Fssi newsबुरहानपुर/-कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश डाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी तरह की कमी पाई जाती है तो उन्हें धारा 32 का नोटिस एवं नमूने लेने की कार्रवाई होगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि, भरका देवी आईसक्रिम से रबड़ी व लस्सी, गोपाल शिवा धलकोट से दूध, राजू पिता प्रभु झांझर से दूध, अरविंद पिता देव झांझर से दूध, परिहार किराना झिरी से आटा, बसंत होटल धूलकोट से नमकीन, कृष्ण मिल्क सेंटर धूलकोट से लस्सी, गुप्ता कोल्डड्रिंक एंड होटल धूलकोट से जलेबी, नमकीन और लस्सी का नमूना लिया जाकर लोक विश्लेषक भोपाल जांच हेतु भेजे गये।
लोकसभा आम निर्वाचन-2024
लोकसभा आम निर्वाचन-मतदाता जागरूकता अभियान
स्लोगन, भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
बुरहनपुर/- स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विवेकानंद महाविद्यालय शाहपुर, वीर रेंगु कोरकू शासकीय महाविद्यालय खकनार, छत्रपति शिवाजी शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर, शासकीय महाविद्यालय नेपानगर, शासकीय आईटीआई कॉलेज नेपानगर इत्यादि महाविद्यालयों में स्लोगन, मतदाता जागरूकता संदेश लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता आयेजित रही। वहीं मतदान की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने ‘‘आपका मतदान ही है, लोकतंत्र की जान‘‘ स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। लेख है कि, लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार निर्धारित स्वीप कैलेण्डर अनुसार विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
कलेक्टर ने दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बुरहानपुर/- कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने आज जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फिजियोथेरेपिस्ट कक्ष, संसाधन कक्ष एवं कार्यालय का अवलोकन कर आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति के संबंध में दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर ने भवन में संचालित महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना कार्यालय शहरी क्रमांक 1, 2 एवं ग्रामीण का भी निरीक्षण किया एवं भवन की नियमित साफ-सफाई करवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने नवीन संचालित होने वाले आधार सेंटर पर आवश्यक निर्देश और जानकारी अंदर एवं बाहर आम जनता के लिए चस्पा करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ निशु जांगड़े, ऑडियोलॉजिस्ट श्री राजेन्द्र येवले, साइक्लोजिस्ट श्री संदीप पवार सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी कर रहे है, मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
बुरहानपुर/18 मार्च, 2024/-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुये जिले में नियुक्त सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों द्वारा विधानसभावार आवंटित अपने-अपने मतदान केन्द्रों का सतत् रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शहरी क्षेत्रान्तर्गत न्यामतपुरा स्थित मतदान केन्द्र सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने केन्द्र पर साफ-सफाई, पेयजल, छाया, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, रैम्प, प्रवेश एवं निकासी द्वार सहित अन्य व्यवस्थाओं का मौका मुकायना किया। अधिकारीगण मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर फार्म-वीएम 2 एवं वीएम-3 में रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे
लोकसभा आम निर्वाचन-2024
जानकारी आदान-प्रदान हेतु निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित, दूरभाष नंबर 07325-242025
बुरहानपुर/18 मार्च, 2024/- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन-2024 का सुचारू संचालन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में आयोग एवं अन्य अधिकारियों तथा आम जनता से प्राप्त होने वाले दूरभाष पर जानकारी का आदान-प्रदान की जाने हेतु दूरभाष क्र-07325-242025 पर निर्वाचन कंट्रोल रूम बनाया जाकर उसमें आगामी आदेश तक कर्मचारियों की डयूटी लगाई गयी है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि, संबंधित कर्मचारी अपने-अपने निर्धारित दिवस अनुसार तथा निर्धारित समय पर अनिवार्यतः कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। आयोग एवं अन्य स्त्रोत से प्राप्त होने वाली महत्वपूर्ण सूचनाओं से उप जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करायेंगे।