realestatenews मकान दुकान प्लॉट खेत खऱीदने किराए से लेने के लिए क्लिक करें
Mla visit Ayurved collage:बुरहानपुर (हेल्थ रिपोर्टर) गुरूवार को बुरहानपुर की विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनीस दीदी ने शासकीय शिवनाथ शास्त्री शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल का औचक निरीक्षण किया अस्पताल और कॉलेज की व्यवस्थाओ को देखकर विधायक अर्चना दीदी काफी प्रभावित हुई उन्होने संकेत दिया औचक निरीक्षक में यह सबकुछ ठीक यानी ऑल इज वेल है
दीदी ने देखी यह सुविधा
औचक निरीक्षण के दौरान विधायक अर्चना दीदी ने अस्पताल की ओपीडी, भर्ती वार्ड सहित विभिन्न चिकित्सा सुविधाओ का जायजा लिया अस्पताल में आए व भर्ती मरीजों ने अर्चना दीदी ने चर्चा की कई मरीजों ने बताया वह महाराष्ट्र और गुजरात से इलाज कराने यहां आए है निरीक्षण के दौरान ईएनटी यूनिट, डेंटल यूनिट, पंचकर्म यूनिट, एक्स-रे यूनिट, फिजियोथेरेपी यूनिट, मेजर ओटी, लेबर रूम, मेडिसिन काउंटर सहित अन्य विभागों की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मरीजों को उपलब्ध निःशुल्क औषधियों, चिकित्सा सुविधाओं तथा चिकित्सालय परिसर की स्वच्छता एवं प्रबंधन की सराहना की गई।
आयुर्वेद कॉलेज का भी किया निरीक्षण
विधायक अर्चना चिटनीस दीदी ने अस्पताल के बाद आयुर्वेद कॉलेज का भी निरीक्षण किया उन्होने महाविद्यालय परिसर में अध्यापन कक्षों, डिसेक्शन हॉल, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय एवं अन्य शैक्षणिक विभागों का भी निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
श्रीमति अर्चना चिटनिस ने बताया कि लगभग दस वर्षों के लंबे अंतराल के बाद महाविद्यालय की मान्यता हमारी सरकार ने पुनः बहाल कराई, जो क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वर्तमान में महाविद्यालय में नए एडमिशन हेतु सीट की वृद्धि होकर 73 विद्यार्थी के साथ महाविद्यालय में अब कुल 412 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। 31 एकड़ के विशाल परिसर के साथ यह मध्यप्रदेश का सर्वाधिक भूमि क्षेत्र वाला आयुर्वेदिक महाविद्यालय है।
सीएम मोहन यादव का है आयुर्वेद के प्रति लगाव
निरीक्षण उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के आयुर्वेद के प्रति विशेष लगाव एवं आयुष मंत्री इंदरसिंह परमार जी के सहयोग से महाविद्यालय में अधोसंरचना विकास के कार्य तीव्र गति से हुए हैं। बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ पहुँच मार्गों का निर्माण किया गया है, जिससे विद्यार्थियों एवं मरीजों को सुविधा मिली है। इसी क्रम में एक और नई सड़क स्वीकृत हो चुकी है, जिसके टेंडर की प्रक्रिया शीघ्र ही पूर्ण कर ली जाएगी।
मरीजों में बढ रहा आयुर्वेद चिकित्सा पध्दति पर विश्वास
उन्होंने बताया कि संस्थान की बढ़ती विश्वसनीयता के कारण चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। वर्तमान में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ महाराष्ट्र एवं गुजरात से भी बड़ी संख्या में रोगी उपचार हेतु पहुँच रहे हैं। चिकित्सालय का राजस्व, जो पहले प्रतिमाह 5 से 7 हजार रुपये तक सीमित था, अब बढ़कर प्रतिमाह लगभग 2 लाख रुपए तक पहुँच गया है।
आयुर्वेद कॉलेज में जल्द होगी डिलेवरी की सुविधा
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के तहत शीघ्र ही चिकित्सालय में प्रसूति (डिलीवरी) सुविधा, सोनोग्राफी सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों को पूर्ण रूप से क्रियाशील किया जाएगा। साथ ही महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की दिशा में आवश्यक प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय के सुचारू संचालन हेतु विधायक निधि से एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है तथा शासन स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के आवागमन हेतु बस सेवा प्रारंभ कराई गई है, जिसका आज लोकार्पण भी किया गया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय परिसर के समग्र विकास के लिए चिकित्सालय के प्रथम एवं द्वितीय तल का निर्माण, इंडोर बैडमिंटन ग्राउंड, वाहन पार्किंग, कैंटीन ब्लॉक निर्माण, कक्षों के नवीनीकरण तथा महाविद्यालय-चिकित्सालय को कॉरिडोर से जोड़ने सहित विभिन्न कार्यों हेतु लगभग 32 करोड़ रुपए के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं।
propertybazar मकान दुकान प्लॉट खेत बेचना या किराए से देने के लिए क्लिक करें



