– किसानों ने की नीलामी एक घंटा पहले शुरू करने की मांग
Mandi News बुरहानपुर (ईशल इंडिया न्यूजIIN) स्थानीय कृषि उपज मंडी रेणुका रोड अनाज मंडी प्रांगण में किसानों व्दारा अपनी रबी सीजन की उपज को बेचने के लिए बडी संख्या में मंडी पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है किसानों व्दारा बडी मात्रा में गेंहु, चना मक्का बेचने के लिए मंडी आ रहे है लेकिन मंडी में अनाज की नीलामी देरी से शुरू होने के कारण किसानों का काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है किसानों ने मंडी प्रशासन से अनाज नीलामी जल्द शुरू करने की मांग की है
यह भी जरूर पढे – मंडी प्रशासन की लापरवाही से अनाज नीलाम शेड्स में व्यापारियो का अघोषित कब्जा
ट्रेक्टर ट्रॉली से अऩाज लाने वाले किसान परेशान
जो किसान दूर दूर से ट्रेक्टर ट्रॉली में चना मक्का और गेंहु ला रहे है उन्हे काफी परेशानी हो रही है नीलामी शेड्स में मंडी कर्मचारियों व्दारा अनाज की नीलामी देरी से शुरू करने के कारण यहां ट्रेक्टर ट्रॉली के लिए बने शेड्स में नीलामी देरी से शुरू हो रही है इस वजह से दूर दूर से आए किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए दिनभर का इंतजार करना पड रहा है किसानों ने मंडी प्रशासन से सीजन को देखते हुए जल्द से जल्द नीलाम शुरू करवाने की मांग की है
ट्रेक्टर ट्रॉली के लिए नीलाम शेड नाकाफी
किसानो ने बताया मंडी में एक मात्र ट्रेक्टर ट्रॉली के लिए शेड बना है जो कि नाकाफी है छोटा शेड होने के कारण किसानों को इंतजार करना पडता है किसानों ने मंडी प्रशासन से अतिरिक्त ट्रेक्टर ट्रॉली से अनाज की नीलामी के लिए शेड बनाने की मांग की है
कांग्रेस ने भी कि नीलामी जल्द शुरू करने की मांग
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व किसान संजय चौकसे ने भी मंडी प्रशासन जिला प्रशासन से किसानों की सुविधा के लिए सीजन में नीलामी कार्य करीब एक घंटा पहले शुरू करने की मांग की है उन्होने कहा ऐसा होने से दूर दूर से अपनी उपज लेकर आए किसानो का सही समय पर नीलामी तुलाई और भुगतान हो जाने से वह समय पर अपने घरो को पहुंच सकेंगे
यह पढिए – बुरहानपुर जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बने शेख फारूक एमआईएम ने जताया ऐतराज