– बिहार का मधुमक्खियों का मित्र परिवार छत्तों से मिनटो में निकालता है शहद
Honey Bees Friends बुरहानपुर (शारिक अख्तर दुररानी) बडे उंचे भवनो व ठंडे क्षेत्रो में मधुमक्खिया अपने छत्ते बना लेती है, इन मधुमक्खी के छत्तों पर किसी के व्दारा पत्थर मारने या अन्य किसी कारण से सैंकडों मक्खियों के काटने का खतरा बना रहता है हालांकि मधुमक्खियों से शहद निकालने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है साथ ही सुरक्षित ड्रेसकोड पहनकर शहद निकालना पडता है ताकि मधुमक्खियों के काटने से बचा जा सके हालांकि कुछ लोग परंपरागत रूप से मधुमक्खियों के छत्तों से शहद निकालते है लेकिन उन्हें भी कभी कभी मधुमक्खियों के हमले का शिकार होना पडता है लेकिन इन दिनों शहर में बिहार निवासी युवक किशोर किरोड व उसके साथी बिना किसी प्रशिक्षण और तामझाम के भवनों व पेडों पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकालते देखे जा रहे है और इस काम से मधुमक्खिया भी इन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे है यह युवक मानते है मधुमक्खिया उनकी दोस्त है
यह पढे – राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए क्या कर रहा है बुरहानपुर जिला प्रशासन
मिनटो में शहद निकालना खानदानी काम
शहर में मधुमक्खियों के छत्तो से शहद निकालते बिहार राज्य के निवासी युवा पीढियों से यह ही काम करते चले आ रहे है बिहार से मप्र के बुरहानपुर तक उनकी इस अदभूत कला की मांग है जो लोग इन युवाओ को जानते है उन्हें वह अपने भवन या बगीचो के पेडो पर बने मधुमक्खियों के छत्तो से शहद निकालने के लिए बुलाते है यह युवा साल में कुछ महीने बुरहानपुर आकर यह ही काम करते है और इस काम से उन्हें मधुमक्खियों से कोई नुकसान भी नहीं होता है
मधुमक्खियों का दोस्त है यह परिवार
किशोर करोडी बिहार निवासी युवक बताते है वह साल में कुछ महीने बुरहानपुर आकर यह ही काम करते है वह मधुमक्खियों को अपनी दोस्त बताते है आज तक उन्हें मधुमक्खियों से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है उन्होने बताया हम मिनटो में मधुमक्थियों को छत्तों से हटाकर उसमें तैयार शहद निकाल लेते है उन्होने यह कला अपने पिता से 16 साल की उम्र से सीख ली है तब से वह यह ही काम कर रहे है उन्होने बताया उनके दोनो भाई सोनू और सनी भी यह ही काम करते है
पढिए बुरहानपुर में पहली बार होगा प्रदेश स्तर के पत्रकारों का महाकुंभ
मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकालने के लिए संपर्क करें
किशोर करोडी ने बताया उनका परिवार साल मे लगभग 6 महीने बुरहानपुर आकर रहता है और मधुमक्खियों के छत्तो से शहद निकालने का काम करता है इन दिनों उनका परिवार 50 हजार रूपए तक कमा लेता है यह परिवार सुभाष स्कूल ग्राउंड के पास आकर रहता है उन्होने कहा अगर किसी के घर पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा है वह उसे हटाना चाहता है तो मोबाईल नंबर 9399302107 पर कॉल करके उनकी सेवाए ले सकते है