spot_imgspot_imgspot_img
Saturday, April 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Burhānpur
scattered clouds
34.5 ° C
34.5 °
34.5 °
20 %
3.2kmh
40 %
Fri
35 °
Sat
38 °
Sun
42 °
Mon
43 °
Tue
43 °

ips transfer तीन साल के सफल कार्यकाल के बाद एसपी राहुल कुमार का हुआ रतलाम ट्रांस्फर, देवेंद्र पाटीदार होंगे बुरहानपुर के नए पुलिस कप्तान

ips transferबुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के सफल पुलिस कप्तान एसपी राहुल कुमार जी का रतलाम एसपी के रूप में ट्रांस्फर हो गया है उनके स्थान पर धार के एडिशनल एसपी रहे देवेंद्र पाटीदार को राज्य शासन ने एसपी बनाया है । एसपी राहुल कुमार तीन साल से बुरहानपुर जिले के पुलिस कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारी को बखुबी निभा रहे थे उनके कार्यकाल में जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित रही साथ ही अपराधियों में पुलिस का खौफ रहा हिंदू मुस्लिम सभी समाजों के त्यौहार आपसी भाईचारे और शांतिपूर्वक संपन्न हुए अगर किसी ने विघ्न पैदा करने का प्रयास भी किया तो एसपी राहुल कुमार ने तत्काल उसे खूद मौके पर पहुंच कर कंट्रोल किया बात अगर पुलिसिंग की करें तो जिले के सभी थानों के भवन जो अंग्रेजो के जमाने में बने थे उन्हें जनभागीदारी से नवनिर्माण कराया सबसे एहम शहर के मुख्य चौराहों और मार्गो पर हाईडेफिनेशन नाइट विजन कैमरे स्थापित किए निजी कैमरो की भी सहमति लेकर उनका एक आउट पुट पुलिस कंट्रोल रूम लिया जिससे 24 घंटे शहर पुलिस की निगरानी में रहने लगा इन सीसीटीवी कैमरो से अपराधों में काफी कमी आई और अगर कोई अपराध घट भी जाए तो इन सीसीटीवी कैमरो की मदद से पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब हुई एसपी राहुल कुमार ने पुलिस प्रणाली में काफी बदलाव किया उनके नवचार का डंका पूरे मप्र में बजा बात अगर अपराधों की करें तो उनके कार्यकाल में बडे बडे घोटाले उजागर हुए सालो से स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया एसपी राहुल कुमार ने उम्मीद जताई कि उन्होने पुलिस विभाग को यह एक मैकेनिजम दिया है जो आने वाले दिनों तक चलता रहेगा एसपी राहुल कुमार ने बुरहानपुर बिजनेस न्यूज से चर्चा करते हुए कहा अबतक के मेरे कैरियर का बुरहानपुर एसपी के रूप में कार्यकाल सबसे यादगार रहा मैं बुरहानपुर की जनता जनप्रतिनिधी, समाजसेवियों धार्मिक नेताओ और मीडिया का तहेदिल से शुक्र गुजार हुँ उन्होने कहा बुरहानपुर की जनता की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि हम ने जो कहा जनता ने उसमें पूरा पूरा सहयोग किया
—————————————————————————————————
क्या कहते है एसपी राहुल कुमार जी
बुरहानपुर जिला काफी अच्छा जिला है सभी लोगो ने काफी सहयोग किया मैंने मेरी तरफ से अच्छे से अच्छा काम करने का प्रयास किया सबसे विशेष बात यह है इस जिले की यहां की जनता ने भी बढचढ कर हमें और पुलिस विभाग सहयोग किया चाहे लॉ एंड ऑर्डर हो हमारा नवाचार हो यहां की जनता का सहयोग हमेशा मेरे लिए यादगार रहेगा मेरे कैरियर का दिल के नजदीक कार्यकाल रहा है काफी कुछ चीजे सीखी भी औ काफी कुछ चीजे करी भी
—————————————————————————————————
क्या कहती है बुरहानपुर की जनता
एसपी राहुल कुमार ने बुरहानपुर जिले को एसपी के रूप में एक नई गति दी है एक इंजीनियर होने पर सीसीटीवी हाईटैक ड्रोन जैसी तकनीकी सौगात दी जिसका लाभ बुरहानपुर को आने वाले कई दिनों तक मिलता रहेगा हम एसपी साहब के उज्जवल भविष्य की कामना करते है कि वह इसी तरह अपने करियर में तरक्की करते रहे

