Eid E Milaad : बुरहानपुर ।बुरहानपुर में मुस्लिम धर्मवलंबियों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी पारस्परिक उल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर नगर में एक भव्य जूलूस निकाला गया जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ गुजरा जूलूस में मुस्लिम उलेमाओं के साथ बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भी अलग तरह की पोषाख में पैदल चलते नजर आए जूलूस में देश की आन बान शान तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहा जूलूस शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे जूलूस के साथ पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पूरे समय मौजूद रहे
सुबह निकला जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8 बजे बहारे अशरफिया मदरसे के पास से यह जुलूस शुरू हुआ जिसकी अगवानी मुस्लिम उलेमाओ ने की इस जुलूस में हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए जिसमें युवा बच्चे और बुजुर्ग शामिल रहे शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ यह जुलूस हिंदूस्तानी मस्जिद में समाप्त हुआ जहां पर मुस्लिम उलेमाओ ने तकरीर के माध्यम से पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के आदर्श जीवन पर प्रकाश डाला और सभी उपस्थितों को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के आदर्श जीवन और उनके व्दारा बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की क्योंकि उनका जीवन आज हमारे लिए सभी इंसानों के लिए आदर्श और प्रासंगिक है
शाम को हजरत शाह दरगाह का होगा उर्स
आजाद नगर स्थित प्रसिध्द सूफी हजरत शाह दरगाह का आज सालाना उर्स है इस उर्स में शामिल होने होने के लिए देश के कोने कोने से जायरिन यहां पहुंचते है अधिक संख्या होने के चलते दरगाह के पास स्थित उतावली नदी में शाम को मगरीब की सामूहिक नमाज अदा करने की परंपरा है जिला प्रशासन ने नमाज के लिए कई दिनों से इंतजाम किए है दोपहर से ही लोगो के दरगाह पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है शाम को नमाज के समय भी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन व्दारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे