खबर क्या है ?
Instagramसोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर रील देखने का चलन बढता जा रहा है लेकिन जो आप रील देखकर उसे डाउनलोड करना चाहते है तो कुछ सावधानियां रखना बेहद जरूरी है
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर रील को सेव करने का ऑप्शन होता है लेकिन किसी दूसरे यूजर का वीडियो बिना अनुमति डाउनलोड करना या इसे दोबारा पोस्ट करना सही नहीं हो सकता है ऐसा करने से कॉपी राइट नियम का उल्लंघन हो सकता है इस लिए किसी भी रील को डाउनलोड करने सही तरीका क्या है इसकी जानकारी होना जरूरी है
Instagram का सेव करने का यह फीचर सबसे सरल
अगर कोई यूजर इंस्टाग्राम से किसी रील को बाद में देखना चाहता है तो इंस्टाग्राम का सेव फीचर सबसे सरल और सेफ तरीका है
रील के नीचे दिख रहे बुकमार्क निशान पर टैप करते ही रील यूजर के अकाउंट में सुऱक्षित हो जाता है इसके बाद यूजर इस रील को कभी भी देख सकता है इस फीचर में वीडियो यूजर के फोन में डाउनलोड नहीं होता इस लिए कोई वैधानिक परेशानी नही आती इसके साथ ही इस काम के लिए कोई अन्य एप्प की मदद लेने की जरूरत नहीं पडती है
यूजर अपनी रील को ऐसे कर सकते है सुरक्षित?
अगर कोई रील यूजर ने खुद तैयार की हो और वह उसे डाउनलोड करना चाहता है तो यह सही और सुरक्षित उपाय है
इसके लिए यूजर अपनी जो भी रील सेव करना चाहता है तो पहले उस रील पर जाए और स्क्रीन के ऊपर दिए तीन डॉट पर टैप करता है तो डाउनलोड करने विकल्प खुल जाता है जिसे टैप करके यह वीडियो आपके मोबाईल फोन में सेव हो जाएगा यह वीडियो यूजर व्दारा बनाया गया है इस लिए इसमें किसी तरह की परमिशन या कॉपीराइट का झंझट नही रहती है यह तरीका इंस्टाग्राम के नए यूजर्स के लिए काफी सरल है
दूसरों की रील और बाहरी ऐप से रहें सावधान
अगर किसी यूजर्स को किसी दूसरे की रील पसंद आए तो उससे परमिशन लेकर इसे डाउनलोड करना सही तरीका है अकसर क्रिएटर्स अपने वीडियो खूशी से देते है बशर्ते उसे सही क्रेेडिट मिलें देखा यह जाता है कई यूजर्स दूसरो के वीडियो पसंद आने पर थर्ड पार्टी ऐप की मदद से यह वीडियो डाउनलोड करते है लेकिन ऐसे थर्ड पार्टी ऐप के उपयोग से नियमों का उल्लंघन होने का खतरा बना रहता है यह ऐप्प आपसी निजी जानकारी लीक कर सकते है लिहाजा इंस्टाग्राम के यूजर्स को सही और सुरक्षित तरीको का सहारा लेना चाहिए