– अजहर उल हक जिलाध्यक्ष बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा
—————————————————————————————————
मेरे 25 साल के मीडिया के कैरियर में मैने ऐसा एसपी पहला देखा है अमूमन एसपी जैसे अफसर मीडिया को बयान देने से बचते है और वह ही बाते बताते है जो उन्हें बताना उचित लगता है लेकिन एसपी राहुल कुमार जी मीडिया के साथ खुली किताब की तरह रहे वह सभी बाते मीडिया को शेयर करने से हिचकते नहीं थे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को हर समय बाईट इंटरव्यू देने के लिए उपलब्ध रहते थे पारिवारिक व्यस्तता के बावजूद भी मीडिया ब्रिफिंग करते थे काफी पारदर्शीता के साथ काम करते थे हम भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है

– शारिक अख्तर दुररानी जिला संवाददाता एएनआई न्यूज बुरहानपुर
————————————————————————————————–

एसपी राहुल कुमार जी ने तीन साल के कार्यकाल में जो जो काम नवाचार किए है जैसे सीसीटीवी कैमरे, हाईटेक ड्रोन, थानों के नवीन भवन भले ही एसपी राहुल जी बुरहानपुर से चले जाए लेकिन जब जब सीसीटीवी कैमरे, हाईटेक ड्रोन, नवीन थाने भवन और नेपानगर का जंगल दिखाई देगा राहुल कुमार जी की याद आएंगे और उनकी उपस्थिति बुरहानपुर में नजर आएंगी हम भी उनके सफल कार्यकाल और उज्जवल भविष्य की कामना करते है

– तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला समाजसेवी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

ips transfer तीन साल के सफल कार्यकाल के बाद एसपी राहुल कुमार का हुआ रतलाम ट्रांस्फर, देवेंद्र पाटीदार होंगे बुरहानपुर के नए पुलिस कप्तान

