीभाऊ झोपे निवासी अकोली थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र*
के साथ घटना कारित करना बताया। विवेचना के दौरान आरोपियों से लूट किए गए मशरुका की जब्ती की गई। *आरोपी प्रशांत से एक सोने का मंगलसूत्र वजनी 35 ग्राम विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी अविनाश झोपे द्वारा घटना में इस्तेमाल किया गया देशी पिस्टल जप्त किया गया।* सोने की चेन एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त किया जाना शेष है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जावेगा। सम्पूर्ण कार्यवाही में टीम प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा,उप निरीक्षक अजय सिंह चौहान, प्रआर मनोज मोरे, प्रआर. रेवाराम पवार, प्रआर गणेश पाटिल, आरक्षक अक्षय पटेल, चालक प्रआर राजेन्द्र महाजन एवं थाना संग्रामपुर महाराष्ट्र के प्रधान आरक्षक प्रमोद मुले, प्रधान आरक्षक विकास गव्हाड, आरक्षक ज्ञानेश्वर फालके का भी सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

MP CRIME NEWS: थाना शाहपुर पुलिस ने करौली घाट पर हुई लूट की घटना के चार आरोपियों को जिला बुलढाणा महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार।

 

आरोपियों के कब्जे से सोने का मंगलसूत्र एवं वारदात में प्रयुक्त देशी पिस्टल की गई जप्त।

MP CRIME NEWSपुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक अखिलेश मिश्रा की टीम ने कारोली घाट पर हुई लूट की घटना को ट्रेस कर लिया है।थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करौली घाट पर दिनांक 02/07/2024 को फरियादिया अनुपमा पति संतोष गुडगिल्ला सारस्वत उम्र 54 साल निवासी वरवट बकाल तहसील संग्रामपुर जिला बुलढाणा अपनी फर्टिलाइजर की दुकान के लिए बीज का पार्सल लेकर बड़वाह से अपनी कार वेगनार क्रमांक MH 28 BQ 3814 में ड्रायवर गजानन वानेरे के वापस घर लोटते समय करौली घाट जलगांव-जामोद रोड पर रात्रि करीबन 09/50 बजे अज्ञात बदमाश मुंह पर काला कपड़ा बांधे मोटर साइकिल से आए और कार के सामने मोटर साइकिल अड़ाकर ड्रायवर गजानन की कनपट्टी पर पिस्टल लाग दी और फरियादिया अनुपमा के गले से ड्रायवर साइड से ही सोने की चेन पुरानी इस्तमाली वजनी 4.5 तोला (45 ग्राम) कीमती 36000 रुपए एवं गले में पहना सोने का मंगल सूत्र पुरानी इस्तमाली वजनी 3.5 तोला (35 ग्राम) कीमती 88000 रुपए कुल वजनी 08 तोला (80 ग्राम) कीमती 1,24000 रुपए की गले से खींच कर तोड़कर ले गए थे। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना शाहपुर पर अपराध क्रमांक 504/2024 धारा 309(4) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी थाना शाहपुर द्वारा गठित टीम ने बड़ी मेहनत और लगन से कार्य करते हुए अपराध के मुख्य आरोपी *प्रशांत रावनकर निवासी हिंगलवाडी थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र* को हिरासत में लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा लूट की घटना को साजिश के तहत अंजाम देना बताया एवं आरोपी द्वारा लूट की घटना में शामिल साथी
(1) *अमोल पिता जीवनसिंह सोलंकी निवासी निवाना थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र*
(2) *दत्ता पिता शंकर लोने निवासी अकोली थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र*
(3) *अविनाश पिता हरीभाऊ झोपे निवासी अकोली थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र*
के साथ घटना कारित करना बताया। विवेचना के दौरान आरोपियों से लूट किए गए मशरुका की जब्ती की गई। *आरोपी प्रशांत से एक सोने का मंगलसूत्र वजनी 35 ग्राम विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी अविनाश झोपे द्वारा घटना में इस्तेमाल किया गया देशी पिस्टल जप्त किया गया।* सोने की चेन एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त किया जाना शेष है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जावेगा। सम्पूर्ण कार्यवाही में टीम प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा,उप निरीक्षक अजय सिंह चौहान, प्रआर मनोज मोरे, प्रआर. रेवाराम पवार, प्रआर गणेश पाटिल, आरक्षक अक्षय पटेल, चालक प्रआर राजेन्द्र महाजन एवं थाना संग्रामपुर महाराष्ट्र के प्रधान आरक्षक प्रमोद मुले, प्रधान आरक्षक विकास गव्हाड, आरक्षक ज्ञानेश्वर फालके का भी सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest Articles

