यह भी जरूर पढे -बुरहानपुर से पहली बार रेलवे रैक से 13 सौ मीट्रीक टन चना यूपी के कानपूर हुआ रवाना
Mandi Newsबुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूजIIN) बुरहानपुर बिजनेस न्यूज की खबर का एक फिर असर हुआ है मंडी में अपनी रबी सीजन की आवक लेकर किसान बडी संख्या में मंडी पहुंच रहे है लेकिन नीलाम देरी से शुरू होने के कारण किसानों का काफी परेशानी हो रही है देरी से नीलाम होने से किसानों को अपने घरों पर देरी से पहुंचना पड रहा है किसानों ने मंडी प्रशासन से सीजन को देखते हुए जल्द नीलामी शुरू कराने की मांग की थी उधर किसान नेता व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौकसे ने भी जिला प्रशासन और मंडी प्रशासन से किसान हित में नीलामी का समय बढाने और नीलामी जल्द शुरू करने की मांग की थी किसानों की इस मांग को बुरहानपुर बिजनेस न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था
मंडी प्रशासन ने मांग मानी, मंगलवार से बढेगा नीलामी का समय
मंडी सचिव हरेंद्र सिकरवार ने बताया बुधवार शाम व्यापारियों की समस्या को लेकर एक अनौपचारिक बैठक आहुत की गई थी जिसमें कई समस्या पर चर्चा हुई इसी बैठक में नीलाम के समय का भी बिंदू आया था लिहाजा होली के पर्व के चलते सोमवार तक मंडी में अवकाश है लिहाजा मंगलवार से नीलामी कार्य सुबह 11 बजे शुरू किया जाएगा साथ ही दोपहर में जो लंच ब्रेक होता है उसके समय में भी कटौती की गई है ताकि किसानों की उपज सही समय पर नीलाम हो सके और किसान अपनी आवक की तुलाई कर समय पर अपने घर जा सके
यह पढे – समर्थन मुल्य पर गेंहु की खऱीदी शुरू, पहले दिन पसरा रहा सन्नाटा