burhanpurmandiआज के बुरहानपुर मंडी के अनाज व केला के भाव
Goa Express Stopage : अपने क्षेत्र में दादा दयालु नाम से परिचित खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील अपने संसदीय क्षेत्र खंडवा में रेल सुविधा व रेल गाडियों के स्टॉपेज को लेकर काफी सक्रीय है हाल में उन्होने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर बुरहानपुर में एक लंबे समय से गोवा एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग रखी जिसे रेल मंत्री ने मंजूर कर दी है कुल मिलाकर अब बुरहानपुर गोवा जाना काफी आसान हो जाएगा
क्षेत्रवासियों ने दादा दयालु का किया धन्यवाद
जैसेे ही बुरहानपुर की जनता को यह खबर लगी कि जल्द ही बुरहानपुर स्टेशन पर गोवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज मिलने वाला है सभी के चेहरे खुशी से खिल गए क्षेत्र वासियों ने इसके लिए खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर के इस सतत प्रयास से मिली सौगात प्रतिदिन चलने वाली गोवा एक्सप्रेस ट्रेन का बुरहानपुर स्टॉपेज मिलने पर अपने लाडले सांसद ज्ञानेश्वर पाटील का धन्यवाद दिया है
सांसद पाटील के कार्यकाल में इन ट्रेनो का हुआ स्टॉपेज
– सांसद पाटील के कार्यकाल में बुरहानपुर,नेपानगर और खंडवा स्टेशन पर 15 वी ट्रेन का मिला ठहराव
– गोवा जाने के लिए अब बुरहानपुर से सीधी कनेक्टिविटी, रेलवे संघर्ष समिति ने भी सांसद का माना आभार
सांसद के प्रयास से बुरहानपुर स्टेशन पर इन ट्रेनों के मिले स्टॉपेज।
➖ लोकमान्य तिलक बनारस एक्सप्रेस
➖अहमदाबाद प्रयागराज एक्सप्रेस
➖ जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस
➖ अहमदाबाद सहरसा एक्सप्रेस
➖ जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस
➖ पूणे जबलपुर एक्सप्रेस
➖ गोवा एक्सप्रेस अब
जल्द जारी होगा शेड्यूल
सांसद ने अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया अपने नाम
डीआरयूसीसी सदस्य पंकज नाटानी ने बताया कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटील सतत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, चेयरमैन रेलवे बोर्ड सहित अधिकारियों से संपर्क व पत्राचार करते हुए संसदीय क्षेत्र के बुरहानपुर,नेपानगर और खंडवा में रेलवे को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा ट्रेनों के स्टॉपेज
के लिए सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। खंडवा लोकसभा के राजनीतिक इतिहास में वे ऐसे पहले सांसद बन गए हैं जिन्होंने अब तक 15 ट्रेनों का स्टॉपेज दिलाकर अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
प्रतिदिन गोवा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12779/12780 के स्टॉपेज से बुरहानपुर से अप में सातारा,पुणा, गोवा जाने तथा डाउन में भोपाल, ह निजामुद्दीन जाने में यात्रियों को सुविधा होंगी। ट्रेन के स्टॉपेज की मंजूरी मिल गई है जल्द ही इसकी तारीख और समय का शेड्यूल भी जारी हो जायेगा। इस ट्रेन के ठहराव को लेकर लगातार मांग उठ रही थी।
uttarakhandnewsउत्तराखंड में ऑनलाइन होगी राशन कार्ड बनाने की आवेदन प्रक्रिया