MP CRIME NEWS: थाना शाहपुर पुलिस ने करौली घाट पर हुई लूट की घटना के चार आरोपियों को जिला बुलढाणा महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार।

 

आरोपियों के कब्जे से सोने का मंगलसूत्र एवं वारदात में प्रयुक्त देशी पिस्टल की गई जप्त।

MP CRIME NEWSपुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक अखिलेश मिश्रा की टीम ने कारोली घाट पर हुई लूट की घटना को ट्रेस कर लिया है।थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करौली घाट पर दिनांक 02/07/2024 को फरियादिया अनुपमा पति संतोष गुडगिल्ला सारस्वत उम्र 54 साल निवासी वरवट बकाल तहसील संग्रामपुर जिला बुलढाणा अपनी फर्टिलाइजर की दुकान के लिए बीज का पार्सल लेकर बड़वाह से अपनी कार वेगनार क्रमांक MH 28 BQ 3814 में ड्रायवर गजानन वानेरे के वापस घर लोटते समय करौली घाट जलगांव-जामोद रोड पर रात्रि करीबन 09/50 बजे अज्ञात बदमाश मुंह पर काला कपड़ा बांधे मोटर साइकिल से आए और कार के सामने मोटर साइकिल अड़ाकर ड्रायवर गजानन की कनपट्टी पर पिस्टल लाग दी और फरियादिया अनुपमा के गले से ड्रायवर साइड से ही सोने की चेन पुरानी इस्तमाली वजनी 4.5 तोला (45 ग्राम) कीमती 36000 रुपए एवं गले में पहना सोने का मंगल सूत्र पुरानी इस्तमाली वजनी 3.5 तोला (35 ग्राम) कीमती 88000 रुपए कुल वजनी 08 तोला (80 ग्राम) कीमती 1,24000 रुपए की गले से खींच कर तोड़कर ले गए थे। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना शाहपुर पर अपराध क्रमांक 504/2024 धारा 309(4) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी थाना शाहपुर द्वारा गठित टीम ने बड़ी मेहनत और लगन से कार्य करते हुए अपराध के मुख्य आरोपी *प्रशांत रावनकर निवासी हिंगलवाडी थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र* को हिरासत में लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा लूट की घटना को साजिश के तहत अंजाम देना बताया एवं आरोपी द्वारा लूट की घटना में शामिल साथी
(1) *अमोल पिता जीवनसिंह सोलंकी निवासी निवाना थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र*
(2) *दत्ता पिता शंकर लोने निवासी अकोली थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र*
(3) *अविनाश पिता हरीभाऊ झोपे निवासी अकोली थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र*
के साथ घटना कारित करना बताया। विवेचना के दौरान आरोपियों से लूट किए गए मशरुका की जब्ती की गई। *आरोपी प्रशांत से एक सोने का मंगलसूत्र वजनी 35 ग्राम विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी अविनाश झोपे द्वारा घटना में इस्तेमाल किया गया देशी पिस्टल जप्त किया गया।* सोने की चेन एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त किया जाना शेष है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जावेगा। सम्पूर्ण कार्यवाही में टीम प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा,उप निरीक्षक अजय सिंह चौहान, प्रआर मनोज मोरे, प्रआर. रेवाराम पवार, प्रआर गणेश पाटिल, आरक्षक अक्षय पटेल, चालक प्रआर राजेन्द्र महाजन एवं थाना संग्रामपुर महाराष्ट्र के प्रधान आरक्षक प्रमोद मुले, प्रधान आरक्षक विकास गव्हाड, आरक्षक ज्ञानेश्वर फालके का भी सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

