Loksabha Election 2024 बुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूज IIN)लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी (BJP) ने अपना वोट प्रतिशत बढाने के लिए 16 प्रतिशत अल्पसंख्यक (Minoriy ) वोट हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है खंडवा (Khandwa)बुरहानपुर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 20 लाख मतदाताओं में तकरीबन 3 लाख अल्पसंख्यक मतदाता है बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का दावा है केंद्र (PM Narendra MOdi)व राज्य सरकार (cmmp Dr mohan yadav) की जनकल्याणकारी योजनाओ को समाज में भुना कर इस बार बीजेपी के पक्ष में 16 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने का रोड मैप तैयार कर लिया गया है उधर कांग्रेस का दावा है कोई भी सरकार योजनाए सभी वर्ग व समाज के लिए शुरू करती है खंडवा सहित देश का अल्पसंख्यक मतदाता इस बार सेक्युलर दलों के पक्ष में वोट करेंगा
पढिए – लोकसभा चुनाव में बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटील पर फिर जताया भरोसा बनाया प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है हर समय चुनावी तैयारी के मोड में रहने वाली बीजेपी ने इस बार अपने 51 प्रतिशत वोट हासिल करने के बडे लक्ष्य को पाने के लिए 16 प्रतिशत अल्पसंख्यक वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है बीजेपी विचारक राजनैतिक जानकार बलराज नवानी के अनुसार खंडवा बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र में अल्पसंख्यक मतदाता औसतन 8 प्रतिशत बीजेपी को वोट देता है केंद्र की पीएम आवास, आयुष्मान जैसी योजनाओं का लाभ बडी संख्या में अल्पसंख्यको मिला है अल्पसंखयकों का बीजेपी के प्रति नजरिया बदला है लिहाजा पार्टी आलाकमाना व्दारा दिया गया 16 प्रतिशत का लक्ष्य खंडवा बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र में पूरा हो जाएगा
बीजेपी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष अजहर उल हक बताते है कि पहले बीजेपी के पक्ष में अल्पसंख्यक समाज में वोट मांगने जाने पर काफी असहजता होती थी लेकिन अब पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान वर्तमान सीएम डॉ मोहन यादव से लेकर वर्तमान सांसद व बीजेपी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटील बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस व्दारा अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए किए कामों के चलते अल्पसंख्यक समाज में बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील करना काफी आसान हो गया है आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी आलाकमान व्दारा दिए 16 प्रतिशत अल्पसंख्यक
समाज का मतदान का लक्ष्य आसानी से पूरा होगा
उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक हमीद काजी का कहना है लोकसभा चुनाव में पूरे देश से अल्पसंख्यक समाज के 16 प्रतिशत वोट हासिल करना यह बीजेपी की सोच है जबकि हकीकत में खंडवा सहित पूरे देश का अल्पसंख्यक समाज इस बार के लोकसभा चुनाव में सेक्युलर दलों के साथ खडा रहेगा अगर बीजेपी जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ देकर उसे लोकसभा चुनाव में भुनाने के सपने देख रही है तो कोई सरकार किसी समाज विशेष के लिए योजना नहीं बनाती बल्कि यह योजनाए सभी वर्ग व समाज के लिए होती है
यह भी पढिए कहा जनपद अध्यक्ष के उपचुनाव में हुई बीजेपी की हार