Good News बुरहानपुर, (बिजनेस रिपोर्टर): नवरात्रि के आगमन के साथ ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान यात्राओं का सिलसिला बढ़ जाता है और त्योहारों की रौनक में लोग अपने वाहनों का खूब इस्तेमाल करते हैं। बढ़ते ईंधन खर्च को देखते हुए रिलायंस जीओ बीपी मोबिलिटी कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक आकर्षक स्कीम शुरू की है।
बुरहानपुर में खंडवा रोड स्थित रिलायंस जीओ बीपी पेट्रोल पंप के डीलर देवेश्वर सिंह ने बताया कि कंपनी ने 7 सितंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक एक विशेष लकी ड्रॉ स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत ग्राहक 200 रुपये से 2499 रुपये तक का पेट्रोल भरवाने पर रोजाना 50 रुपये के 6 कूपन जीत सकते हैं यानी पेट्रोल पंप से जो ग्राहक 200 रूपए से 2499 रूपए के बीच पेट्रोल भरवाते है उन ग्राहकों में से लकी ड्रा के माध्यम से 6 ग्राहकों के नाम निकाले जाएंगे और उन्हें 50 रूपए का कूपन दिया जाएगा। वहीं, 2500 रुपये से अधिक का पेट्रोल भरवाने पर रोजाना 2500 से अधिक का पेट्रोल खरीदने वाले ग्राहको का लकी ड्रा के माध्यम से एक लकी ग्राहक का नाम निकाल कर उन्हें रोजाना 500 रुपये का एक कूपन मिलेगा। इसी तरह, हर हफ्ते एक लकी ग्राहक को 15,000 रुपये का गोल्ड वाउचर जीतने का मौका मिलेगा। योजना की अवधि के अंत में एक भाग्यशाली ग्राहक को एसयूवी कार भी जीतने का मौका मिलेगा।
देवेश्वर सिंह ने बुरहानपुरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे रिलायंस जीओ बीपी पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाएं और इस आकर्षक स्कीम का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि कंपनी के पेट्रोल पंप पर डीजल का दाम भी मार्केट रेट से 1 रुपये कम है।
यह स्कीम निश्चित रूप से ग्राहकों को आकर्षित करेगी और उन्हें रिलायंस जीओ बीपी पेट्रोल पंप पर आने के लिए प्रेरित करेगी। फेस्टिव सीजन में पेट्रोल भरवाएं और लकी ड्रॉ में भाग लेकर अपनी किस्मत आजमाएं।