ips transferबुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के सफल पुलिस कप्तान एसपी राहुल कुमार जी का रतलाम एसपी के रूप में ट्रांस्फर हो गया है उनके स्थान पर धार के एडिशनल एसपी रहे देवेंद्र पाटीदार को राज्य शासन ने एसपी बनाया है । एसपी राहुल कुमार तीन साल से बुरहानपुर जिले के पुलिस कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारी को बखुबी निभा रहे थे उनके कार्यकाल में जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित रही साथ ही अपराधियों में पुलिस का खौफ रहा हिंदू मुस्लिम सभी समाजों के त्यौहार आपसी भाईचारे और शांतिपूर्वक संपन्न हुए अगर किसी ने विघ्न पैदा करने का प्रयास भी किया तो एसपी राहुल कुमार ने तत्काल उसे खूद मौके पर पहुंच कर कंट्रोल किया बात अगर पुलिसिंग की करें तो जिले के सभी थानों के भवन जो अंग्रेजो के जमाने में बने थे उन्हें जनभागीदारी से नवनिर्माण कराया सबसे एहम शहर के मुख्य चौराहों और मार्गो पर हाईडेफिनेशन नाइट विजन कैमरे स्थापित किए निजी कैमरो की भी सहमति लेकर उनका एक आउट पुट पुलिस कंट्रोल रूम लिया जिससे 24 घंटे शहर पुलिस की निगरानी में रहने लगा इन सीसीटीवी कैमरो से अपराधों में काफी कमी आई और अगर कोई अपराध घट भी जाए तो इन सीसीटीवी कैमरो की मदद से पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब हुई एसपी राहुल कुमार ने पुलिस प्रणाली में काफी बदलाव किया उनके नवचार का डंका पूरे मप्र में बजा बात अगर अपराधों की करें तो उनके कार्यकाल में बडे बडे घोटाले उजागर हुए सालो से स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया एसपी राहुल कुमार ने उम्मीद जताई कि उन्होने पुलिस विभाग को यह एक मैकेनिजम दिया है जो आने वाले दिनों तक चलता रहेगा एसपी राहुल कुमार ने बुरहानपुर बिजनेस न्यूज से चर्चा करते हुए कहा अबतक के मेरे कैरियर का बुरहानपुर एसपी के रूप में कार्यकाल सबसे यादगार रहा मैं बुरहानपुर की जनता जनप्रतिनिधी, समाजसेवियों धार्मिक नेताओ और मीडिया का तहेदिल से शुक्र गुजार हुँ उन्होने कहा बुरहानपुर की जनता की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि हम ने जो कहा जनता ने उसमें पूरा पूरा सहयोग किया
—————————————————————————————————
क्या कहते है एसपी राहुल कुमार जी
बुरहानपुर जिला काफी अच्छा जिला है सभी लोगो ने काफी सहयोग किया मैंने मेरी तरफ से अच्छे से अच्छा काम करने का प्रयास किया सबसे विशेष बात यह है इस जिले की यहां की जनता ने भी बढचढ कर हमें और पुलिस विभाग सहयोग किया चाहे लॉ एंड ऑर्डर हो हमारा नवाचार हो यहां की जनता का सहयोग हमेशा मेरे लिए यादगार रहेगा मेरे कैरियर का दिल के नजदीक कार्यकाल रहा है काफी कुछ चीजे सीखी भी औ काफी कुछ चीजे करी भी
—————————————————————————————————
क्या कहती है बुरहानपुर की जनता
एसपी राहुल कुमार ने बुरहानपुर जिले को एसपी के रूप में एक नई गति दी है एक इंजीनियर होने पर सीसीटीवी हाईटैक ड्रोन जैसी तकनीकी सौगात दी जिसका लाभ बुरहानपुर को आने वाले कई दिनों तक मिलता रहेगा हम एसपी साहब के उज्जवल भविष्य की कामना करते है कि वह इसी तरह अपने करियर में तरक्की करते रहे

– अजहर उल हक जिलाध्यक्ष बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा
—————————————————————————————————
मेरे 25 साल के मीडिया के कैरियर में मैने ऐसा एसपी पहला देखा है अमूमन एसपी जैसे अफसर मीडिया को बयान देने से बचते है और वह ही बाते बताते है जो उन्हें बताना उचित लगता है लेकिन एसपी राहुल कुमार जी मीडिया के साथ खुली किताब की तरह रहे वह सभी बाते मीडिया को शेयर करने से हिचकते नहीं थे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को हर समय बाईट इंटरव्यू देने के लिए उपलब्ध रहते थे पारिवारिक व्यस्तता के बावजूद भी मीडिया ब्रिफिंग करते थे काफी पारदर्शीता के साथ काम करते थे हम भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है

– शारिक अख्तर दुररानी जिला संवाददाता एएनआई न्यूज बुरहानपुर
————————————————————————————————–

एसपी राहुल कुमार जी ने तीन साल के कार्यकाल में जो जो काम नवाचार किए है जैसे सीसीटीवी कैमरे, हाईटेक ड्रोन, थानों के नवीन भवन भले ही एसपी राहुल जी बुरहानपुर से चले जाए लेकिन जब जब सीसीटीवी कैमरे, हाईटेक ड्रोन, नवीन थाने भवन और नेपानगर का जंगल दिखाई देगा राहुल कुमार जी की याद आएंगे और उनकी उपस्थिति बुरहानपुर में नजर आएंगी हम भी उनके सफल कार्यकाल और उज्जवल भविष्य की कामना करते है

– तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला समाजसेवी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest Articles

ips transfer तीन साल के सफल कार्यकाल के बाद एसपी राहुल कुमार का हुआ रतलाम ट्रांस्फर, देवेंद्र पाटीदार होंगे बुरहानपुर के नए पुलिस कप्तान

ips transferबुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के सफल पुलिस कप्तान एसपी राहुल कुमार जी का रतलाम एसपी के रूप में ट्रांस्फर हो गया है उनके स्थान पर धार के एडिशनल एसपी रहे देवेंद्र पाटीदार को राज्य शासन ने एसपी बनाया है । एसपी राहुल कुमार तीन साल से बुरहानपुर जिले के पुलिस कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारी को बखुबी निभा रहे थे उनके कार्यकाल में जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित रही साथ ही अपराधियों में पुलिस का खौफ रहा हिंदू मुस्लिम सभी समाजों के त्यौहार आपसी भाईचारे और शांतिपूर्वक संपन्न हुए अगर किसी ने विघ्न पैदा करने का प्रयास भी किया तो एसपी राहुल कुमार ने तत्काल उसे खूद मौके पर पहुंच कर कंट्रोल किया बात अगर पुलिसिंग की करें तो जिले के सभी थानों के भवन जो अंग्रेजो के जमाने में बने थे उन्हें जनभागीदारी से नवनिर्माण कराया सबसे एहम शहर के मुख्य चौराहों और मार्गो पर हाईडेफिनेशन नाइट विजन कैमरे स्थापित किए निजी कैमरो की भी सहमति लेकर उनका एक आउट पुट पुलिस कंट्रोल रूम लिया जिससे 24 घंटे शहर पुलिस की निगरानी में रहने लगा इन सीसीटीवी कैमरो से अपराधों में काफी कमी आई और अगर कोई अपराध घट भी जाए तो इन सीसीटीवी कैमरो की मदद से पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब हुई एसपी राहुल कुमार ने पुलिस प्रणाली में काफी बदलाव किया उनके नवचार का डंका पूरे मप्र में बजा बात अगर अपराधों की करें तो उनके कार्यकाल में बडे बडे घोटाले उजागर हुए सालो से स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया एसपी राहुल कुमार ने उम्मीद जताई कि उन्होने पुलिस विभाग को यह एक मैकेनिजम दिया है जो आने वाले दिनों तक चलता रहेगा एसपी राहुल कुमार ने बुरहानपुर बिजनेस न्यूज से चर्चा करते हुए कहा अबतक के मेरे कैरियर का बुरहानपुर एसपी के रूप में कार्यकाल सबसे यादगार रहा मैं बुरहानपुर की जनता जनप्रतिनिधी, समाजसेवियों धार्मिक नेताओ और मीडिया का तहेदिल से शुक्र गुजार हुँ उन्होने कहा बुरहानपुर की जनता की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि हम ने जो कहा जनता ने उसमें पूरा पूरा सहयोग किया
—————————————————————————————————
क्या कहते है एसपी राहुल कुमार जी
बुरहानपुर जिला काफी अच्छा जिला है सभी लोगो ने काफी सहयोग किया मैंने मेरी तरफ से अच्छे से अच्छा काम करने का प्रयास किया सबसे विशेष बात यह है इस जिले की यहां की जनता ने भी बढचढ कर हमें और पुलिस विभाग सहयोग किया चाहे लॉ एंड ऑर्डर हो हमारा नवाचार हो यहां की जनता का सहयोग हमेशा मेरे लिए यादगार रहेगा मेरे कैरियर का दिल के नजदीक कार्यकाल रहा है काफी कुछ चीजे सीखी भी औ काफी कुछ चीजे करी भी
—————————————————————————————————
क्या कहती है बुरहानपुर की जनता
एसपी राहुल कुमार ने बुरहानपुर जिले को एसपी के रूप में एक नई गति दी है एक इंजीनियर होने पर सीसीटीवी हाईटैक ड्रोन जैसी तकनीकी सौगात दी जिसका लाभ बुरहानपुर को आने वाले कई दिनों तक मिलता रहेगा हम एसपी साहब के उज्जवल भविष्य की कामना करते है कि वह इसी तरह अपने करियर में तरक्की करते रहे

