high voltage drama बुरहानपुर। बुरहानपुर के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के ताप्ती नदी के हतनूर डैम पर 45 वर्षीय शराबी व्यक्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने में आया है शराब के नशे में यह युवक बहते पानी में छलांग लगाने का स्टंट कर रहा है यहां से गुजर रहे राहगीरों ने पहले तो इसकी सूचना यहां तैनात होम गार्ड व एसडीआरएफ के बचाव दल को दी और इस व्यक्ति के हाई वोल्टेज ड्रामें का कई लोगो ने अपने मोबाईल कैमरो में कैद किया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया उधर सूचना मिलने पर नदी किनारे तैनात बचाव दल ने शराब के नशे में नदी पर छलांग लगा रहे व्यक्ति को बचाया बचाव दल को देखकर शराबी युवक नाटक करने लगा लेकिन व्यक्ति के नाटक करने की परवाह किए बगैर होम गार्ड और एसडीआरएफ के बचाव दल ने युवक का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाला
होम गार्ड कमाडेड मीनाक्षी चौहान ने पत्रकारों को बताया एक व्यक्ति शराब के नशे में नदी में कुदा था तत्परता से बचाव दल में तैनात एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर व्यक्ति की जान बचाई व्यक्ति की पहचान गणेश पिता राम पाटील बुरहानपुर का ही निवासी है एसडीआरएफ की टीम ने मौका रहते युवक की जान बचाई
high voltage drama: शराबी व्यक्ति ने नदी में लगाई छलांग, बचाव दल ने व्यक्ति की जान बचाई
high voltage drama: शराबी व्यक्ति ने नदी में लगाई छलांग, बचाव दल ने व्यक्ति की जान बचाई
high voltage drama बुरहानपुर। बुरहानपुर के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के ताप्ती नदी के हतनूर डैम पर 45 वर्षीय शराबी व्यक्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने में आया है शराब के नशे में यह युवक बहते पानी में छलांग लगाने का स्टंट कर रहा है यहां से गुजर रहे राहगीरों ने पहले तो इसकी सूचना यहां तैनात होम गार्ड व एसडीआरएफ के बचाव दल को दी और इस व्यक्ति के हाई वोल्टेज ड्रामें का कई लोगो ने अपने मोबाईल कैमरो में कैद किया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया उधर सूचना मिलने पर नदी किनारे तैनात बचाव दल ने शराब के नशे में नदी पर छलांग लगा रहे व्यक्ति को बचाया बचाव दल को देखकर शराबी युवक नाटक करने लगा लेकिन व्यक्ति के नाटक करने की परवाह किए बगैर होम गार्ड और एसडीआरएफ के बचाव दल ने युवक का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाला
होम गार्ड कमाडेड मीनाक्षी चौहान ने पत्रकारों को बताया एक व्यक्ति शराब के नशे में नदी में कुदा था तत्परता से बचाव दल में तैनात एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर व्यक्ति की जान बचाई व्यक्ति की पहचान गणेश पिता राम पाटील बुरहानपुर का ही निवासी है एसडीआरएफ की टीम ने मौका रहते युवक की जान बचाई
LEAVE A REPLY
high voltage drama: शराबी व्यक्ति ने नदी में लगाई छलांग, बचाव दल ने व्यक्ति की जान बचाई
high voltage drama बुरहानपुर। बुरहानपुर के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के ताप्ती नदी के हतनूर डैम पर 45 वर्षीय शराबी व्यक्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने में आया है शराब के नशे में यह युवक बहते पानी में छलांग लगाने का स्टंट कर रहा है यहां से गुजर रहे राहगीरों ने पहले तो इसकी सूचना यहां तैनात होम गार्ड व एसडीआरएफ के बचाव दल को दी और इस व्यक्ति के हाई वोल्टेज ड्रामें का कई लोगो ने अपने मोबाईल कैमरो में कैद किया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया उधर सूचना मिलने पर नदी किनारे तैनात बचाव दल ने शराब के नशे में नदी पर छलांग लगा रहे व्यक्ति को बचाया बचाव दल को देखकर शराबी युवक नाटक करने लगा लेकिन व्यक्ति के नाटक करने की परवाह किए बगैर होम गार्ड और एसडीआरएफ के बचाव दल ने युवक का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाला
होम गार्ड कमाडेड मीनाक्षी चौहान ने पत्रकारों को बताया एक व्यक्ति शराब के नशे में नदी में कुदा था तत्परता से बचाव दल में तैनात एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर व्यक्ति की जान बचाई व्यक्ति की पहचान गणेश पिता राम पाटील बुरहानपुर का ही निवासी है एसडीआरएफ की टीम ने मौका रहते युवक की जान बचाई
LEAVE A REPLY
high voltage drama: शराबी व्यक्ति ने नदी में लगाई छलांग, बचाव दल ने व्यक्ति की जान बचाई
high voltage drama बुरहानपुर। बुरहानपुर के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के ताप्ती नदी के हतनूर डैम पर 45 वर्षीय शराबी व्यक्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने में आया है शराब के नशे में यह युवक बहते पानी में छलांग लगाने का स्टंट कर रहा है यहां से गुजर रहे राहगीरों ने पहले तो इसकी सूचना यहां तैनात होम गार्ड व एसडीआरएफ के बचाव दल को दी और इस व्यक्ति के हाई वोल्टेज ड्रामें का कई लोगो ने अपने मोबाईल कैमरो में कैद किया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया उधर सूचना मिलने पर नदी किनारे तैनात बचाव दल ने शराब के नशे में नदी पर छलांग लगा रहे व्यक्ति को बचाया बचाव दल को देखकर शराबी युवक नाटक करने लगा लेकिन व्यक्ति के नाटक करने की परवाह किए बगैर होम गार्ड और एसडीआरएफ के बचाव दल ने युवक का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाला
होम गार्ड कमाडेड मीनाक्षी चौहान ने पत्रकारों को बताया एक व्यक्ति शराब के नशे में नदी में कुदा था तत्परता से बचाव दल में तैनात एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर व्यक्ति की जान बचाई व्यक्ति की पहचान गणेश पिता राम पाटील बुरहानपुर का ही निवासी है एसडीआरएफ की टीम ने मौका रहते युवक की जान बचाई