MP CRIME NEWS: थाना शाहपुर पुलिस ने करौली घाट पर हुई लूट की घटना के चार आरोपियों को जिला बुलढाणा महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार।

 

आरोपियों के कब्जे से सोने का मंगलसूत्र एवं वारदात में प्रयुक्त देशी पिस्टल की गई जप्त।

MP CRIME NEWSपुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक अखिलेश मिश्रा की टीम ने कारोली घाट पर हुई लूट की घटना को ट्रेस कर लिया है।थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करौली घाट पर दिनांक 02/07/2024 को फरियादिया अनुपमा पति संतोष गुडगिल्ला सारस्वत उम्र 54 साल निवासी वरवट बकाल तहसील संग्रामपुर जिला बुलढाणा अपनी फर्टिलाइजर की दुकान के लिए बीज का पार्सल लेकर बड़वाह से अपनी कार वेगनार क्रमांक MH 28 BQ 3814 में ड्रायवर गजानन वानेरे के वापस घर लोटते समय करौली घाट जलगांव-जामोद रोड पर रात्रि करीबन 09/50 बजे अज्ञात बदमाश मुंह पर काला कपड़ा बांधे मोटर साइकिल से आए और कार के सामने मोटर साइकिल अड़ाकर ड्रायवर गजानन की कनपट्टी पर पिस्टल लाग दी और फरियादिया अनुपमा के गले से ड्रायवर साइड से ही सोने की चेन पुरानी इस्तमाली वजनी 4.5 तोला (45 ग्राम) कीमती 36000 रुपए एवं गले में पहना सोने का मंगल सूत्र पुरानी इस्तमाली वजनी 3.5 तोला (35 ग्राम) कीमती 88000 रुपए कुल वजनी 08 तोला (80 ग्राम) कीमती 1,24000 रुपए की गले से खींच कर तोड़कर ले गए थे। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना शाहपुर पर अपराध क्रमांक 504/2024 धारा 309(4) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी थाना शाहपुर द्वारा गठित टीम ने बड़ी मेहनत और लगन से कार्य करते हुए अपराध के मुख्य आरोपी *प्रशांत रावनकर निवासी हिंगलवाडी थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र* को हिरासत में लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा लूट की घटना को साजिश के तहत अंजाम देना बताया एवं आरोपी द्वारा लूट की घटना में शामिल साथी
(1) *अमोल पिता जीवनसिंह सोलंकी निवासी निवाना थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र*
(2) *दत्ता पिता शंकर लोने निवासी अकोली थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र*
(3) *अविनाश पिता हरीभाऊ झोपे निवासी अकोली थाना संग्रामपुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र*
के साथ घटना कारित करना बताया। विवेचना के दौरान आरोपियों से लूट किए गए मशरुका की जब्ती की गई। *आरोपी प्रशांत से एक सोने का मंगलसूत्र वजनी 35 ग्राम विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी अविनाश झोपे द्वारा घटना में इस्तेमाल किया गया देशी पिस्टल जप्त किया गया।* सोने की चेन एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त किया जाना शेष है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जावेगा। सम्पूर्ण कार्यवाही में टीम प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा,उप निरीक्षक अजय सिंह चौहान, प्रआर मनोज मोरे, प्रआर. रेवाराम पवार, प्रआर गणेश पाटिल, आरक्षक अक्षय पटेल, चालक प्रआर राजेन्द्र महाजन एवं थाना संग्रामपुर महाराष्ट्र के प्रधान आरक्षक प्रमोद मुले, प्रधान आरक्षक विकास गव्हाड, आरक्षक ज्ञानेश्वर फालके का भी सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles