ladli behna:बुरहानपुर पिछले कुछ दिनों से मप्र में लाडली बहना योजना की काफी चर्चा हो रही है(mp bjp) बीजेपी मिशन 2023 में अपनी जीत के लिए इस योजना को अपना मास्टरस्ट्रोक(master stroke) मान रही है लेकिन यह योजना बीजेपी के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित होगी या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा फिलहाल विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरशोर से चल रही है अभी हर दल में टिकट किसे मिलेगा इसी की चारो तरफ चर्चा है इन चर्चाओं के सार को लेकर हम आप तक एक खबर पहुंचाने जा रहे है वह भी जिले की दो बहनों या यह कहे दो दीदीयो से जुडी है
बुरहानपुर जिले की दो बहने यानी पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस(archnachitnisdidi) जिन्हे सभी लोग प्यार से दीदी कहकर पुकारते है और नेपानगर की पूर्व विधायक मंजू दादू(manju rajendra dadu) जिन्हे भी हम मंजू दीदी के नाम से जानते है सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ महीनों के बाद इन दोनों बहनों को लॉटरी का टिकट तो नहीं लेकिन बीजेपी इन्हे विधानसभा चुनाव लडने के लिए टिकट जरूर दे सकती है बीजेपी के भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुरहानपुर से पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस और नेपानगर से पूर्व विधायक मंजू राजेंद्र दादू टिकट की दौड में काफी आगे चल रही है
इस खबर के मिलने के बाद पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस (archna chitnisdidi) व पूर्व विधायक मंजू राजेंद्र दादू(manju rajendra dadu) के समर्थक अघोषित रूप से चुनावी तैयारियों में जुट गए है लेकिन इसके इतर बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं का यह भी कहना है यह बीजेपी है जबतक प्रत्याशी का बी फार्म नहीं आ जाए तब तक टिकट किसका होगा यह नहीं कहा जा सकता
हार के बाद भी क्षेत्र में सक्रीय
पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस 2018 के चुनाव में निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा (thakur surendra singh shera)से 5120 वोटो से पराजित हुई लेकिन हार के बाद भी पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने जमीन नहीं छोडी और एक विधायक से बढ कर उनको मिले मतदान का सम्मान करते हुए सक्रीय रही बीजेपी ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी पिछले पांच सालों से पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस एक जनप्रतिनिधी की भांति क्षेत्र में सक्रीय रही फिर चाहे मामला भावसा मध्यम सिंचाई योजना को है कृषि योजना केला फसल की नुकसानी की राशी बढाने का मामला हो पूर्व मंत्री हर जगह सक्रीय रही
इसी तरह 2018 के चुनाव में मंजू राजेंद्र दादू भी अपने क्षेत्र में सक्रीय रही सुमित्रा कास्डेकर के कांग्रेस छोड बीजेपी में शामिल होने व उपचुनाव में बीजेपी व्दारा सुमित्रा कास्डेकर को ही पॉलिसी के तहत प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मंजू दादू ने पार्टी के फैसले का समर्थन किया इस पर पार्टी ने उन्हें मप्र मंडी बोर्ड का उपाध्यक्ष पद से नवाजा अब विधानसभा चुनाव 2023 जल्द होने वाला है बीजेपी हर विधानसभा से अपना अपना उम्मीदवार तलाश रही है ऐसे में बुरहानपुर से पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस वहीं नेपानगर से मंजू राजेंद्र दादू टिकट के दावेदारों में अगली पंक्ति में शामिल है अब निर्णय बीजेपी को करना है कि वह कब और किसे अपना उम्मीदवार घोषित करती है