– अजहर उल हक जिलाध्यक्ष बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा
—————————————————————————————————
मेरे 25 साल के मीडिया के कैरियर में मैने ऐसा एसपी पहला देखा है अमूमन एसपी जैसे अफसर मीडिया को बयान देने से बचते है और वह ही बाते बताते है जो उन्हें बताना उचित लगता है लेकिन एसपी राहुल कुमार जी मीडिया के साथ खुली किताब की तरह रहे वह सभी बाते मीडिया को शेयर करने से हिचकते नहीं थे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को हर समय बाईट इंटरव्यू देने के लिए उपलब्ध रहते थे पारिवारिक व्यस्तता के बावजूद भी मीडिया ब्रिफिंग करते थे काफी पारदर्शीता के साथ काम करते थे हम भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है

– शारिक अख्तर दुररानी जिला संवाददाता एएनआई न्यूज बुरहानपुर
————————————————————————————————–

एसपी राहुल कुमार जी ने तीन साल के कार्यकाल में जो जो काम नवाचार किए है जैसे सीसीटीवी कैमरे, हाईटेक ड्रोन, थानों के नवीन भवन भले ही एसपी राहुल जी बुरहानपुर से चले जाए लेकिन जब जब सीसीटीवी कैमरे, हाईटेक ड्रोन, नवीन थाने भवन और नेपानगर का जंगल दिखाई देगा राहुल कुमार जी की याद आएंगे और उनकी उपस्थिति बुरहानपुर में नजर आएंगी हम भी उनके सफल कार्यकाल और उज्जवल भविष्य की कामना करते है

– तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला समाजसेवी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

ips transfer तीन साल के सफल कार्यकाल के बाद एसपी राहुल कुमार का हुआ रतलाम ट्रांस्फर, देवेंद्र पाटीदार होंगे बुरहानपुर के नए पुलिस कप्तान

