Indore policeबुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूजIIN)लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर इंदौर ग्रामीण आईजी IG अनुराग बुरहानपुर पहुंचे उन्होंने पुलिस अधिकारियों के बैठक लेकर चुनाव तैयारी की समीक्षा की पत्रकारों से चर्चा करते हुए आईजी अनुराग ने कहा
पढिए कहा लिए जा रहे खाद्य पदार्थों के नमूने
यह हमारा दायित्व है कि इलेक्शन निष्पक्ष, फ्री और फेयर हो। पुलिस की तैयारियां पुख्ता है। अभी चार पांच माह पहले हम बड़ा इलेक्शन करा चुके हैं। हमारी पुलिस फोर्स ऑल रेडी रिहर्सल कर चुकी हैं। यह चुनाव भी पूरी तरह और अच्छी तरह पूरी मुस्तैदी से करेंगे। हमारे पास पुलिस बल है जो कमी है वह सेंट्र्रल से फोर्स आती है वह हमें मिलेगी। 4 फेस में है इसलिए दूसरी जगह चुनाव होने के बाद वहां से भी फोर्स हमें मिलेगी। हम पूरी तैयारी कर रहे हैं चाहे वारंटी तामिली हो, फरारी हो या नाका लगाने से संबंधित हो या फिर इंटर स्टेट नाका हो। बॉर्डर मीटिंग हो। सारी तैयारी चल रही है। कईं स्तर पर तैयारी हो चुकी है। यह बात इंदौर आईजी अनुराग ने बुधवार सुबह बुरहानपुर में कही। वह लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस की तैयारियों की समीक्षा करने आए थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अफसर, थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में डीआईजी अतुल सिंह, बुरहानपुर एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदर, एएसपी एएस कनेश सहित सभी थानों के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी आदि मौजूद थे।
जानिए – केरल के बाद कहां तैयार होगे केले के रेशे से बने सेनेटरी पैड्स
आईजी अनुराग ने कहा- जिले में लगातार अवैध हथियार पकड़े गए है। चुनाव के अलावा भी कार्रवाई करते हैं। बुरहानपुर, धार, खरगोन, बड़वानी में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पिछली बार हमारे यहां इलेक्शन था, लेकिन महाराष्ट्र में नहीं था। इस बार पूरे देश में इलेक्शन है। हम एक टीम के रूप में काम करते है। इंटर स्टेट नाका लगाने का काम किया जाएगा। महाराष्ट्र से लगा जिला होने के कारण हमने महाराष्ट्र पुलिस को अपने यहां के अपराधियों की सूची दी है। उन्होंने वहां के अपराधियों की लिस्ट शेयर की है। टीम बनाकर काम कर रहे हैं। चुनाव के समय बार्डर सीलिंग भी करेंगे। फोर्स इलेक्शन कमिशन से आती है।
पढिए – बुरहानपुर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बने शेख फारूक एमआईएम ने जताया एतराज