– Highway News इंदौर-इच्छापुर हाईवे की साइड पटरियों के निर्माण की उठ रही मांग, वाहन चालक हो रहे परेशान
बुरहानपुर। इंदौर-इच्छापुर हाईवे की साइड पटरियों की हालत खराब है। दोनों ओर कीचड़ पसरा है। जरूरत पडऩे पर रोड से बाइक उतारते ही कीचड़ के कारण बाइक असंतुलित हो रही है। यह आज की समस्या नहीं है। पिछले कई सालों से वाहन चालक यह समस्या झेल रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों के पास इस समस्या का कोई निराकरण नहीं है। शहरवासियों ने कहा अगर जिम्मेदारों के पास इस समस्या का हल होता तो अब तक निराकरण करवा दिया जात है। वाहन चालक परेशानी झेल रहे हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पिछले साल हाईवे किनारे पर शिकारपुरा थाना से लेकर बस स्टैंड तक साइड पटरियों पर सीमेंटीकरण किया गया था, लेकिन शनवारा चौराहा से आगे साइड पटीिरयों का काम नहीं करवाया गया है। बारिश के कारण साइड पटरियों पर कीचड़ है। गड्ढों में पानी भरा पड़ा है। इस कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हर दिन हो रही हजारों की आवाजाही
इंदौर-इच्छापुर हाईवे से हर दिन हजारों वाहनों की आवाजाही हो रही है। विभिन्न प्रदेशों से ट्रक भरकर हाईवे से निकलते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में कार और बाइक सवार भी चलते हैं। कई बार सामने से वाहन आ जाने पर कार, बाइक चालकों को वाहन रोड से नीचे उतारना पड़ाता है। साइड पटरियां खराब होने के कारण वापस रोड पर वाहन चढ़ाना मुश्किल हो जाता है। बाइक चालक वापस रोड पर बाइक चढ़ाने के दौरान फिसलकर गिर जाते हैं। घायल हो जाते हैं। ऐसे हादसे लगभग हर दिन होते हैं।
शहरवासी उठा रहे मांग
शहरवासी अब इस समस्या से परेशान हो चुके हैं और अब मांग उठा रहे हैं कि हाईवे हादसों में कमी के लिए कम से कम साइड पटरियों का निर्माण अच्छी तरह कराया जाना चाहिए। ताकि वाहन चालकों को सुविधा हो सकें और वह सुरक्षित यात्रा कर सकें। हाईवे पर साइड पटरियों का निर्माण जरूरी है। क्योंकि इससे वाहन चलाने में आसानी होती है और हादसे का अंदेशा नहीं रहता है।
सीमेंटीकरण के बाद पसरा अतिक्रमण
शिकारपुरा थाना से लेकर बस स्टैंड तक किए गए सीमेंटीकरण के बाद यहां पर अतिक्रमण पसर गया है। लोग इसका उपयोग वाहन खड़े करने के लिए कर हैं, जबकि यह सीमेंटीकरण वाहन चलाने में सुविधा के लिए किया गया है। इसका उद्देश्य हाईवे की चौड़ाई बढ़ाना था, लेकिन अतिक्रमण के कारण कोई फायदा वाहन चालकों को नहीं मिल रहा है।