ips transferबुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के सफल पुलिस कप्तान एसपी राहुल कुमार जी का रतलाम एसपी के रूप में ट्रांस्फर हो गया है उनके स्थान पर धार के एडिशनल एसपी रहे देवेंद्र पाटीदार को राज्य शासन ने एसपी बनाया है । एसपी राहुल कुमार तीन साल से बुरहानपुर जिले के पुलिस कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारी को बखुबी निभा रहे थे उनके कार्यकाल में जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित रही साथ ही अपराधियों में पुलिस का खौफ रहा हिंदू मुस्लिम सभी समाजों के त्यौहार आपसी भाईचारे और शांतिपूर्वक संपन्न हुए अगर किसी ने विघ्न पैदा करने का प्रयास भी किया तो एसपी राहुल कुमार ने तत्काल उसे खूद मौके पर पहुंच कर कंट्रोल किया बात अगर पुलिसिंग की करें तो जिले के सभी थानों के भवन जो अंग्रेजो के जमाने में बने थे उन्हें जनभागीदारी से नवनिर्माण कराया सबसे एहम शहर के मुख्य चौराहों और मार्गो पर हाईडेफिनेशन नाइट विजन कैमरे स्थापित किए निजी कैमरो की भी सहमति लेकर उनका एक आउट पुट पुलिस कंट्रोल रूम लिया जिससे 24 घंटे शहर पुलिस की निगरानी में रहने लगा इन सीसीटीवी कैमरो से अपराधों में काफी कमी आई और अगर कोई अपराध घट भी जाए तो इन सीसीटीवी कैमरो की मदद से पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब हुई एसपी राहुल कुमार ने पुलिस प्रणाली में काफी बदलाव किया उनके नवचार का डंका पूरे मप्र में बजा बात अगर अपराधों की करें तो उनके कार्यकाल में बडे बडे घोटाले उजागर हुए सालो से स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया एसपी राहुल कुमार ने उम्मीद जताई कि उन्होने पुलिस विभाग को यह एक मैकेनिजम दिया है जो आने वाले दिनों तक चलता रहेगा एसपी राहुल कुमार ने बुरहानपुर बिजनेस न्यूज से चर्चा करते हुए कहा अबतक के मेरे कैरियर का बुरहानपुर एसपी के रूप में कार्यकाल सबसे यादगार रहा मैं बुरहानपुर की जनता जनप्रतिनिधी, समाजसेवियों धार्मिक नेताओ और मीडिया का तहेदिल से शुक्र गुजार हुँ उन्होने कहा बुरहानपुर की जनता की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि हम ने जो कहा जनता ने उसमें पूरा पूरा सहयोग किया
—————————————————————————————————
क्या कहते है एसपी राहुल कुमार जी
बुरहानपुर जिला काफी अच्छा जिला है सभी लोगो ने काफी सहयोग किया मैंने मेरी तरफ से अच्छे से अच्छा काम करने का प्रयास किया सबसे विशेष बात यह है इस जिले की यहां की जनता ने भी बढचढ कर हमें और पुलिस विभाग सहयोग किया चाहे लॉ एंड ऑर्डर हो हमारा नवाचार हो यहां की जनता का सहयोग हमेशा मेरे लिए यादगार रहेगा मेरे कैरियर का दिल के नजदीक कार्यकाल रहा है काफी कुछ चीजे सीखी भी औ काफी कुछ चीजे करी भी
—————————————————————————————————
क्या कहती है बुरहानपुर की जनता
एसपी राहुल कुमार ने बुरहानपुर जिले को एसपी के रूप में एक नई गति दी है एक इंजीनियर होने पर सीसीटीवी हाईटैक ड्रोन जैसी तकनीकी सौगात दी जिसका लाभ बुरहानपुर को आने वाले कई दिनों तक मिलता रहेगा हम एसपी साहब के उज्जवल भविष्य की कामना करते है कि वह इसी तरह अपने करियर में तरक्की करते रहे

– अजहर उल हक जिलाध्यक्ष बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा
—————————————————————————————————
मेरे 25 साल के मीडिया के कैरियर में मैने ऐसा एसपी पहला देखा है अमूमन एसपी जैसे अफसर मीडिया को बयान देने से बचते है और वह ही बाते बताते है जो उन्हें बताना उचित लगता है लेकिन एसपी राहुल कुमार जी मीडिया के साथ खुली किताब की तरह रहे वह सभी बाते मीडिया को शेयर करने से हिचकते नहीं थे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को हर समय बाईट इंटरव्यू देने के लिए उपलब्ध रहते थे पारिवारिक व्यस्तता के बावजूद भी मीडिया ब्रिफिंग करते थे काफी पारदर्शीता के साथ काम करते थे हम भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है

– शारिक अख्तर दुररानी जिला संवाददाता एएनआई न्यूज बुरहानपुर
————————————————————————————————–

एसपी राहुल कुमार जी ने तीन साल के कार्यकाल में जो जो काम नवाचार किए है जैसे सीसीटीवी कैमरे, हाईटेक ड्रोन, थानों के नवीन भवन भले ही एसपी राहुल जी बुरहानपुर से चले जाए लेकिन जब जब सीसीटीवी कैमरे, हाईटेक ड्रोन, नवीन थाने भवन और नेपानगर का जंगल दिखाई देगा राहुल कुमार जी की याद आएंगे और उनकी उपस्थिति बुरहानपुर में नजर आएंगी हम भी उनके सफल कार्यकाल और उज्जवल भविष्य की कामना करते है

– तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला समाजसेवी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles