Export Of Burhanpur Bananas: बुरहानपुर (शारिक अख्तर दुररानी ) बुरहानपुर में उत्पादित होने वाला केला अपनी मिठास और अधिक दिन तक खराब नहीं होने की खासियत के चलते तेजी से विदेशी बाजार में पसंद किया जाने लगा है खासतौर से खाडी देश जैसे ईरान, इराक, दुबई, बहरीन और तुर्की में अब बुरहानपुर के केले की काफी मांग बढ गई है जिले के केला उत्पादक किसानों को केले की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मांग बढने से उनकी आय में भी वृध्दी हो रही है इससे जिले का केला उत्पादक किसान आर्थिक रूप से काफी समृध्द हो रहा है
यह भी जरूर पढे – बुरहानपुर जिले का सबसे सस्ता ड्राई फ्रुट्स बाजार
बुरहानपुर में उत्पादित होने वाले केले की विशेषता के चलते अरब व खाडी के देशों में बुरहानपुर के केले की मांग बढने से मप्र की भी विदेशों में पहचान बन रही है वर्तमान में जिले के 19 हजार से अधिक किसान 23 हजार 650 एकड में केले की खेती कर रहे है बुरहानपुर जिले में सालाना औसतन 16.54 मीट्रीक टन केला उत्पादन हो रहा है इसे केंद्र की एक जिला एक उत्पाद योजना में शामिल किया गया है इससे बुरहानपुर में उत्पादित केले के निर्यात के अवसर बढे है जिले में मुख्य रूप से जी 9, बरसाई, हर्षाली, श्रीमंथी किस्मे उगाई जा रही है इसके अलावा यहां बनने वाले केले के चिप्स की भी दिन ब दिन मांग बढती जा रही है बुरहानपुर से केले के चिप्स की सप्लाई देश के कई राज्यों में की जा रही है वर्तमान में जिले में सरकारी मदद से 30 अधिक केला चिप्स बनाने की ईकाईया स्थापित हो चुकी है कुछ ईकाइयों में केले का पावडर भी तैयार किया जा रहा है यही वजह है गत दिनों राष्ट्रीय स्तर पर एक जिला एक उत्पाद पुरस्कारों में बुरहानपुर को स्पेशल मेंशन श्रेणी का पुरस्कार दिया गया